UAE abandons key Pakistan airport deal: कर्ज के दलदल में फंसे पाकिस्तान का एक बार फिर कंगाली में आटा गीला हो गया है. यूएई ने पाकिस्तान को हजारों वोल्ट का झटका देते हुए खुद को इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Islamabad Airport) से बाहर कर लिया है. मिडिल ईस्ट से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक UAE ने ऐसे गाढ़े वक्त में प्रोजेक्ट से कन्नी काटी है, जिससे पाकिस्तान को अरबों का चूना लगना तय है. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान को आखिरी मिनट में चौंकाते हुए, यूएई ने इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट ऑपरेट करने का अपना इरादा बदल दिया है. ये एक ऐसी डील थी, जिस पर अगस्त 2025 से बात चल रही थी.
नुकसान की भरपाई कैसे होगी?
इस नुकसान की भरपाई कैसे होगी ये हिसाब लगाने के बजाए पाकिस्तान को इसलिए और बुरा लग रहा है क्योंकि उसे लगता है कि दुबई ने भारत के कहने पर इस प्रोजेक्ट से हाथ खींचा है.

2 hours ago
