NCERT बुक में पढ़ाए जाएंगे शुभांशु के विचार, कक्षा 5वीं के किताब में शामिल

1 month ago

Last Updated:July 24, 2025, 14:06 IST

NCERT Book: भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के प्रेरक विचार अब स्कूली छात्रों तक पहुंचेंगे, उन्हें कक्षा 5 की नई EVS किताब ‘Our Wondrous World’ में शामिल किया गया है.

NCERT बुक में पढ़ाए जाएंगे शुभांशु के विचार, कक्षा 5वीं के किताब में शामिलNCERT Book में अब shubhanshu shukla के पढ़ाए जाएंगे विचार

NCERT Book: भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के प्रेरणादायक विचार अब देश के स्कूली बच्चों तक पहुंचेंगे. कक्षा 5वीं की एनसीईआरटी की ईवीएस (पर्यावरण अध्ययन) की नई किताब ‘Our Wondrous World’ में उनके कथन को अध्याय की शुरुआत में जगह दी गई है.

‘Earth – Our Shared Home’ में छपा शुक्ला का विचार

किताब के अध्याय ‘Earth – Our Shared Home’ की शुरुआत शुभांशु शुक्ला के इस गहरे विचार से होती है, जिसमें कहा गया है कि पृथ्वी एक सी दिखती है, कोई सीमा नजर नहीं आती है. यह कथन उन्होंने अंतरिक्ष से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के दौरान कहा था.

बच्चों में वैश्विक सोच और साझा मानवता का संदेश शुक्ला ने अपने संदेश में यह भी कहा है कि हम सभी इंसान हैं, पृथ्वी हमारा साझा घर है. उनकी यह सोच बच्चों में global citizenship और shared humanity की भावना को प्रोत्साहित करती है. यह प्रयास उन्हें सीमाओं से परे सोचने और पृथ्वी को एक साझा जिम्मेदारी मानने के लिए प्रेरित करेगा.

रियल हीरोज से शिक्षा में नई प्रेरणा

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जैसे वास्तविक नायकों की उपस्थिति स्कूली पाठ्यक्रम में न केवल बच्चों को प्रेरित करती है, बल्कि उन्हें बड़ी सोच और करियर के नए विकल्पों से भी परिचित कराती है.

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक पहुंचने वाले पहले भारतीय

शुक्ला ने 18 दिन का ऐतिहासिक मिशन सफलतापूर्वक पूरा कर अंतरिक्ष में भारत का नाम रोशन किया. वह ISS ( Space Station) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बने. उनका यह सफर देश के युवाओं को साइंस, अंतरिक्ष और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.

शिक्षा और अंतरिक्ष की अनोखी साझेदारी

NCERT द्वारा शुक्ला के विचारों को पाठ्यक्रम में शामिल करने से बच्चों को न केवल पुस्तक ज्ञान मिलेगा, बल्कि वे जीवन मूल्यों, साइंस और वैश्विक सोच की ओर भी अग्रसर होंगे. यह बदलाव शिक्षा को अधिक जीवंत और प्रेरणादायक बना रहा है.

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

NCERT बुक में पढ़ाए जाएंगे शुभांशु के विचार, कक्षा 5वीं के किताब में शामिल

Read Full Article at Source