Last Updated:January 16, 2026, 13:19 IST
BMC, Pune Chunav Result LIVE: बीएमसी चुनाव के रुझान सामने आने लगे हैं. भाजपा और उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी में कांटे की टक्कर चल रही है. बीएमसी पर उद्धव ठाकरे की पार्टी का सालों से राज रहा है, हालांकि इस बा...और पढ़ें

BMC Election Result Live: सुबह 10 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. (फाइल फोटो/PTI)
BMC, Pune Chunav Result LIVE: महाराष्ट्र में शुक्रवार को नगर निकाय चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने अहम बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों में शुरुआती बढ़त बना ली है. नतीजों पर करीब से नजर रखी जा रही है, क्योंकि लगभग नौ साल के लंबे गैप के बाद 29 नगर निकायों के लिए चुनाव हुए हैं. शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि मुंबई की बीएमसी में भाजपा गठबंधन कुल मिलाकर 79 वार्डों में आगे है. इनमें से भारतीय जनता पार्टी 52 वार्डों में आगे चल रही है. एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. दूसरी तरफ, उद्धव ठाकरे की शिवसेना 44 वार्ड में आगे है. राज ठाकरे की एमएनएस रुझानों में भी दहाई अंक पार नहीं कर पा रही है.
बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार 15 जनवरी 2026 को मुंबई सहित 29 नगर निगमों में हुए निकाय चुनावों में औसतन 46 से 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर झड़पें, फर्जी मतदान के आरोप, नकदी बांटने की शिकायतें और ईवीएम में तकनीकी दिक्कतें सामने आईं. सबसे बड़ा विवाद मतदाताओं की उंगली पर लगाई जाने वाली ‘अमिट स्याही’ को लेकर खड़ा हुआ, जिसके आसानी से मिटने के दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इस पर राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने जांच के आदेश दिए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया कि 29 निकायों में कुल मतदान प्रतिशत 46 से 50 के बीच रहा है. अंतिम आंकड़े बाद में जारी किए जाएंगे. मतगणना शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी.
मुंबई में दोपहर 3.30 बजे तक 41.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उपनगर भांडुप के वार्ड नंबर 114 में सबसे अधिक 53.34 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दक्षिण मुंबई के कोलाबा के वार्ड नंबर 227 में सबसे कम 15.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वर्ष 2017 के चुनावों में मुंबई में 55.53 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार चुनावों का केंद्र बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) रहा, जिसका सालाना बजट 74,400 करोड़ रुपये से अधिक है. चार साल की देरी के बाद हो रहे इन चुनावों में 227 सीटों के लिए करीब 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुंबई में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए 25,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. कुल मिलाकर 29 निकायों की 893 वार्डों की 2,869 सीटों के लिए मतदान हुआ, जिसमें 3.48 करोड़ मतदाता 15,931 उम्मीदवारों की किस्मत तय कर रहे हैं.
स्याही को लेकर बवाल
चुनाव के दौरान सबसे बड़ा विवाद उस स्याही को लेकर हुआ, जो वोट डालने के बाद मतदाताओं की उंगली पर लगाई जाती है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आए, जिनमें लोग एसीटोन या हैंड सैनिटाइजर से स्याही मिटाते नजर आए. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि इससे फर्जी मतदान की आशंका बढ़ जाती है. राज्य निर्वाचन आयोग ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह पूरे मामले की जांच करेगा. आयोग ने यह भी घोषणा की कि 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों में अब पारंपरिक स्याही का इस्तेमाल किया जाएगा, जो विधानसभा और लोकसभा चुनावों में प्रयोग होती है और जिसे मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लिमिटेड बनाती है. एसईसी प्रमुख वाघमारे ने कहा कि जांच में स्याही की गुणवत्ता के साथ-साथ वायरल वीडियो की भी पड़ताल होगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि स्याही सही तरीके से लगाई गई थी या किसी ने जानबूझकर गड़बड़ी की.
उद्धव ठाकरे हमलावर
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनाव प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ करार दिया और राज्य निर्वाचन आयुक्त को निलंबित करने की मांग की. उन्होंने आयोग और सरकार के बीच मिलीभगत का भी आरोप लगाया. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने भी आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि नई पेन के इस्तेमाल से स्याही के निशान मिट रहे हैं, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बेवजह हर मुद्दे पर हंगामा खड़ा करना सही नहीं है.
बॉलीवुड हस्तियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
चुनावों में कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अक्षय कुमार, आमिर खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, विक्की कौशल, जान्हवी कपूर, श्रद्धा कपूर, कार्तिक आर्यन, परेश रावल और सलिम खान सहित कई कलाकारों ने मतदान किया और लोगों से लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. अक्षय कुमार ने कहा कि नागरिकों को बाद में शिकायत करने के बजाय आज सही उम्मीदवार को चुनने के लिए वोट देना चाहिए. आमिर खान और रणबीर कपूर ने मतदान केंद्रों पर अच्छी व्यवस्थाओं की सराहना की. क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान हर नागरिक का कर्तव्य है.
हिंसा और गड़बड़ी
कुछ जगहों पर हिंसा और तकनीकी गड़बड़ियों की भी खबरें आईं. पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलीं, हालांकि अधिकारियों ने समय पर मशीनें बदलने का दावा किया. धुले में दो गुटों के बीच झड़प हुई और एक शिवसेना नेता के घर पर भी हमला किया गया. इस बीच, ठाणे में 98 वर्षीय पूर्व शिक्षिका लीला श्रोत्री ने मतदान कर लोगों को प्रेरित किया और यह संदेश दिया कि लोकतंत्र में भागीदारी की कोई उम्र नहीं होती. महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में मध्यम मतदान, स्याही विवाद और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरी हुई. अब सभी की निगाहें शुक्रवार को होने वाली मतगणना और नतीजों पर टिकी हैं.
January 16, 202613:01 IST
BMC Chunav Result LIVE: मुंबई में फडणवीस-शिंदे का बोलबाला, सालों बाद ठाकरे फैमिली आउट
मुंबई चुनाव परिणाम लाइव: बीएमसी चुनावों में भाजपा और एकनाथ शिंदे की जोड़ी ने रंग ला दिया है. अभी तक रुझानों के अनुसार, भाजपा 82 तो शिंदे की शिवसेना 29 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना 55 पर ही सिमटती दिख रही है. इस तरह बीएमसी में पहली बार भाजपा का मेयर बन सकता है जो अपने आप में ऐतिहासिक होने वाला है. इसके साथ ही मुंबई में बाला साहेब ठाकरे की विरासत अब अस्ताचल में चला गया है.
January 16, 202612:47 IST
Pune Chunav Result LIVE: बीएमसी के बाद पुणे में भी बन सकती है भाजपा 'सरकार'
पुणे नगर निगम चुनाव रिजल्ट लाइव: बीएमसी में भाजपा की अगुआई वाला गठबंधन रुझानों में लगातार लीड कर रहा है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना भाजपा के बाद दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. हालांकि, उद्धव के साथ जुड़े अन्य दलों की स्थिति कुछ ज्यादा ठीक नहीं है. राज ठाकरे अभी तक जलवा बिखेरने में नाकामयाब रहे हैं. उधर, पुणे नगर निगम में भाजपा ने सभी विपक्षियों को ध्वस्त कर दिया है. बीजेपी 90 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि एनसीपी 20 पर बढ़त बनाए हुए है.
January 16, 202612:41 IST
Pune Chunav Result LIVE: पुणे में पवार फैमिली एक, फिर भी भाजपा आगे
पुणे चुनाव परिणाम लाइव: मुंबई के अलावा पुणे एक और बड़ा चुनावी मैदान है जो ध्यान खींच रहा है. शहर में एक असामान्य राजनीतिक गठबंधन देखने को मिला, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दो विरोधी गुट, जिनका नेतृत्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके चाचा, राज्यसभा सांसद शरद पवार कर रहे हैं, नगर निगम चुनावों के लिए एक साथ आए. हालांकि इसके बावजूद रुझानों में भाजपा आगे चल रही है. पुणे के नतीजों से भविष्य के राज्य और राष्ट्रीय चुनावों से पहले एनसीपी के अंदर बदलती सत्ता की गतिशीलता के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है. अभी भी वोटों की गिनती जारी है, इसलिए राजनीतिक दल सतर्क हैं, क्योंकि शुरुआती रुझान काफी बदल सकते हैं. अंतिम नतीजों से महाराष्ट्र के स्थानीय शासन परिदृश्य को आकार मिलने की उम्मीद है.
January 16, 202612:00 IST
BMC Chunav Result LIVE: बीएमसी में खुला भाजपा का खाता, इस सीट पर मिली जीत
मुंबई बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: बीएमसी में चुनावी लड़ाई दिलचस्प हो चली है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना भाजपा को कड़ा मुकाबला दे रही है. इस बीच, बीजेपी के लिए अच्छी खबर सामने आई है. भाजपा ने चुनौतीपूर्ण वार्ड में से एक मानखुर्द में जीत हासिल की है. इस तरह बीएमसी में भाजपा का खाता खुल गया है.
January 16, 202611:51 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: चार साल की देरी से बीएमसी का चुनाव
मुंबई बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: बीएमसी जिसका सालाना बजट 74,400 करोड़ रुपये से ज़्यादा है, में चार साल की देरी के बाद चुनाव हुए. अकेले मुंबई में 227 सीटों के लिए कुल 1,700 उम्मीदवार मैदान में थे, जो राजनीतिक पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर को दिखाता है. एग्जिट पोल ने पहले ही अनुमान लगाया था कि ठाकरे गुट मराठा और मुस्लिम वोटों को मजबूत कर सकता है, जबकि कांग्रेस से उम्मीद थी कि वह अल्पसंख्यक बहुल इलाकों पर अपनी पकड़ बनाए रखेगी. पूरे महाराष्ट्र में गुरुवार को 29 नगर निकायों के 893 वार्डों में फैली 2,869 सीटों के लिए वोटिंग हुई. राज्य भर में चुनाव लड़ रहे 15,931 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए 3.48 करोड़ वोटर वोट डालने के योग्य थे.
January 16, 202611:25 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: बीएमसी में भाजपा-उद्धव में कांटे की टक्कर, कम हो रहा फासला
मुंबई बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: बीएमसी चुनाव के रुझान सामने आने लगे है. एक समय उद्धव ठाकरे की पार्टी से भाजपा आगे चल रही थी. बीजेपी इन रुझानों में अभी भी शिवसेना-यूबीटी से आगे है, पर फासला कम हो रहा है. बीजपी 52 पर तो उद्धव की शिवसेना 42 वार्डों में आगे चल रही है.
January 16, 202611:20 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: 'पाकिस्तान समर्थित राष्ट्रविरोधी पार्टी', भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार
मुंबई बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: राहुल गांधी की ओर से वोट चोरी का आरोप लगाने के बाद भाजपा ने करारा पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, ‘पाकिस्तान समर्थित राष्ट्रविरोधी पार्टी बीएमसी चुनाव में आसन्न हार को देखते हुए किसी बलि के बकरे की तलाश कर रही है. हर चुनावी मौसम में परिवारवादी लोग जांच से बचने के लिए कोई न कोई आरोप लगाते हैं, जो अदालत और जनमत दोनों में बेबुनियाद साबित होते हैं. बीएमसी चुनाव में सामने करारी हार देख परिवारवादी अपने कार्यकर्ताओं के सवालों से बचने के लिए हार का ठीकरा हमेशा किसी और पर फोड़ते हैं.’
January 16, 202611:02 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: छत्रपति संभाजी नगर में काउंटिंग सेंटर के बाहर बवाल
मुंबई BMC चुनाव परिणाम लाइव: महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में वोटों की काउंटिंग चल रही है. इस बीच, छत्रपति संभाजीपनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है. काउंटिंग सेंटर के बाहर दो गुटों में टकराव हो गया है. बता दें कि काउंटिंग सेंटर पर भारी पुलिस बंदोबस्त है, इसके बावजूद झड़प हुई है.
January 16, 202610:55 IST
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव: वोट चोरी एंटी नेशनल - राहुल गांधी
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव: महाराष्ट्र लोकल बॉडी चुनाव परिणाम के रुझान सामने आने लगे हैं. बीएमसी समेत कई नगर निगम में भाजपा और सहयोगी दल आगे चल रहे हैं. अब राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट जारी कर वोटी चोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वोट चोरी राष्ट्रविरोधी है.
January 16, 202610:49 IST
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव: नागपुर के मुस्लिम बहुल इलाके में भाजपा 4 सीटों पर आगे
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव: नागपुर से बड़ा अपडेट आया है. भाजपा उम्मीदवार मुस्लिम बहुल इलाके के 4 वार्ड में आगे चल रहे हैं. नागपुर में कुल मिलाकर भाजपा 16 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराइ है. यह अभी प्रारंभिक रुझान है.
January 16, 202610:46 IST
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव: पिंपरी-चिंचवाड़ का आया रुझान, पवार फैमिली को कड़ी टक्कर दे रही भाजपा
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव: पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से भी शुरुआती रुझान सामने आए हैं. इसमें पवार फैमिली (अजित और शरद पवार) के लिए बुरी खबर है. पवार परिवार का गढ़ कहे जाने वाले इस निगम में भाजपा 12 तो पवार एंड पवार भी 12 सीटों पर आगे हैं.
January 16, 202610:40 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: ओवैसी की AIMIM उद्धव ठाकरे की पार्टी से निकली आगे
बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: मुंबई पर राज करने वाली उद्धव ठाकरे के लिए हर तरफ से बुरी खबर ही आ रही है. बीएमसी में उद्धव और राज ठाकरे की पार्टियां बीजेपी-शिवसेना (शिंदे) से पीछे चल रही है. अब ताजा रुझानों को देखें तो संभाजीनगर में भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM उद्धव की पार्टी से आगे चल रही है. संभाजीनगर में भाजपा 8, शिंदे 4, एआईएमआईएम 4 और ठाकरे ब्रदर्स महज 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
January 16, 202610:36 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: उद्धव ठाकरे की पार्टी को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस
बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: बीएमसी चुनावों में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे पीछे चल रहे हैं. इस बीच, चुनाव आयोग ने शिवसेना (यूबीटी) की उम्मीदवार और पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को नोटिस जारी कर किरीट सोमैया द्वारा दायर शिकायत पर तुरंत जवाब देने को कहा है. सोमैया ने आरोप लगाया है कि पेडनेकर ने झूठा या भ्रामक हलफनामा दाखिल किया है और उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है.
January 16, 202610:25 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: दो घंटे में तस्वीर हो जाएगी साफ - शाइना एनसी
बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: शिवसेना नेता शाइना एनसी ने महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव पर कहा, ‘एग्जिट पोल के नतीजे सिर्फ़ एक ट्रेलर हैं. दो घंटे के अंदर यह साफ हो जाएगा कि असली तस्वीर अभी सामने आनी बाकी है और महायुति की जीत होगी. हमारे नेता द्वारा किए गए काम के नतीजे दिखेंगे. उद्धव ठाकरे को अपना स्क्रिप्टराइटर बदल देना चाहिए, क्योंकि हर दो घंटे में वह स्याही, चुनाव आयोग और पैसे के गलत इस्तेमाल की बात करते रहते हैं. प्रजातंत्र में हार-जीत जनता तय करती है.’
January 16, 202610:21 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: रुझान आते ही तेजस्वी वाला राग अलापने लगे संजय राउत
बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: रुझान आते ही शिवसेना-यूबीटी के सीनियर लीडर और सांसद संजय राउत बिफर पड़े हैं. उन्होंने आरोप लगया कि मुंबई में हजारों लोगों के नाम गायब रहे और जिन्होंने विधानसभा में वोट दिए उनका. जहां-जहां कांग्रेस शिवसेना को वोट अधिक मिलना था, वहां लोगों के वोट काटे गए. वोटिंग मशीन में शिवसेना का बटन दबाने पर बीजेपी को वोट जा रहा है. संजय राउत ने आगे कहा कि हमने चुनाव आयोग से बात करने की कोशिश की कि चुनाव आयोग सुनने को तैयार नहीं था. हालांकि, राउत ने कहा कि सौ फीसद शिवसेना-यूबटी का मेयर बनेगा. लोगों ने हमें वोट किया है.
January 16, 202610:13 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: बीएमसी के लिए वोटों की गिनती शुरू, रुझानों में फडणवीस-शिंदे की जोड़ी का जलवा
बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: बृहन्नमुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआत में 64 वार्ड के रुझान सामने आए हैं, जिनमें से फडणवीस और शिंदे की जोड़ी 45 पर आगे चल रही है. वहीं, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की जोड़ी पिछड़ गई है. रुझानों में कांग्रेस का बुरा हाल है.
January 16, 202609:29 IST
बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: अजित पवार के गढ़ में पिंपरी-चिंचवाड़ में काउंटिंग की पूरी तैयारी
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव: महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम (पीसीएमसी), पुणे के डी वार्ड क्षेत्रीय कार्यालय स्थित मतगणना केंद्र के बाहर के दृश्य. 29 नगर निगमों में सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी. पिंपरी-चिंचवाड़ के डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने कहा, ‘यहां डी वार्ड में कुछ समय में मतगणना प्रक्रिया शुरू होने वाली है. हमने उचित सुरक्षा इंतजाम किए हैं… एक दंगा नियंत्रण पुलिस प्लाटून, 7-8 अधिकारी और 100 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं…’
#WATCH | Pune | Visuals from outside the counting station at Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation (PCMC) D Ward Regional Office for Maharashtra local body polls. Vote counting will begin at 10 am across 29 municipal corporations.
Pimpri-Chinchwad DCP Vishal Gaikwad says, “The… pic.twitter.com/AqeLpL5jDq
— ANI (@ANI) January 16, 2026
January 16, 202608:55 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: मतगणना की पूरी व्यवस्था, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर
बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: बृहन्मुंबई महानगरपालिका आम चुनाव 2025-26 के लिए 15 जनवरी 2026 हुए मतदान की मतगणना शुक्रवार 16 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित 23 मतगणना केंद्रों पर शुरू होगी. मतगणना की विस्तृत योजना को नगर आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भूषण गगरानी ने मंजूरी दी है. मतगणना प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार और आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करते हुए पूरी की जाएगी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और कानून-व्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र के 227 निर्वाचन वार्डों के लिए कुल 23 रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतगणना शुक्रवार 16 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्र निर्धारित किए गए हैं. इन सभी स्थानों को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और पुलिस विभाग से आवश्यक अनुमतियां प्राप्त हो चुकी हैं.
January 16, 202608:22 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: 'मुंबई में इस बार हिन्दू या मराठी मेयर', भाजपा नेता का बड़ा दावा
बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने दावा किया है कि 25 साल से भले ही BMC पर शिवसेना का कब्जा रहा हो लेकिन इस बार महायुती का मेयर बनेगा. यह चुनाव और मुंबई का मतदान विकास के ऊपर है, विश्वास के मुद्दे पर है, किसी पार्टी या किसी व्यक्ति के खिलाफ या पक्ष में नहीं है. सिर्फ बीजेपी की बात नहीं करेंगे हम तो कहेंगे महायुती का ही महापौर बनेगा क्योंकि बीजेपी महायुती का ही हिस्सा है ना. जब बीजेपी चुनाव के पहले ही महायुती के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है तो अकेले बहुमत मिले या ना मिले महापौर तो महायुती का ही होगा. उन्होंने आगे कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने साफ कह दिया है कि बीएमसी में मेयर हिंदू बनेगा या मराठी बनेगा. इसमें अब कोई सवाल नहीं है.
January 16, 202607:57 IST
Maharashtra BMC Chunav Result LIVE: बीएमसी चुनाव परिणाम आने में क्यों होगी देरी...सामने आई वजह
बीएमसी चुनाव परिणाम लाइव: नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में 2017 की तरह सभी 227 वार्डों की एक साथ मतगणना करने के बजाय इस बार चरणबद्ध तरीके से गिनती होने के कारण शुक्रवार को नतीजों की घोषणा में देरी हो सकती है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि मतों की गिनती महानगर के 23 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शुरू होगी. पिछले चुनावों की तरह इस बार भी सभी वार्डों की गिनती एक साथ शुरू नहीं होगी, बल्कि एक समय में केवल दो वार्डों की गिनती की जाएगी. इसका मतलब है कि सुबह 10 बजे केवल 46 वार्डों की मतगणना शुरू होगी, न कि सभी 227 वार्डों की एक साथ. अधिकारियों के अनुसार, इस बदली हुई प्रक्रिया के कारण शुरुआत में सभी 227 सीटों के रुझान उपलब्ध नहीं होंगे, जैसा पहले होता था. उन्होंने कहा कि सभी सीटों के नतीजे घोषित होने में काफी देर भी हो सकती है. पिछले सप्ताह नगर निगम मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएमसी अधिकारियों ने बताया था कि एक समय में केवल दो वार्डों की मतगणना करने से प्रक्रिया तेज होगी, क्योंकि सभी उपलब्ध मानव संसाधन उन्हीं दो वार्डों पर केंद्रित किए जा सकेंगे.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 16, 2026, 05:43 IST
BMC में बीजेपी शतक के करीब, उद्धव ने बचाई लाज, राज ठाकरे को जनता ने दिखाई जमीन

1 hour ago
