Last Updated:May 28, 2025, 09:09 IST
Indian Army Story: अगर आप किसी भी काम को मेहनत और समर्पण के साथ करते हैं, तो उसमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. इन्हीं बातों को सही साबित करते हुए एक लड़के ने सिपाही से लेकर आर्मी ऑफिसर तक के सफर को पूरा क...और पढ़ें

Indian Army Story: सिपाही से ऐसे बनें आर्मी ऑफिसर
हाइलाइट्स
ACC परीक्षा में 11वीं रैंक हासिल की.अब IMA देहरादून में चार साल की ट्रेनिंग करेंगे.उन्होंने सिपाही से आर्मी ऑफिसर तक का सफर ऐसे किया पूराIndian Army Story: अगर इंसान के अंदर कुछ करने का जज्बा और जुनून हो, तो उन्हें सफलता की बुलंदियों को छूने से कोई नहीं रोक सकता है. इस वाक्य को सही साबित करते हुए गिरीश चंद्र पैंतोला (Girish Chandra Pantola) ने हाल ही में आयोजित आर्मी कैडेट कॉलेज (ACC) की परीक्षा में देशभर में 11वीं रैंक हासिल की हैं. चार साल पहले सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुए गिरीश ने ड्यूटी के साथ मेहनत कर ACC परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं. उनकी इस सफलता से केवल परिवार में ही नहीं बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
सिपाही से बने आर्मी ऑफिसर
आर्मी कैडेट कॉलेज (ACC) की परीक्षा में अपना परचम लहराने वाले 24 वर्षीय गिरीश चंद्र पैंतोला पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के छारछुम गांव के के रहने वाले हैं. वह अब चार साल के कड़े ट्रेनिंग के लिए IMA देहरादून जा चुके हैं. ट्रेनिंग पूरा होने के बाद वह सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में सेवा देंगे. गिरीश के सिपाही से आर्मी ऑफिसर बनने की मेहनत और समर्पण ने न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
आर्मी पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय से की स्कूलिंग
सिपाही से आर्मी ऑफिसर की राह पर चल पड़े गिरीश ने अपनी शुरुआती पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल, धारचूला से कक्षा आठ तक पूरी की. इसके बाद वह कक्षा 12वीं की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी निगालपानी से हासिल की. उनके पिता मनोहर पैंतोला एक एक पूर्व सैनिक हैं और वह फिलहाल धारचूला में रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाते हैं. माता, गोदावरी देवी, गृहिणी हैं. गिरीश के बड़े भाई दीपेश पैंतोला भी सेना में नायक पद पर कार्यरत हैं.
गांव में है खुशी का माहौल
गिरीश के इस उपलब्धि पर धारचूला के ब्लॉक प्रशासक धन सिंह धामी, नगरपालिका अध्यक्ष शशि थापा, व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा, ग्राम प्रशासक पूजा देवी सहित स्थानीय ग्रामीणों ने खुशी जताया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें