JEE, GATE और UPSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें? बन जाएंगे टॉपर, नोट करें टिप्स

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

करियर

/

UPSC Exam: जेईई, गेट और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? बन जाएंगे टॉपर, नोट कर लें सबसे काम के टिप्स

 किताबें खरीदने और पढ़ने का तरीका पता होना जरूरी है

UPSC Exam Books: किताबें खरीदने और पढ़ने का तरीका पता होना जरूरी है

UPSC Exam Books: यूपीएससी, जेईई और गेट परीक्षा का सिलेबस काफी विस्तृत है. हर साल लाखों अभ्यर्थी ये बड़ी परीक्षाएं देते ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 12, 2024, 15:50 ISTEditor picture

नई दिल्ली (UPSC Exam Books). भारत की कई परीक्षाएं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल हैं. इनमें जेईई (JEE), यूपीएससी (UPSC) और गेट परीक्षा (GATE) का जिक्र प्रमुखता से किया जाता है. इन बड़ी और कठिन परीक्षाओं का सिलेबस सबसे विस्तृत माना जाता है. इनकी तैयारी करने में कई सालों का वक्त भी लग सकता है. कमाल की बात है कि आईएफएस हिमांश त्यागी ने ये तीनों परीक्षाएं बेहतरीन अंकों के साथ पास की हैं.

परीक्षा की तैयारी करते समय उसका सिलेबस कवर करना और सही किताबों का चयन करना ही सबसे बड़ा चैलेंज होता है. जेईई, गेट और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए. इसके बाद बेस्ट बुक्स ढूंढने का काम शुरू करना चाहिए. इससे परीक्षा को पहले ही साल में पास करने में मदद मिल सकती है. आईएफएस हिमांशु त्यागी से जानिए, इन परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए किताबें पढ़ने का सही तरीका (Himanshu Tyagi IFS).

Reading Habits: कम हो रही है रीडिंग हैबिट
जहां पहले बच्चे खूब किताबें पढ़ा करते थे, वहीं अब वह फ्री टाइम में मोबाइल या टैब आदि पर ही आर्टिकल या ई बुक्स पढ़ लेते हैं. ज्यादातर बच्चों की रीडिंग हैबिट में फर्क देखा जा रहा है. लेकिन जेईई, गेट और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी सिर्फ इंटरनेट पर उपलब्ध आर्टिकल या ई बुक्स के जरिए नहीं की जा सकती है. इन परीक्षाओं का सिलेबस कवर करने के लिए आपको किताबें पढ़ने की आदत विकसित करनी होगी. आपको इन टिप्स से मदद मिल सकती है-

1- किताबें कैसे चुनें?
किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले सही किताबों का चयन करना जरूरी है. अगर आप किताबें तो खूब पढ़ रहे हैं लेकिन उसका कंटेंट खास नहीं है तो वह ज्ञान आपके किसी काम नहीं आएगा. यहां इस बात का ध्यान रखें कि आपको किताबों की संख्या पर नहीं, बल्कि उनके कंटेंट की क्वालिटी पर फोकस करना है. जेईई, गेट या यूपीएससी टॉपर द्वारा सुझाई गई किसी भी किताब को खरीदकर पढ़ना न शुरू करें. अच्छी किताबें चुनें और उन पर ही टिके रहें.

2- इंडेक्स कैसे पढ़ें?
कोई भी किताब खरीदने से पहले उसका इंडेक्स जरूर पढ़ें. यह आपको किताब की शुरुआत में ही नजर आ जाएगा. इससे आपको पता चल जाएगा कि उस किताब में आखिर है क्या. इससे वक्त और पैसे, दोनों की बर्बादी नहीं होगी. कई बार लोग टाइटल या कवर देखकर किताब खरीद लेते हैं, फिर बाद में पछताते हैं कि जो पढ़ना था, अंदर तो वह है ही नहीं. ऐसी गलती करने से बेहतर है कि किताब खरीदने से पहले उसका इंडेक्स चेक कर लेना चाहिए.

3- क्या सबकुछ पढ़ना जरूरी है?
किताब खरीदकर घर ले आना सबकुछ नहीं होता है. उसे पढ़ने का भी एक तरीका होता है. अगर आप किसी बड़ी परीक्षा की तैयारी करने के लिए किताब लाए हैं तो जरूरी नहीं है कि उसमें लिखा हर शब्द, हर चैप्टर आपके काम का हो. अपनी जरूरत और परीक्षा के सिलेबस के हिसाब से जरूरी टॉपिक्स सेलेक्ट करें, फिर उन्हें पढ़ना शुरू करें. इससे आपको अपना कीमती वक्त बचाने में मदद मिलेगी. उसे आप कहीं और इन्वेस्ट कर सकते हैं.

4- किताबें कैसे पढ़ें?
कोई भी किताब हमेशा दो स्टेज में पढ़नी चाहिए. यहां हम नॉवेल या कॉमिक्स की बात नहीं कर रहे हैं. लेकिन जितनी भी एजुकेशनल बुक्स होती हैं, उन्हें 2 स्टेज में पढ़ना बेहतर सुझाव है. पहली स्टेज- किताब को फटाफट पढ़ लें, महत्वपूर्ण लाइन या पैराग्राफ को हाईलाइट कर लें और हर चैप्टर को खत्म करने के बाद कुछ शब्दों में उसकी समरी लिख लें. दूसरी स्टेज- अब किताब को दोबारा उठाएं और हर चैप्टर को बहुत ध्यान लगाकर आहिस्ता-आहिस्ता पढ़ें. सब पढ़ लेने के बाद अपने शब्दों में नोट्स तैयार करें.

5- एक किताब को कितनी बार पढ़ें?
जब आपने किसी किताब को इतना सोच-समझकर खरीदा है तो यकीनन वह आपके काफी काम की होगी. इसलिए दर्जन भर किताबें खरीदने के बजाय इसे ही दर्जन भर बार पढ़ लें. इससे आपको हर टॉपिक की डीप अंडरस्टैंडिंग हो जाएगी. यकीन मानिए, इस तरह से आप जो भी पढ़ेंगे, उसे कभी नहीं भूलेंगे. सारा सिलेबस कवर कर लेने के बाद परीक्षा का रिवीजन सेल्फ नोट्स से करें. आप जेईई, गेट, यूपीएससी या कोई भी परीक्षा आसानी से पास कर लेंगे.

ये भी पढ़ें:
इस सरकारी स्कूल में रहने-खाने से लेकर पढ़ाई तक है फ्री, नहीं लगेगा 1 भी रुपया

गेट रिजल्ट कब जारी होगा? टॉपर को मिल सकते हैं 1000 अंक, कैसे तैयार होगी कटऑफ?

.

Tags: Books, Competitive exams, JEE Exam, UPSC, Upsc exam

FIRST PUBLISHED :

March 12, 2024, 15:50 IST

Read Full Article at Source