PM मोदी के घर के बाहर भी गड्ढे! DK शिवकुमार का दावा कितना सच? News18 की पड़ताल

3 weeks ago

Last Updated:September 23, 2025, 22:57 IST

Potholes Politics: डीके शिवकुमार ने 7 लोक कल्याण मार्ग के पास गड्ढों का दावा किया था. लेकिन News18 की जांच में दिल्ली की सड़कें गड्ढामुक्त निकलीं.

PM मोदी के घर के बाहर भी गड्ढे! DK शिवकुमार का दावा कितना सच? News18 की पड़तालडीके शिवकुमार ने दावा किया था कि पीएम मोदी के दिल्ली आवास के पास भी गड्ढे हैं. (File Photos)

नई दिल्ली: कर्नाटक में गड्ढों की सियासत अब दिल्ली पहुंच गई है. बेंगलुरु की सड़कों पर गड्ढों को लेकर तीखी आलोचना झेल रहे उपमुख्यमंत्री और टाउन प्लानिंग मंत्री डीके शिवकुमार ने नया दांव खेला. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग (7 LKM) के पास भी गड्ढे हैं. उन्होंने बेंगलुरु के पत्रकारों से कहा कि आप दिल्ली जाकर इस दावे की जांच कर सकते हैं.

News18 की फैक्ट-चेक टीम ने इस चुनौती को स्वीकार किया और मौके पर जांच की. यात्रा की शुरुआत कर्नाटक भवन (कौटिल्य मार्ग) से हुई. यहां एक छोटे से उखड़े पैच जरूर मिले, जो चल रहे काम का हिस्सा थे, लेकिन उसे गड्ढा नहीं कहा जा सकता. जैसे-जैसे कार 7 LKM की ओर बढ़ी, तस्वीर बिल्कुल उलट नजर आई.

लोक कल्याण मार्ग की सड़कें बेहद स्मूद और साफ-सुथरी थीं. प्रधानमंत्री निवास के बाहर तो सुरक्षा इंतजाम इतने कड़े हैं कि सड़कें हमेशा दुरुस्त रखी जाती हैं. वहां वैसा कोई गड्ढा नहीं मिला जैसा शिवकुमार ने दावा किया था.

टीम ने आगे सफदरजंग रोड और अकबर रोड (जहां कांग्रेस मुख्यालय है) तक का जायजा लिया. नतीजा वही निकला- सड़कें गड्ढामुक्त, केवल शुरुआती पैच को छोड़कर कहीं कोई समस्या नहीं मिली.

इस रिपोर्ट से साफ है कि शिवकुमार का बयान ज्यादा राजनीतिक था, तथ्यात्मक नहीं. असलियत यह है कि बेंगलुरु की सड़कों पर हजारों गड्ढे रोजाना लोगों की जान ले रहे हैं और ट्रैफिक की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. वहीं दिल्ली के इन खास इलाकों में सड़कें अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में हैं.

राजनीति में अक्सर ‘काउंटर नेरेटिव’ के तौर पर दूसरे शहरों या राज्यों का हवाला दिया जाता है, लेकिन इस मामले में शिवकुमार का तीर निशाने से चूक गया. यह मामला दिखाता है कि गड्ढों की सियासत असल समस्या सुलझाने के बजाय मुद्दा भटकाने का जरिया बन रही है.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 23, 2025, 22:46 IST

homenation

PM मोदी के घर के बाहर भी गड्ढे! DK शिवकुमार का दावा कितना सच? News18 की पड़ताल

Read Full Article at Source