Last Updated:December 23, 2025, 01:55 IST
टीएमसी से निकाले गए हुमायूं कबीर ने नई पार्टी बना ली है. (फाइल पोटो)कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता कुणाल घोष ने हुमायूं कबीर द्वारा नई पार्टी के गठन, बांग्लादेश में जारी हिंसा और चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर प्रतिक्रिया दी. कोलकाता में मीडिया से बातचीत करते हुए कुणाल घोष ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और किसी को भी नई पार्टी बनाने का अधिकार है, लेकिन इसके पीछे चल रही राजनीति को समझना जरूरी है.
कुणाल घोष ने कहा कि अगर किसी का इरादा पार्टी बनाने का है तो उस पर टिप्पणी करने का कोई मतलब नहीं है, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपनी रणनीति बदल ली है. पिछली बार भाजपा ने विशेष फ्लाइट भेजकर तृणमूल के कुछ नेताओं को अपने साथ ले जाने की कोशिश की थी, लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद वही नेता तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को फोन कर कहते थे कि अब फ्लाइट नहीं, ऑटो भेज दीजिए, हम लौटना चाहते हैं.
कुणाल घोष ने दावा किया कि इस बार भाजपा ने बी टीम, सी टीम और डी टीम तैयार की है. भाजपा ने कुछ लोगों को अलग-अलग मुखौटे पहनाकर राजनीतिक मैदान में उतारा है ताकि एंटी-भाजपा वोटों को बांटा जा सके.इसका मुख्य उद्देश्य भाजपा विरोधी मतों को विभाजित कर भाजपा को फायदा पहुंचाना है.
टीएमसी प्रवक्ता ने साफ कहा कि बंगाल के मतदाता यह अच्छी तरह समझते हैं कि भाजपा को हराने का एकमात्र तरीका तृणमूल कांग्रेस को वोट देना है. अगर एक भी वोट इधर-उधर गया, तो उसका सीधा फायदा भाजपा को होगा. कुणाल घोष ने चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा चाहे 100 सीटें जीतने का दावा करे, लेकिन वे भाजपा को 20 सीटों से ज्यादा जीतने नहीं देंगे. मुर्शिदाबाद में भाजपा को शून्य पर ला दिया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि हुमायूं कबीर कभी भाजपा के उम्मीदवार थे. ऐसे में अब भाजपा के खिलाफ बोलने का नैतिक अधिकार उन पर नहीं बनता.
बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर कुणाल घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने इन घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा की है और विरोध भी दर्ज कराया है. बांग्लादेश एक अलग देश है, इसलिए यह राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता. इस मामले में केंद्र सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के लिए चुनाव आयोग मनमानी कर रहा है, जिस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे विस्तार से अपनी बात रख दी है.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
December 23, 2025, 01:55 IST

1 hour ago
