Last Updated:December 29, 2025, 11:43 IST
Jabalpur News: जबलपुर में कानून का खौफ खत्म हो गया है, आधारताल में युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने का वीडियो तो यही कह रहा है. बदमाशों ने खुद सोशल मीडिया पर डालकर दहशत फैलाने के लिए यह वीडियो वायरल किया है. बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है.
जबलपुर में बदमाशों ने युवक को पीटाश्रीनिवास चौधरी/जबलपुर. शहर में गुंडागर्दी और दहशत फैलाने का नया फॉर्मूला बदमाशों ने खोज लिया हैं, बदमाश अब लोगों की पिटाई कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. जबलपुर के आधारताल क्षेत्र में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 4 से 5 बदमाशों द्वारा एक युवक को पूरी तरह से निर्वस्त्र कर बुरी तरह बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें ऐसा लग रहा है कि जैसे ये बदमाश उस युवक की जान ही ले लेंगे, ये पूरा मंजर रूह को कंपा देने वाला हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि बदमाश ने युवक को निर्वस्त्र करके बेदर्दी से चप्पलों से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. चप्पलों से पिटाई करने से भी उनका मन नहीं भरा तो अपने पैरों के नीचे रौंदते नजर आ रहे हैं. वहीं मारपीट करने के बाद इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे साफ जाहिर है कि जबलपुर में बदमाशों को पुलिस का खौफ तनिक भी नहीं है. जानकारी के अनुसार, यह वीडियो Nikki Thakur81 नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया था. इस वीडियो को उसने अपने स्टोरी में भी साझा किया था. जिस प्रकार गुंडों ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
लोगों का कहना है कि साफ जाहिर हैं कि इन बदमाशों को कानून का जरा भी खौफ नहीं हैं तभी तो इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि इन्होंने जिला पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए, इस वीडियो को जनता के बीच में सोशल मीडिया में फैला दिया, ताकि पुलिस को और जनता को पता चल सके कि क्षेत्र में किसका राज है. वहीं अब वायरल हुए इस वीडियो पर पुलिस प्रशासन क्या एक्शन लेता हैं ये देखने वाली बात होगी. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए नजर आए हैं.
जबलपुर में पार्किंग को लेकर बवाल, दुकानदार से मारपीट
जबलपुर में बीते दिन गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हो गया, इसमेंएक दुकान संचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. गोहलपुर थाना क्षेत्र के राजुल ड्रीम सिटी में अंकित श्रीवास्तव उर्फ टोनी समेत तीन युवकों ने दुकानदार से विवाद के बाद उसके साथ हाथापाई कर दी. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मारपीट से आहत पीड़ित दुकानदार ने गोहलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
About the Author
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across ...और पढ़ें
Location :
Jabalpur,Madhya Pradesh
First Published :
December 29, 2025, 11:43 IST
MP में गुंडागर्दी का लाइव शो! युवक को निर्वस्त्र कर चप्पल से पीटा,वीडियो वायरल

2 hours ago
