Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
Epstein sex scandal: एपस्टीन सेक्स स्कैंडल की जांच चल रही है. अब इस केस में कई चर्चित हस्तियों की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन और हॉलीवुड अभिनेता क्रिस टकर का जिक्र है.कुछ तस्वीरों में बिल क्लिंटन महिलाओं के साथ स्विमिंग पूल में दिखते हैं, जबकि प्रिंस एंड्रयू को कई महिलाओं के बीच लेटे हुए देखा गया है.
|Last Updated: Dec 20, 2025, 06:37 AM IST
)
Epstein sex scandal
Epstein sex scandal: अमेरिका में एपस्टीन सेक्स स्कैंडल में बड़ा अपडेट है. नए खुलासे से सभी हैरान हैं. अमेरिका के न्याय विभाग ने कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़े मामले की जांच से संबंधित कई जरूरी दस्तावेज रिलीज किए हैं.सीएनएन की रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जारी किए गए इन दस्तावेजों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, एपस्टीन की सहयोगी घिसलेन मैक्सवेल और पॉप स्टार माइकल जैक्सन की कुछ तस्वीरें और रिकॉर्ड शामिल हैं, जिनमें वे एपस्टीन के साथ दिखे हैं.

2 hours ago

