नई दिल्ली (ICMAI CMA Result 2025). इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने सीएमए फाउंडेशन दिसंबर 2025 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार 13 दिसंबर 2025 को इस एंट्री लेवल परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर पर आयोजित की गई थी. आईसीएमएएआई सीएमए दिसंबर फाउंडेशन रिजल्ट में जयपुर के विधान छाबड़ा ने पहली रैंक हासिल की है.
सीएमए फाउंडेशन का रिजल्ट प्रोफेशनल कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी कोर्स की पहली सीढ़ी है. इस रिजल्ट के साथ ही छात्रों के लिए CMA इंटरमीडिएट में एंट्री के रास्ते खुल गए हैं. संस्थान ने रिजल्ट के साथ-साथ पास लिस्ट और मेरिट लिस्ट भी जारी की है. उम्मीदवारों को अपना परिणाम चेक करने के लिए 17-अंकों के आइडेंटिफिकेशन नंबर की जरूरत होगी. इस साल 23 उम्मीदवारों ने आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर 2025 फाउंडेशन रिजल्ट में जगह बनाई है.
आईसीएमएआई सीएमए रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर 2025 फाउंडेशन रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर विजिट करें. होमपेज पर ‘Students’ टैब पर क्लिक करें और फिर ‘Examinations’ सेक्शन में जाएं. बाएं तरफ दिए गए ‘Result’ लिंक पर क्लिक करें. यहां आपको “Result for December 2025 Foundation Examination” का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें. अपना ‘Identification Number’ दर्ज करें और ‘View Result’ बटन दबाएं. आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे भविष्य के लिए डाउनलोड या प्रिंट कर लें.पास होने के लिए कितने अंक जरूरी?
CMA फाउंडेशन परीक्षा पास करने के लिए ICMAI के सख्त मानक हैं. इसके लिए जानिए पासिंग क्राइटेरिया:
हर विषय में: कम से कम 40% अंक अनिवार्य हैं. कुल योग: चारों विषयों को मिलाकर कुल 50% अंक होने चाहिए. अगर कोई छात्र किसी एक विषय में 40 से कम अंक लाता है या कुल औसत 50% से कम रहता है, तो उसे सफल नहीं माना जाएगा.रिजल्ट के बाद क्या करें?
जो उम्मीदवार फाउंडेशन परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अब CMA Intermediate कोर्स के लिए पात्र हो गए हैं. इंटरमीडिएट के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. सफल छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने पासिंग सर्टिफिकेट और मार्कशीट की कॉपी सुरक्षित रखें क्योंकि इंटरमीडिएट लेवल के नामांकन के दौरान इनकी जरूरत होगी.
सीएमए मार्कशीट में क्या-क्या चेक करें?
अपना रिजल्ट डाउनलोड करते समय सुनिश्चित करें कि उसमें निम्नलिखित जानकारी सही है:
छात्र का पूरा नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर प्रत्येक पेपर (Paper 1 to 4) में प्राप्त अंक कुल प्राप्त अंक और रिजल्ट स्टेटस अगर कोई विसंगति मिले तो तुरंत ICMAI के हेल्पलाइन या exam.helpdesk@icmai.in पर ईमेल करें.CMA फाउंडेशन दिसंबर 2025: टॉप 10 उम्मीदवारों की लिस्ट
रैंक 1: विधान छाबड़ा – जयपुर
रैंक 2: कृष्णा शिशोदिया – ब्यावर
रैंक 3: वेंकट विजया सूर्या – विजयवाड़ा
रैंक 3: चैतन्य गेली – विजयवाड़ा
रैंक 3: संजना साहू – ब्यावर
रैंक 4: राहुल राधेश्याम वैष्णव – सूरत
रैंक 4: मुस्कान अथवानी – जयपुर
रैंक 5: ऐश्वर्या देवी डी – गुंटूर
रैंक 5: योगेश शिशोदिया – ब्यावर
रैंक 6: तनीषा खंडेलवाल – जयपुर
रैंक 6: आर्यन जैन – इंदौर
रैंक 7: पलक मित्तल – अंबाला
रैंक 7: राहुल कुमार साव – कोलकाता
रैंक 8: प्रियांशी जैन – दिल्ली
रैंक 8: मोहम्मद आकिब – हैदराबाद
रैंक 8: अंजलि कुमारी – पटना
रैंक 9: साहिल गुप्ता – लुधियाना
रैंक 9: मेघा शर्मा – उदयपुर
रैंक 9: हर्षित अग्रवाल – कानपुर
रैंक 10: ऋषिका शाह – अहमदाबाद
रैंक 10: आदित्य वर्मा – लखनऊ
रैंक 10: स्नेहा चटर्जी – दुर्गापुर
रैंक 10: कार्तिकेय शर्मा – चंडीगढ़
रैंक 10: कोमल रानी – मेरठ

22 hours ago
