Last Updated:January 28, 2026, 14:28 IST
Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का एक विमान हादसे में बुधवार सुबह निधन हो गया. वह करीब 66 वर्ष के थे. वह एक चार्टर प्लेन से मुंबई से बारामती जा रहे थे तभी लैंडिंग के वक्त विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस रिपोर्ट में आप इस घटना के जुड़े हर सवाल का जवाब पढ़ सकते हैं. इससे आपको पता चल जाएगा कि कहां चूक हुई और कैसे इतना बड़ा हादसा हो गया.
हादसे के बाद विमान राख में तब्दील हो गया. फोटो- पीटीआईAjit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार अब हमारे बीच नहीं रहे. बुधवार सुबह मुंबई से बारामती जाते वक्त उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में उनके साथ विमान में सवाल सभी पांच लोगों की मौत हो गई. उनकी मौत से पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर है. वह एक बेहद लोकप्रिय जन नेता थे. ऐसे में हर किसी दिमाग में इस हादसे को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करते हैं.
कब हुआ ये हादसा?
रिपोर्ट के मुताबिक अजित पावर सुबह करीब 8 बजे मुंबई बारामती के लिए निकले थे. बारामती में वह कई चुनावी सभा करने वाले थे. बारामती के एयरस्ट्रिप पर उतरने से पहले करीब 8:45 बजे विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया.
कैसे हुआ हादसा?
अभी तक की रिपोर्ट में कहा गया है कि पुणे-बारामती क्षेत्र में बुधवार सुबह घना कोहरा था. विजिबिलिटी बहुत कम थी. बारामती एयरस्ट्रिप छोटा था. वहां पर ILS यानी इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम सुविधा मौजूद नहीं थी. ऐसे में पायलट को मैनुअल और विज़ुअल लैंडिंग करनी थी. विमान सीधे रनवे पर नहीं आया, बल्कि एक बड़ा घुमाव ले लिया. इससे संकेत मिला कि पहली लैंडिंग की कोशिश विफल हो गई. कोहरे में रनवे को सही तरीके से अलाइन करने में दिक्कत आई. फिर दूसरी बार लैंडिंग का प्रयास किया गया. इसी दौरान पायलट ने मेडे (MAYDAY) कॉल दी.
क्यों हुआ हादसा?
DGCA सूत्रों के अनुसार यह टेबल-टॉप रनवे है. लैंडिंग के दौरान विमान रनवे के किनारे क्रैश हुआ. लगभग 100 फुट की ऊंचाई पर संतुलन बिगड़ा. रनवे तक पहुंचने से पहले ही विमान जमीन से टकरा गया. टकराते ही उसमें बड़ा धमाका हुआ, फिर कई छोटे विस्फोट हुए. विमान में भीषण आग लग गई. आग के कारण तत्काल रेस्क्यू संभव नहीं हो सका. हादसे की जांच जारी है. अंतिम कारण DGCA रिपोर्ट से साफ होगा.
कहां हुई चूक?
इस बारे में फिलहाल स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि विमान के ब्लैक बॉक्स से ही इसकी अंतिम समय में क्या हुआ इसकी जानकारी मिल पाएगी. विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा कि चूक कहां हुई. लेकिन, शुरुआती रिपोर्ट में यही लगता है कि रनवे पर ILS (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) नहीं था. अगर यह सिस्टम होता तो रनवे नजर नहीं आने के बावजूद पायलट रनवे की पहचान कर लेता. उसके सिस्टम में अलाइन्मेंट दिख जाता. लेकिन, ILS के अभाव में उसे मैनुअली ये काम करना पड़ा और यहीं पर बड़ी चूक हुई. विमान सही तरीके से रनवे पर नहीं आ पाया.
कितने लोगों की हुई मौत
इस हादसे में कुल पांच लोग मारे गए हैं. अनुभवी कैप्टन सुमित और फर्स्ट ऑफिसर शांभवी पाठक विमान को पायलट कर रहे थे. इस भयानक हादसे में दोनों पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिंकी माली फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में कार्यरत थीं. इन क्रू मेंबर्स के अलावा विमान में अजित पवार और उनके एक सहयोगी सवार थे.
About the Author
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
First Published :
January 28, 2026, 14:24 IST

1 hour ago
