NEET काउंसलिंग से पहले बड़ा झटका, इस मेडिकल कॉलेज की सीटें 2025 से 'जीरो'

1 month ago

Last Updated:July 24, 2025, 08:59 IST

NEET काउंसलिंग से पहले जामिया हमदर्द ने वर्ष 2025-26 सेशन के लिए HIMSR की सभी 150 MBBS और 49 PG मेडिकल सीटें रद्द कर दीं, जिससे दिल्ली के मेडिकल उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है.

NEET काउंसलिंग से पहले बड़ा झटका, इस मेडिकल कॉलेज की सीटें 2025 से 'जीरो'NEET Counselling से पहले Jamia Hamdard की MBBS की सीटें जीरो हो गई है.

MBBS Seats: दिल्ली के मेडिकल उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है. जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय ने 2025-26 सेशन के लिए अपने मेडिकल कॉलेज हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (HIMSR) की सभी 150 MBBS और 49 पोस्टग्रेजुएट (PG) सीटें वापस ले ली हैं. यह फैसला NEET काउंसलिंग शुरू होने से ठीक पहले आया है.

भारी वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप

विश्वविद्यालय ने यह कदम HIMSR में कथित वित्तीय अनियमितताओं, नियमों की अनदेखी और प्रशासनिक समस्याओं के चलते उठाया है. टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की संभावित सीट लिस्ट में HIMSR की सीटें “शून्य” दिखाई गई हैं.

“निजी हस्तक्षेप” से बिगड़ा नियंत्रण: विश्वविद्यालय

6 जून को NMC को भेजे गए पत्र में विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार ने कहा कि HIMSR के प्रशासनिक कार्यों और प्रवेश प्रक्रिया पर उनका नियंत्रण नहीं रह गया है, क्योंकि कुछ बाहरी लोग अनधिकृत हस्तक्षेप कर रहे हैं. इसी कारण विश्वविद्यालय ने 2025-26 के लिए अपनी मंजूरी वापस लेने की बात कही.

कुलपति ने लगाए UGC मानकों के उल्लंघन के आरोप

कुलपति प्रो. मोहम्मद अफशर आलम ने HIMSR मैनेजमेंट पर UGC के नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम UGC के सभी दिशानिर्देशों को मानने के लिए प्रतिबद्ध हैं. लेकिन जब तक मामला अदालत में है, तब तक हम नए छात्रों का पंजीकरण नहीं कर सकते.

813 करोड़ रुपये के फंड में अनियमितता

CAG की एक ऑडिट रिपोर्ट ने HIMSR और HAH सेंटेनरी अस्पताल के लिए आवंटित 813 करोड़ रुपये को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि यह फंड यूजीसी के नियमों को तोड़ते हुए हमदर्द एजुकेशन सोसाइटी को ट्रांसफर कर दिया गया, जिसे “छात्रों और शिक्षकों के लिए हानिकारक संसाधनों का दुरुपयोग” कहा गया.

कोर्ट में मामला, सीटें मैट्रिक्स से बाहर

जामिया हमदर्द ने तीसरे पक्ष द्वारा वेबसाइट और प्रवेश प्रमाणपत्रों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. अदालत ने स्वास्थ्य मंत्रालय की उस टिप्पणी को दर्ज किया जिसमें कहा गया कि मौजूदा कानूनी विवादों के चलते HIMSR को सीट मैट्रिक्स से बाहर रखा गया है.

डोमिसाइल कोटा उल्लंघन का आरोप

एक व्हिसलब्लोअर शिकायत में HIMSR पर यह आरोप लगाया गया कि वह दिल्ली के छात्रों के लिए निर्धारित 85% सीट आरक्षण के नियम का पालन नहीं कर रहा है और इन सीटों पर अखिल भारतीय और NRI कोटे के तहत नामांकन कर रहा है.

नियामक देरी पर उठे सवाल

हालांकि विश्वविद्यालय ने जून की शुरुआत में ही मेडिकल सीटें वापस लेने की सूचना दी थी, लेकिन NMC ने स्पष्टीकरण मांगने में काफी समय लगाया और डोमिसाइल कोटे की शिकायत को दिल्ली मेडिकल काउंसिल को भेज दिया. विशेषज्ञों का कहना है कि नियामकों की सुस्ती ने सैकड़ों छात्रों का भविष्य संकट में डाल दिया है.

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

NEET काउंसलिंग से पहले बड़ा झटका, इस मेडिकल कॉलेज की सीटें 2025 से 'जीरो'

Read Full Article at Source