Nepal Kathmandu Protest: नेपाल सरकार के जरिए सोशल मीडिया पर लगाए गए बैन के खिलाफ हजारों की तादाद Gen Z युवा सड़कों पर उतर गए हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग देश की संसद में घुस गए और कहा जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट नंबर 2 पर आग भी लगा दी है. इसके अलावा यह भी खबर है कि गोली चलने की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई है. अस्पताल के मुताबिक घायल प्रदर्शनकारी की न्यू बनेश्वर के सिविल अस्पताल में ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल के मुताबिक 70 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
काठमांडू के अलावा बिराटनगर, बुटवल, चितवन और पोखरा समेत कई शहरों में युवाओं ने भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. स्थिति बिगड़ने पर जिला प्रशासन ने दोपहर 12:30 से रात 10 बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया. इसके बाद हालात संभालने के लिए नेपाली सेना को भी बानेश्वर इलाके में उतारा गया. ये सभी नौजवान सरकार से सोशल मीडिया पर पाबंदी हटाने की मांग कर रहे हैं.
नेपाल में सड़कों पर उतारनी पड़ी आर्मी, सरकार के खिलाफ Gen Z युवाओं का सबसे बड़ा प्रदर्शन, सोशल मीडिया बैन पर घिरी ओली सरकार #Nepal #GenG #SocialMedia #Protest | #ZeeNews@_poojaLive @pratyushkkhare pic.twitter.com/pIL0sK01Vf
— Zee News (@ZeeNews) September 8, 2025
नेपाल ने 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर लगाई पाबंदी
नेपाल सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप समेत 26 बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाबंदी लगा दी है. सरकार का आरोप है कि ये कंपनियां नए नियमों का पालन नहीं कर रही थीं. यह बैन गुरुवार (4 सितंबर) आधी रात से लागू हो गया. हालांकि सरकार के जरिए लिए गए फैसले के बाद से ही इसका विरोध हो रहा है लेकिन अब जनता सड़क पर उतर आई है.
लोगों की आवाज दबाना चाहती है नेपाल सरकार?
मानवाधिकार और प्रेस की आज से जुड़ी संस्थाओं ने भी नेपाल सरकार के इस फैसले की आलोचना की. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार लोगों की बोलने की आजादी छीन रही है और कारोबार को भी नुकसान पहुंचा रही है.
कौन होते हैं GEN-Z?
Gen-Z या फिर जेरनेशन ज़ी वे युवा हैं जिनका जन्म लगभग 1997 से 2012 के बीच हुआ है. यह पीढ़ी पूरी तरह डिजिटल दौर में पली-बढ़ी है और स्मार्टफोन, इंटरनेट व सोशल मीडिया इनके जीवन का अहम हिस्सा है. जेन ज़ी तेजी से बदलती तकनीक, ट्रेंड्स और ग्लोबल कल्चर से गहराई से जुड़ी है. यही कारण है कि नेपाल में सरकार की तरफ से लगाई गई पाबंदी GenZ के ज्यादा अखर रही है.