Ajit Pawar Death News LIVE: अजित पवार के शव की कैसे हुई पहचान, चश्मदीद ने खोला राज, कहां होगा अंतिम संस्कार?

2 hours ago

Ajit Pawar Death News LIVE Updates: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का निधन हो गया. अजित पवार जब बारामती जा रहे थे, तभी बुधवार की सुबह उनका विमान क्रैश हो गया और इस हादसे में उनकी मौत हो गई. डीजीसीए यानी नागर विमानन महानिदेशालय ने कन्फर्म किया है कि विमान में सवार अजित पवार समेत सभी छह यात्रियों की मौत हो गई है. अजित पवार के निधन से देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. पवार फैमिली में मातम पसर गया है. राष्ट्रपति, पीएम मोदी से लेकर ममता बनर्जी ने अजित पवार के निधन पर शोक जताया है. डिप्टी सीएम अजित पवार जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चल रहे चुनावों के बीच जनसभा में शामिल होने के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे. तभी उनका विमान बारामती के पास लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे हुई. चलिए जानते हैं अजित पवार के निधन से जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट्स.

अजित पवार बुधवार को जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चल रहे चुनावों के बीच जनसभा में शामिल होने के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे. उनका विमान बारामती के पास लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे हुई. बताया जा रहा है कि विमान बारामती के एक एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान कंट्रोल से बाहर हो गया और क्रैश हो गया. क्रैश के बाद विमान में आग लग गई.अजित पवार और दो क्रू मेंबर समेत कुल छह लोग प्लेन में सवार थे। जानकारी के अनुसार, विमान में सवार कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना में जीवित नहीं बचा है.

बारामती में घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में आग और धुआं, विमान का मलबा और घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाती एम्बुलेंस दिखाई दी. घटना स्थल पर लोग हर संभव तरीके से मदद करने की कोशिश कर रहे थे. एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का परिवार (पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार) दिल्ली में थे. बताया जा रहा है कि प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार का परिवार दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो चुका है. फिलहाल, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम थे. उनकी उम्र 66 साल थी. अजीत पवार महाराष्ट्र के अनुभवी राजनेता और एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के भतीजे थे. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस (मुख्यमंत्री) और एकनाथ शिंदे (उपमुख्यमंत्री) के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.

January 28, 202613:40 IST

अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र में तीन दिन का राजकीय शोक: सीएम फडणवीस

Ajit Pawar Death News LIVE: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के निधन पर पूरे राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. 28 से 30 जनवरी तक सभी सरकारी कार्यालय और राजकीय कामकाज बंद रहेंगे और झंडा आधा झुका रहेगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वह उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ जल्द ही बारामती के लिए रवाना हो रहे हैं.

January 28, 202612:47 IST

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अजित पवार के निधन पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

Ajit Pawar Plane Crash: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं। समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’

January 28, 202612:22 IST

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अजित पवार के निधन से पहले अस्पताल में एडमिट क्यों हुए शरद पवार

Ajit Pawar Plane Crash News: एनसीपी अजित पवार का निधन हो गया. निधन की सूचना देने से पहले एनसीपी चीफ शरद पवार को अस्पताल में एडमिट कराया गया. शरद पवार को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती काराया गया. बताया जा रहा है कि एहतियाती तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद शरद पवार को अजित पवार के निधन की सूचना दी गई, ताकि उन्हें बड़ा सदमा न लगे.  फिलहाल, शरद पवार की हालत स्थिर है.

January 28, 202612:10 IST

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अजित पवार के प्लेन क्रैश के क्या कारण

Ajit Pawar Plane Crash News: DGCA के सूत्र ने अजित पवार प्लेन क्रैश के संभावित कारण बताए हैं.

संभावित कारण

लैंडिंग गियर में दिक्कत हो सकती है, लेकिन विस्तृत जांच जारी है. लियरजेट ने पहले भी लैंडिंग गियर की समस्या बताई थी. अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने हाल ही में एक अर्जेंट सेफ्टी रिकमेंडेशन जारी किया था, जिसमें फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) से कई लियरजेट मॉडल के मुख्य लैंडिंग गियर का तुरंत इंस्पेक्शन अनिवार्य करने को कहा गया था. सटीक कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

January 28, 202612:03 IST

 Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अजित पवार प्लेन क्रैश का पूरा घटनाक्रम

• पुणे–बारामती क्षेत्र में घना कोहरा, विज़िबिलिटी बेहद कम
• बारामती एयरस्ट्रिप छोटा, ILS सुविधा मौजूद नहीं
• पायलट को मैनुअल और विज़ुअल लैंडिंग करनी थी
• विमान सीधे रनवे पर नहीं आया, बल्कि एक बड़ा घुमाव लिया
• इससे संकेत मिला कि पहली लैंडिंग कोशिश रद्द हुई
• कोहरे में रनवे को सही तरीके से align करना मुश्किल हुआ
• दूसरी बार लैंडिंग का प्रयास किया गया
• इसी दौरान पायलट ने MAYDAY कॉल दी
• DGCA सूत्रों के अनुसार यह टेबल-टॉप रनवे है
• लैंडिंग के दौरान विमान रनवे के किनारे क्रैश हुआ
• लगभग 100 फुट की ऊँचाई पर संतुलन बिगड़ा
• रनवे तक पहुँचने से पहले ही विमान ज़मीन से टकराया
• टकराते ही धमाका हुआ, फिर कई छोटे विस्फोट हुए
• विमान में भीषण आग लग गई
• आग के कारण तत्काल रेस्क्यू संभव नहीं हो सका
• हादसे की जाँच जारी, अंतिम कारण DGCA रिपोर्ट से साफ होगा

January 28, 202611:52 IST

Ajit Pawar Plane Crash live: अजित पवार के प्लेन क्रैश की आंखों देखी

Ajit Pawar Plane Crash News: अजित पवार बारामती के लिए जिला पंचायत परिषद चुनाव प्रचार के लिए मुंबई से प्राइवेट एयर क्राफ्ट से निकले थे. लैंड करते समय विमान क्रैश हुआ और फ्यूल टैंक में ब्लास्ट हुआ. खराब मौसम की वजह से विमान आसमान में ही लड़खड़ाया. इसका कंट्रोल जैसे ही खत्म हुआ, विमान धरती पर गिरा और पांच धमाके हुए.

January 28, 202611:48 IST

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अजित पवार के साथ प्लेन में कौन-कौन था?

Ajit Pawar plane crash Live News: अजित पवार वाले प्लेन में पांच लोग सवार थे. विमान हादसे में सभी की मौत हो गई. अजित पवार के साथ इस फ्लाइट में दो पायलट, उनके दो निजी सहायक (पीए) और एक एनसीपी कार्यकर्ता भी थे. पायलटों में फ्लाइट के कमांडर और फर्स्ट ऑफिसर शामिल थे. इस फ्लाइट में अजित पवार के अलावा विदीप जाधव, पिंकी माली, कैप्टन सुमित कपूर और कैप्टन शाम्भवी पाठक थे. दुर्घटना स्थल पर अधिकारियों ने बताया कि विमान बारामती एयरपोर्ट की संकरी एयरस्ट्रिप पर उतरने की कोशिश कर रहा था.

January 28, 202611:36 IST

Ajit Pawar plane crash Live updates: अजित पवार के निधन पर ममता ने शोक जताया, जांच की मांग की

Mamata Banerjee on Ajit Pawar Death News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले में हुए विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.ममता बनर्जी ने घटना की उचित जांच की भी मांग की. ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘अजित पवार के अकास्मिक निधन से स्तब्ध हूं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री तथा उनके साथ सवार अन्य लोगों की आज सुबह बारामती में हुए भीषण विमान हादसे में मृत्यु हो गई. इस घटना से गहरे शोक में हूं. उनके परिवार, उनके चाचा शरद पवार जी सहित, तथा दिवंगत अजित के सभी मित्रों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’ उन्होंने कहा, ‘इस घटना की उचित जांच होनी चाहिए.’

January 28, 202611:33 IST

अजित पवार की मौत पर राहुल गांधी ने भी जताया दुख

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अजित पवार के निधन पर दुख जताया है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- ‘महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं. समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’

January 28, 202611:33 IST

Who Was Ajit Pawar: अजित पवार कौन थे?

Ajit Pawar Passed Away News: एनसीपी चीफ अजित पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम थे. उनकी उम्र 66 साल थी. अजीत पवार महाराष्ट्र के अनुभवी राजनेता और एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के भतीजे थे. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस (मुख्यमंत्री) और एकनाथ शिंदे (उपमुख्यमंत्री) के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.

January 28, 202611:31 IST

Ajit Pawar Plane Crash News: अजित पवार की पत्नी दिल्ली से बारामती के लिए रवाना

Ajit Pawar Death News LIVE: बारामती में घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में आग और धुआं, विमान का मलबा और घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाती एम्बुलेंस दिखाई दी. घटना स्थल पर लोग हर संभव तरीके से मदद करने की कोशिश कर रहे थे. एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का परिवार (पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार) दिल्ली में थे. बताया जा रहा है कि प्रफुल्ल पटेल और अजित पवार का परिवार दिल्ली से बारामती के लिए रवाना हो चुका है. फिलहाल, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

January 28, 202611:23 IST

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अजित पवार को बताया नेक इंसान

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के प्लेन हादसे पर दुख जताया है. उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई है। कहा- ‘बहुत दुखद समाचार है दिल को बहुत ठेस पहुंची है.’ बृजेश पाठक ने कहा कि अजित पवार बहुत नेक दिल के इंसान थे दिल में कोई लाग लपेट नहीं होता था. उनसे जब भी मुलाकात हुई. तब वह खुलकर बात करते थे.शपथ ग्रहण समारोह में भी उनसे मुलाकात हुई थी.

January 28, 202611:12 IST

Ajit Pawar Death News LIVE: अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन

Ajit Pawar Plane Crash News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चालक दल के दो सदस्यों सहित पांच लोगों को ले जा रहा एक विमान बुधवार को बारामती हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। डीजीसीए के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों की एक टीम दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो रही है. उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त ‘लीयरजेट 45’ विमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, दो अन्य कर्मी (एक पीएसओ और एक परिचारक) और चालक दल के दो सदस्य (पायलट-इन-कमांड और प्रथम अधिकारी) समेत पांच लोग सवार थे. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में सवार कोई भी व्यक्ति दुर्घटना में जीवित नहीं बचा.

Read Full Article at Source