Pakistan Saudi Arabia News: पाकिस्तान के 'बुर्का गैंग' ने सऊदी अरब में मचाई दहशत, हज पर जा रहे लोगों से जबरन वसूल रहीं भीख, लोग परेशान

4 weeks ago

Pakistani Female Beggars in Saudi Arabia: दुनिया भर में कुख्यात पाकिस्तानी भिखारियों के एक से बढ़कर एक किस्से हैं. जिसे वे जिन्नालैंड में पहुंचकर गर्व से सुनाते हैं. आज हम बात करेंगे पाकिस्तान के उस ग्लोबल बुर्कानशीं गैंग की, जिनके बारे में सोचते ही सउदी अरब  के पावरफुल शेखों की टांगें भी कांपने लगती हैं. पाकिस्तानी भिखारियों की इस महिला बटालियन ने सउदी अरब में ऐसा आतंक मचाया है कि सउदी के लोगों को सपने में भी इनका खौफ सताने लगा है. अब सउदी अरब पाकिस्तान से आई राष्ट्रीय आपदा से निपटने के लिए सबसे कड़ा कदम उठाने जा रहा है.  

पाकिस्तान के बुर्का गैंग ने मचाई खलबली

पाकिस्तान के बुर्का गैंग ने पूरे सउदी अरब ने खलबली मचा दी है. पाकिस्तान से जहाज़ों में भर भर कर आईं बुर्कानशीं महिलाएं हाथ फैलाकर शेखों के देश में वैसे ही लोगों पर टूट पड़ती हैं जैसे छत्ते पर पत्थर मारने के बाद मधुमक्खियां अटैक करती हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि मधुमक्खियां डंक मारती हैं और पाकिस्तानी औरतें भीख मांगती हैं. अब इस बुर्का गैंग से सउदी अरब तंग आ चुका है और पाकिस्तान से लगातार भेजी जा रही है इन मुसीबतों को एक्सपोज़ किया जा रहा है. 

सउदी अरब कई बार पाकिस्तान को चेतावनी दे चुका है कि भिखारी मत भेजो लेकिन उमरा के नाम पर गिड़गिड़ा गिड़गिड़ा कर वीज़ा लेने वाला पाकिस्तान सुधर नहीं रहा. प्लेन भर भर कर भिखारी पहुंच रहे हैं और भीख मांगने के साथ हर तरह के अपराध में शामिल हैं. ऐसे में सउदी इनके इलाज में लगा है. 

इंडोनेशिया की महिला से छीने पैसे

पाकिस्तानी महिलाओं का गैंग मक्का में आने वाली महिलाओं पर टूट पड़ता है. मदीना में इंडोनेशिया से आई महिला से भीख मांगने के लिए पाकिस्तानी महिलाएं टूट पड़ीं. पहले हाथ फैलाया फिर छीना झपटी पर ही उतर आईं. इसके बाद चारों तरफ से इसे पाकिस्तानी औरतों ने घेर लिया. शिकार को देखकर वहां पर मौजूद दूसरी पाकिस्तानी महिलाएं भी पहुंच गईं और इस महिला से छीना झपटी तेज हो गई. पाकिस्तानी महिलाओं ने इस विदेशी महिला की टोपी तक गिरा दी. विदेशी महिला की बेबसी पर ये पाकिस्तानी भिखारियों के ग्रुप की औरतें हंस रही थी. इस औरत से पाई पाई लेने के बाद ही पाकिस्तान के बुर्का गैंग ने इसे बख्शा.  

पाकिस्तानी खुद सउदी में नाम रोशन कर रहीं अपने देश की औरतों का ये वीडियो देखकर बौखला गए हैं. सउदी अरब के हर शहर में..हर गली में..हर मोहल्ले में ऐसी ही घटनाएं हो रही हैं. जो पाकिस्तानी ऐसे वीडियो शेयर करते हैं दूसरे पाकिस्तानी उनके दुश्मन बन जाते हैं. सउदी के हर शहर में पाकिस्तानी भिखारियों का आतंक हैं. इसलिए अब अरबों के बीच ऐसे वीडियो आम हो गए हैं. 

सऊदी लोगों का जीना किया हराम

अरबों ने मान लिया है पाकिस्तानी है तो भिखारी ही होगा. हालात ये है कि सउदी अरब के बाज़ारों में पाकिस्तान से आई औरतों ने मांग मांग कर लोगों का जीना हराम कर दिया है. पाकिस्तान में चर्चा चल रही है आखिरकार क्यों इतनी बदनामी और फज़ीहत के बावजूद ये पाकिस्तानी औरतें सउदी पहुंच रही हैं.

पाकिस्तान की ये औरतें अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी हैं. इनको ये भी मालूम है सउदी में कितनी भी जिल्लत हो जाए..पाकिस्तान में तो ये सेठानियों की तरह रहेंगी. वैसे सिर्फ औरतें नहीं पाकिस्तानी पुरुष भिखारी भी बेशर्म हो चुके हैं. सउदी में ज्यादातर पाकिस्तानी भीख मांगने या फिर अपराध के काम में ही लगे हैं. लेकिन चंद पाकिस्तानी जो वहां मेहनत मजदूरी करते हैं वो इस जिल्लत से काफी परेशान हैं और अब अपने मुल्क के भिखारियों के दुश्मन बन गए हैं.  

पाकिस्तानी ही करवा रहे गिरफ्तार

अब पाकिस्तानियों ने अपने ही लोगों को एक्सपोज़ करना शुरू कर दिया है..जहां भी पाकिस्तानी भिखारी दिख रहा है..उसकी वीडियो रिकॉर्ड करके खुद पुलिस के पास लेकर जा रहे हैं...कि ये बंदा पाकिस्तानी है हमारे देश का है...और भीख मांग रहा है. सउदी अरब से लेकर पाकिस्तान तक की सोशल मीडिया में भिखारियों पर रेड के वीडियोज़ की बाढ़ आ गई है. 

सउदी कभी पाकिस्तानियों पर बैन लगा रहा है..कभी अपनी सरज़मीं पर उतरने के बाद पाकिस्तानियों से कुरान की कसम खिलवा रहा है. कसम खाओ भीख नहीं मांगोगे. पाकिस्तान सऊदी अरब में इस तरह बदनाम हो चुका है...कि सऊदी अरब की सरकार ने पाकिस्तान के लिए ये जरूरी दे दिया है कि पाकिस्तान से जब भी कोई शख्स उमराह करने के लिए पाकिस्तान जाएगा तो वो शपथ उठाएगा..एफिडेविट देगा.

सुनियोजित तरीके से चलता रैकेट

इधर पाकिस्तानी ताज्जुब मान रहे हैं कि आखिरकार खुद को गरीब और लाचार बताकर भीख मांगने वाले ये लोग कैसे सउदी अरब जैसी कंट्री तक जाने और रहने का पैसा लाते हैं. 

एक पाकिस्तानी एक्सपर्ट के मुताबिक, ये पूरा बिजनेस है..पूरा ग्रुप है..पूरे एजेंट हैं..वहां पर इनके वीज़े लगते हैं..इनको वहां ले जाया जाता है..इनके लिए वहां पर सड़कों पर रोडों पर इनके लिए कोई ना कोई जगह बेची जाती है...ये वहां पर बैठकर भीख मांगते हैं...और महीने के लाखों रुपये कमाते हैं. इसके बाद जब ये भिखारी सउदी से लौटते हैं तो उनके नक्शे बदल चुके होते हैं. लाहौर से उमरा करने सउदी गया मामूली आदमी लखपति करोड़पति बन कर लौटता है.  

यही वजह है लाख खतरों के बावजूद पाकिस्तानी सउदी में जाकर भीख मांगना नहीं छोड़ रहे. वहीं सउदी अरब जो प्लेन भर भर कर पाकिस्तानी भिखारियों को वापस भेज रहा है. उसके पास पाकिस्तानियों का वीज़ा बैन करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा.

Read Full Article at Source