Last Updated:January 02, 2026, 19:02 IST
26th All India Police Band Competition 2025: सीआईएसएफ वीमेन बैंड ने 26वीं ऑल इंडिया पुलिस बैंड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल, ओवरऑल बेस्ट वीमेन कंटिंजेंट और बेस्ट बैंड कंडक्टर अवॉर्ड जीतकर देशभर में बल का मान बढ़ाया है. सीआईएसएफ के महानिदेश प्रवीर रंजन ने विशेष समारोह में टीम को सम्मानित किया है.
26वें ऑल इंडिया पुलिस बैंड प्रतियोगिता में सीआईएसएफ ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. CISF News: यह बात सिकंदराबाद के आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर की है, जहां यूनिफॉर्म से सुजज्जित 36 महिलाएं अपने हाथों में ट्रंपेट, ड्रम, ट्यूबा जैसे भारी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट लेकर खड़ी हैं. इनमें से कोई भी ऐसा नहीं था, जिनका कुछ साल पहले तक इस तरह के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से वास्ता रहा हो. ये जिस गांव से आती है, उस गांव में इस तरह के बैंड की कल्पना करना भी मुश्किल था. लेकिन जब उन्होंने पहली धुन छेड़ी, तो पूरा मैदान थम गया. यह कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि 26वीं ऑल इंडिया पुलिस बैंड प्रतियोगिता की हकीकत थी, जहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला बैंड ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है.
यह जीत सिर्फ एक पदक की नहीं, बल्कि तीन अवार्ड्स की भी थी. महिला ब्रास बैंड कैटेगरी में गोल्ड, ओवरऑल बेस्ट महिला कंटिंजेंट और बेस्ट बैंड कंडक्टर का खिताब महिला कॉन्स्टेबल लिडिया चिंगबियाकसियाम को मिला. टीम मैनेजर भावना यादव और कोच एएसआई अरुण चेट्टरी की अगुवाई वाला यह बैंड सिर्फ संगीत नहीं बजाता, बल्कि महिला सशक्तिकरण की एक जीवंत धुन गाता है. सिर्फ दो साल पहले, सितंबर 2023 में इस बैंड की नींव पड़ी थी. सामान्य ड्यूटी से भर्ती हुईं इन महिला कांस्टेबल्स को इस बैंड के लिए चुना गया है. इनमें से ज्यादातर महिला कॉन्स्टेबल ऐसी थी, जिन्होंने कभी ट्रम्पेट को हाथ नहीं लगाया था.
26वीं ऑल इंडिया पुलिस बैंड प्रतियोगिता में सीआईएसएफ ने गोल्ड मेडल के साथ कई खिताब अपने नाम किए हैं.
सीआईएसएफ के महिला बैंड ने कर दिखाया संभव
रिटायर्ड मेजर नजीर हुसैन जैसे दिग्गज मेंटर और आईजी सरोज कांत मलिक के नेतृत्व में सफर शुरू हुआ. घंटो की रिहर्सल में इनको म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ परफेक्ट मार्चिंग और कॉर्डिनेशन की ट्रेनिंग दी गई. कुछ ही महीनों में ये महिलाएं एक पेशेवर ब्रास बैंड के तौर पर निखर का सामने आईं. इससे पहले भी इनकी धुनें सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर चुकी हैं. 2024 के गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर मार्चिंग, सीआईएसएफ डे परेड्स में शानदार प्रस्तुति और सबसे यादगार 2025 की बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में पहली बार किसी महिला बैंड का शामिल होना था.
सीआईएसएफ मुख्यालय में हुआ भव्य सम्मान समारोह
26वीं ऑल इंडिया पुलिस बैंड प्रतियोगिता को अपने नाम करने वाले इस बैंड के सम्मान में 2 जनवरी 2026 को सीआईएसएफ मुख्यालय में भव्य समारोह हुआ. सीआईएसएफ के महानिदेशक प्रवीर रंजन ने खुद इन विजेताओं को सम्मानित किया. सीआईएसएफ के महिला बैंड की यह कहानी सिर्फ पदकों की नहीं. यह उन महिलाओं की है जो एयरपोर्ट सिक्योरिटी से लेकर मेट्रो गश्त तक देश की रक्षा करती हैं.
सीआईएसएफ महिला बैंड टीम के साथ रूबरू होते सीआईएसएफ महानिदेशक प्रवीर रंजन.
यह कार्यक्रम आप सभी को सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया है, विशेष रूप से महिलाओं की शक्ति और योगदान का उत्सव मनाने के लिए. सीआईएसएफ तेजी से एक जेंडर न्यूट्रल बल के रूप में आगे बढ़ रहा है. पहले जिन जिम्मेदारियों पर पुरुषों का वर्चस्व माना जाता था, आज वही दायित्व महिलाएं भी पूरे आत्मविश्वास, क्षमता और जिम्मेदारी के साथ निभा रही हैं. आप सभी ने अपने कार्य से न केवल सीआईएसएफ की छवि को मजबूत किया है, बल्कि यह भी साबित किया है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं. आप जो कार्य कर रही हैं, वह वास्तव में सराहनीय और प्रेरणादायक है. पूरे सीआईएसएफ परिवार को आप सभी पर गर्व है. – प्रवीर रंजन, महानिदेशक, सीआईएसएफ
About the Author
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
First Published :
January 02, 2026, 19:02 IST

2 hours ago
