Last Updated:January 16, 2026, 12:39 IST
NEET UG 2026: नीट यूजी परीक्षा मई के पहले हफ्ते में होगी. इन दिनों लाखों स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा और नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. अगर आप पहली बार नीट यूजी परीक्षा दे रहे हैं तो जानिए सही स्ट्रैटेजी बनाने के टिप्स.
NEET UG 2026 Strategy: नीट यूजी परीक्षा पहले प्रयास में पास करने के लिए सही स्ट्रैटेजी जरूरी हैनई दिल्ली (NEET UG 2026). नीट यूजी 2026 परीक्षा में ज्यादा समय नहीं बचा है. पिछले कुछ सालों का रुझान देखें तो नीट यूजी परीक्षा मई के पहले रविवार को होगी. नीट यूजी परीक्षा पहले अटेंप्ट में क्रैक करने के लिए सही स्ट्रैटेजी बनाना जरूरी है. लाखों उम्मीदवारों के बीच अपनी जगह बनाने के लिए केवल कठिन मेहनत काफी नहीं है. इसके लिए स्मार्ट वर्क और मानसिक दृढ़ता भी जरूरी है. ज्यादातर नीट यूजी टॉपर अपनी सफलता का श्रेय सटीक टाइमटेबल और एनसीईआरटी (NCERT) को देते हैं.
नीट यूजी 2026 परीक्षा की तैयारी करते समय आपको न केवल सिलेबस पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए, बल्कि टाइम मैनेजमेंट और निगेटिव मार्किंग से बचने की कला भी सीखनी चाहिए. नीट यूजी के पहले प्रयास में सफलता का सबसे बड़ा मंत्र है ‘निरंतरता’. अगर आप आज से ही अनुशासित दिनचर्या का पालन करते हैं और अपनी गलतियों से सीखते हैं तो सफेद कोट पहनने का आपका सपना जरूर पूरा हो सकता है. जानिए पहले प्रयास में नीट यूजी परीक्षा कैसे क्रैक करें.
NEET UG 2026: पहले अटेंप्ट में सफल होने का मास्टर प्लान
नीट यूजी दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. हर साल 15 लाख से ज्यादा युवा नीट यूजी परीक्षा देते हैं. इसमें सफलता का दर कम है, लेकिन 0 नहीं. कई नीट यूजी टॉपर्स ने इस परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है. जानिए नीट यूजी 2026 में 720 में से पूरे 720 अंक हासिल करने का मास्टर प्लान-
NCERT को बना लें ‘धर्मग्रंथ’
नीट परीक्षा का लगभग 90% हिस्सा सीधे तौर पर एनसीईआरटी की किताबों से प्रेरित होता है.
बायोलॉजी: इसके लिए एनसीईआरटी की हर लाइन, डायग्राम और टेबल याद कर लें. केमिस्ट्री: इनऑर्गेनिक और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के लिए एनसीईआरटी रामबाण है. फिजिक्स: कॉन्सेप्ट समझने के बाद NCERT की बैक एक्सरसाइज और उदाहरण जरूर हल करें.विषयों के हिसाब से बनाएं स्ट्रैटेजी
नीट यूजी 2026 में टॉप करने के लिए विषयों के हिसाब से स्ट्रैटेजी बनाना जरूरी है:
फिजिक्स: कई स्टूडेंट्स को यह विषय कठिन लगता है. इसमें टॉप स्कोर हासिल करने के लिए फॉर्मूला शीट बनाएं और हर दिन कम से कम 50-60 न्यूमेरिकल हल करने की आदत डालें. केमिस्ट्री: रिएक्शन मैकेनिज्म और केमिकल बॉन्डिंग जैसे अध्यायों पर अपनी पकड़ मजबूत करें. फिजिकल केमिस्ट्री के लिए कैलकुलेशन की स्पीड बढ़ाएं. बायोलॉजी: यह सबसे ज्यादा स्कोरिंग विषय है. इसे दो भागों (बॉटनी और जूलॉजी) में बांटकर पढ़ें और फ्लोचार्ट्स के जरिए याद रखें.नीट यूजी मॉक टेस्ट और टाइम मैनेजमेंट टिप्स
नीट यूजी परीक्षा के दौरान 200 मिनट में 180 प्रश्न हल करना बड़ी चुनौती है. इसके लिए नीचे लिखे टिप्स काम आ सकते हैं:
हर रविवार को फुल-लेंथ NEET UG Mock Test दें. टेस्ट का विश्लेषण करें और देखें कि किस टॉपिक में आप बार-बार गलती कर रहे हैं. ओएमआर (OMR) शीट भरने का अभ्यास घर पर ही करें. इससे मुख्य परीक्षा में समय की बर्बादी से बच जाएंगे.नीट यूजी की तैयारी में न करें ये 5 गलतियां
नीट यूजी परीक्षा पहले प्रयास में क्रैक करने के लिए नीचे बताई जा रही 5 गलतियों से बचना जरूरी है:
मल्टीपल बुक्स: बहुत सारी रेफरेंस बुक्स पढ़ने के चक्कर में बुनियादी तैयारी न छोड़ें. बैकलॉग जमा करना: आज का काम कल पर न टालें. बैकलॉग सफलता का सबसे बड़ा दुश्मन है. रिवीजन की कमी: नया पढ़ने के उत्साह में पुराने अध्याय न भूल जाएं. हर हफ्ते रिवीजन के लिए समय निकालें. नींद और स्वास्थ्य से समझौता: 6-7 घंटे की नींद अनिवार्य है. थका हुआ दिमाग प्रभावी ढंग से काम नहीं कर पाता है. नेगेटिव मार्किंग: नीट यूजी में तुक्का लगाने की भूल न करें. जिस सवाल पर संशय हो, उसे छोड़ देना ही बेहतर है.About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
January 16, 2026, 12:39 IST

1 hour ago
