CM नीतीश ने तेजस्वी यादव को दिया 'वो चैलेंज' जिसका असली खेल चुनाव में दिखेगा !

1 month ago

Last Updated:July 23, 2025, 12:42 IST

Bihar Chunav 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह तल्ख चेतावनी बिहार विधानसभा में मॉनसून सत्र के तीसरे दिन तब गूंजी जब तेजस्वी यादव के भाषण ने सदन को हंगामे की भेंट चढ़ा दिया. नीतीश कुमार का तेजस्वी यादव पर तंज,...और पढ़ें

CM नीतीश ने तेजस्वी यादव को दिया 'वो चैलेंज' जिसका असली खेल चुनाव में दिखेगा !बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव.

हाइलाइट्स

तेजस्वी यादव के वोटर लिस्ट मुद्दे पर संबोधन के बीच सत्तापक्ष और विपक्ष ने नारेबाजी की, सदन में हंगामा. आरजेडी विधायक के "दवा का असर खत्म हो गया क्या?भाई वीरेंद्र का के विवादित बयान पर बवाल हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को "बच्चा" कहकर तंज कसा और चुनाव को लेकर चेतावनी दी.

पटना. बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन सदन में हंगामा चरम पर रहा. तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान नीतीश कुमार भड़क गए और उन्हें “बच्चा” कहकर तंज कसा. इसके साथ ही 2005 के बाद बिहार के विकास और महिलाओं के लिए 50% आरक्षण जैसे कार्यों का ज़िक्र किया. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के बयान, “दवा का असर खत्म हो गया क्या?” और “सदन किसी के बाप का नहीं है,” ने सत्तापक्ष को नाराज कर दिया जिसके बाद माफी की मांग हुई. विधानसभा अध्यक्ष ने भाई वीरेंद्र से खेद व्यक्त करने को कहा, लेकिन तेजस्वी ने वोटर लिस्ट से नाम कटने का मुद्दा उठाकर जवाब दिया. सत्तापक्ष और विपक्ष की नारेबाजी और भाई वीरेंद्र-अशोक चौधरी की बहस के बीच सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया. इसी बीच नीतीश कुमार ने चेतावनी दी जो बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तनाव को बता रहा है. हम नीतीश कुमार का उस बयान आगे बताएंगे, लेकिन उससे पहले सदन में क्या कुछ हुआ यह जानिये.

बता दें कि बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भाषण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए और तीखी नोकझोंक देखने को मिली. नीतीश ने तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहा, “तुम्हारे माता-पिता मुख्यमंत्री रहे, पहले क्या था? हमने तुम्हें साथ लिया, लेकिन तुम ठीक नहीं कर रहे थे इसलिए छोड़ दिया”. उन्होंने तेजस्वी को “बच्चा” कहकर तंज कसा और बोले, “चुनाव लड़ना है तो लड़ो, लेकिन अंड-बंड बोलने की जरूरत नहीं. जनता सब देख रही है”. नीतीश ने 2005 के बाद महिलाओं के लिए किए कार्यों, 50% आरक्षण और बिहार के विकास का जिक्र करते हुए कहा, “पहले पटना में शाम को कोई निकलता था? हमने हर क्षेत्र में काम किया”. इसी बीच आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के बयान ने माहौल गरमा दिया और इतना हंगामा बढ़ गया कि सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ गई.

भाई वीरेंद्र के बयान पर बिहार विधानसभा में हंगामा

दरअसल, तेजस्वी याद के संबोधन के बीच नीतीश कुमार के उठने और बोल ने को लेकर भाई वीरेंद्र ने कटाक्ष वाले अंदाज में कहा, “दवा का असर खत्म हो गया क्या?” इस बयान ने तो सदन का माहौल को और गरमा दिया. इस पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सत्तापक्ष के विधायक नाराज हो गए. भाई वीरेंद्र के एक अन्य असंसदीय बयान, “सदन किसी के बाप का नहीं है,” पर सत्तापक्ष ने माफी की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने भाई वीरेंद्र से खेद प्रकट करने को कहा, लेकिन तेजस्वी ने इसका बचाव करते हुए कहा, “हम 14 करोड़ बिहारियों के वोटर लिस्ट से नाम कटने का मुद्दा उठा रहे हैं. अगर सत्तापक्ष को ठेस लगी तो दुख न मानें”.

तेजस्वी यादव ने वोटर लिस्ट SIR पर EC को घेरा

हंगामे के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की. भाई वीरेंद्र और मंत्री अशोक चौधरी के बीच तीखी बहस हुई. विजय सिन्हा ने भाई वीरेंद्र के बयान पर आपत्ति जताई, जबकि नीतीश कुमार ने कहा, “सबको बोलने का समय है, लेकिन बेमतलब की बातें न करें”. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बिहार के विकास का दावा किया और कहा, “चुनाव में जनता तय करेगी” विपक्ष ने विशेष प्रोत्साहन पुनरीक्षण (SIR) और अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की.

नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को दिया यह चैलेंज

विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामे के बीच सदन को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया. अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष के जिवेश मिश्रा को चेतावनी दी, “निर्णय मैं लूंगा, आप नहीं” तेजस्वी ने वोटर लिस्ट मुद्दे पर चर्चा की मांग दोहराई, लेकिन सत्तापक्ष ने इसे टालने की कोशिश की. नीतीश कुमार ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा, “चुनाव के बाद देख लेंगे, कौन सदन में आएगा” हंगामे और नारेबाजी के बीच सदन में तनाव चरम पर रहा जो बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दोनों पक्षों की सियासी गर्मी को और राजनीतिक तैयारी को बता रहा है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

CM नीतीश ने तेजस्वी यादव को दिया 'वो चैलेंज' जिसका असली खेल चुनाव में दिखेगा !

Read Full Article at Source