Last Updated:January 22, 2026, 07:51 IST
I-PAC Loan Scam: I-PAC ने रोहतक की एक कंपनी से 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन लिया था. अब पता चला है कि उस कंपनी का अस्तित्व ही नहीं है. (फाइल फोटो)I-PAC Loan Scam: पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC को लेकर होश उड़ाने वाले खुलासे हुए हैं. प्रतीक जैन की I-PAC ने रोहतक (हरियाणा) की एक कंपनी से 13.50 करोड़ रुपये का अनसिक्योर्ड लोन लिया था. अब पता चला है कि I-PAC ने जिस कंपनी से करोड़ों रुपये का लोन लेने का दावा किया था, उसका अस्तित्व ही नहीं है. इस खुलासे से I-PAC की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मनीलॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की टीम ने I-PAC के ऑफिस और इसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के आवास पर छापा मारा था, जिससे पश्चिम बंगाल में राजनीतिक बवाल मच गया था. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडी के एक्शन को राजनीतिक रंग दे दिया. अब I-PAC से जुड़ी ऐसी सच्चाई सामने आई है, जिससे कंसल्टेंसी फर्म को लेकर संदेह और बढ़ सकता है.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2026, 07:51 IST

1 hour ago
