Last Updated:January 26, 2026, 16:37 IST
Republic Day 2026 Parade Photo : 77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ ने इतिहास रच दिया है. भारत की 'अग्नि-6' मिसाइल से लेकर स्वदेशी लड़ाकू विमानों की गर्जना तक, ये 10 तस्वीरें हर भारतीय का सीना चौड़ा कर देंगी. जानिए कैसे इन तस्वीरों ने सरहद पार बैठे दुश्मनों की नींद उड़ा दी है और क्यों चीन अब भारत से टकराने की जुर्रत नहीं करेगा, जबकि पाकिस्तान सन्न रह गया है.

इस बार परेड की सबसे पहली और सबसे घातक तस्वीर थी 'अग्नि-6' मिसाइल की. 12,000 किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता वाली इस मिसाइल ने बीजिंग तक खलबली मचा दी है. इस तस्वीर को देखकर चीन के रणनीतिकार अब आक्रमण की बात तो दूर, सीमा पर उकसाने से पहले भी सौ बार सोचेंगे. यह भारत की वह मारक क्षमता है जो महाद्वीपों के पार वार कर सकती है.

राफेल और तेजस का 'त्रिशूल' फॉर्मेशन: आसमान में जब राफेल लड़ाकू विमानों ने स्वदेशी तेजस मार्क-2 के साथ 'त्रिशूल' फॉर्मेशन बनाया, तो पूरी दिल्ली गूंज उठी. यह तस्वीर पाकिस्तान के लिए कड़ा संदेश थी, क्योंकि भारत के पास अब वो एयर सुपीरियरिटी है जिसे भेदना पड़ोसी मुल्क के लिए नामुमकिन है.

अर्जुन मार्क-1A टैंकों की गर्जना: रेगिस्तान का राजा कहे जाने वाले अर्जुन टैंक जब कर्तव्य पथ पर अपनी पूरी ताकत के साथ उतरे, तो उनकी धमक सीधे इस्लामाबाद तक सुनाई दी. यह तस्वीर भारत की जमीनी ताकत को दर्शाती है, जो किसी भी घुसपैठ को मटियामेट करने का दम रखती है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम 'सुदर्शन': परेड में भारत ने अपने स्वदेशी S-400 (सुदर्शन) मिसाइल सिस्टम का प्रदर्शन किया. यह तस्वीर उन दुश्मनों के लिए चेतावनी है जो भारत के हवाई क्षेत्र में घुसने की हिमाकत करते हैं. चीन का 'स्टेल्थ' होने का दावा इस सिस्टम के सामने पानी भरता नजर आया.

महिला कमांडोज का शौर्य: सीआरपीएफ और सेना की महिला विंग की जांबाज कमांडोज जब अपनी राइफलों के साथ मार्च करती दिखीं, तो दुनिया ने देखा कि भारत की बेटियां अब सीमाओं की सुरक्षा के लिए दीवार बनकर खड़ी हैं. यह 'नारी शक्ति' की वह तस्वीर है जो आधुनिक और प्रगतिशील भारत का चेहरा है.

ब्लैक कैट कमांडोज का 'साइलेंट' मार्च: एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडोज जब अपने नए गियर और अत्याधुनिक हथियारों के साथ निकले, तो उनकी आंखों में दिख रहा जुनून दुश्मन के कलेजे को छलनी करने के लिए काफी था. यह तस्वीर दर्शाती है कि भारत के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को भेदना नामुमकिन है.

'प्रिडेटर' ड्रोन्स की पहली झलक: भारत ने हाल ही में अमेरिका से लिए और भारत में असेंबल किए गए 'हंटर-किलर' ड्रोन्स का प्रदर्शन किया. ये वो खामोश शिकारी हैं जो पाकिस्तान के आतंकी कैंपों को बिना किसी शोर के तबाह कर सकते हैं. इस तस्वीर ने आतंकियों के आकाओं की नींद उड़ा दी है.

इन्फैंट्री का नया 'फ्यूचरिस्टिक' लुक: भारतीय सैनिकों को पहली बार पूरी तरह से डिजिटल कैमॉफ्लाज और नए इंटीग्रेटेड हेलमेट सिस्टम में देखा गया. यह तस्वीर चीन को यह बताने के लिए काफी थी कि भारत का पैदल सैनिक अब तकनीक के मामले में दुनिया में सबसे आगे है.

आईएनएस विक्रांत का मॉडल और हिम योद्धा की ताकत: परेड में भारतीय नौसेना की झांकी में आईएनएस विक्रांत और नई परमाणु पनडुब्बियों के मॉडलों ने हिंद महासागर में भारत की बादशाहत को साबित किया. यह तस्वीर बांग्लादेश और अन्य तटीय देशों के लिए संदेश थी कि भारत ही इस क्षेत्र का असली 'नेट सिक्योरिटी प्रोवाइडर' है. साथ ही हिम योद्धा भी नजर आए.

प्रधानमंत्री का 'विजय' संकल्प: जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय चौक पर तिरंगे को सलामी दी, तो उनके चेहरे पर एक आत्मविश्वास था. यह तस्वीर एक ऐसे भारत की थी जो झुकना नहीं, बल्कि दुनिया को रास्ता दिखाना जानता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 hours ago
