Last Updated:April 15, 2025, 12:49 IST
Airport News: अब दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले वाशिंदों को वैकल्पिक एयरपोर्ट मिल गया है. अब उन्हें फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

हाइलाइट्स
अब हिंडन एयरपोर्ट से मिलेगी पटना और वाराणसी की फ्लाइट.पहली मई से शुरू हो रहा है दोनों शहर के लिए फ्लाइट ऑपरेशनआईजीआई और हिंडन एयरपोर्ट के एयरफेयर में भी है अंतरAirport News: यदि आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और आपको दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर लगने वाली लंबी कतारों से डर लगता है तो आपके लिए अच्छी खबर है. जी हां, अब काशी विश्वनाथ जाना हो या फिर पटना साहिब, दिल्ली-एनसीआर वालों को आईजीआई एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं होगी. अब वे अपने घर से चंद किलोमीटर दूर स्थित इस एयरपोर्ट से इन डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट ले सकते है.
दरअसल, अब गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट का इस्तेमाल दिल्ली-एनसीआर के दूसरे एयरपेार्ट के तौर पर किया जाने लगा है. इस एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस एक के बाद एक नए एयरपोर्ट के लिए अपनी फ्लाइट शुरू कर रही है. इसी साल मार्च में, एयरलाइन ने चेन्नई के लिए फ्लाइट शुरू की थी. इस फ्लाइट के शुरू होने के साथ हिंडन एयरपोर्ट से तमाम मेट्रो शहरों के बीच कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा किया गया था.
कब उड़ेगी कौन सी फ्लाइट
इसी कडी में एयरलाइंस ने 1 मई से हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी और पटना के बीच नई फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. प्लानिंग के तहत, वाराणसी एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सुबह 11:05 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12:40 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी. इस सेक्टर में एयरलाइंस ने 180 पैसेंजर्स की क्षमता वाले एयरबस-320 को तैनात किया है. इसके बाद, यही प्लेन हिंडन से दोपहर 1:35 बजे वाराणसी के लिए वापस उड़ान भरेगा.
वहीं, पटना के लिए पहली फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट से सुबह 11:50 बजे टेकऑफ होगी और दोपहर 1:40 बजे वहां पहुंचेगी. फिर दोपहर 2:25 बजे यह पटना के लिए वापस उड़ेगा और शाम 4:10 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा. एयरलाइंस ने इन दोनों रूटों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, गाजियाबाद, नोएडा, पूर्वी दिल्ली, सहारनपुर और मेरठ जैसे आसपास के इलाकों से आने वाले पैसेंजर हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरना पसंद कर रहे हैं.
कहां के लिए कितना होगा किराया
हिंडन से पटना का फेयर ₹5,573 और गाजियाबाद से पटना का फेयर ₹4,700 है. हिंडन से वाराणसी के लिए ₹3,384 और वापसी के लिए ₹3,669 का भुगतान करना होगा. वर्तमान में, इन दो शहरों के लिए यात्रियों को दिल्ली से उड़ान लेनी पड़ती है, जहां हिंडन की तुलना में किराया थोड़ा अधिक है. दिल्ली से वाराणसी का एयर फेयर ₹4,899 और वाराणसी से दिल्ली का एयर फेयर ₹3,741 है. दिल्ली से पटना का फेयर ₹4,900 रुपये और वापसी का फेयर 6,085 है.
Location :
Ghazipur,Uttar Pradesh
First Published :
April 15, 2025, 12:49 IST
NCR वालों... जाना हो काशी विश्वनाथ या पटना साहिब, खत्म हुआ IGI जाने का झंझट