AI के टॉप 7 कोर्स, 12वीं पास करते ही मिल जाएगा एडमिशन, एक्सपर्ट ने दी सलाह

8 hours ago

Last Updated:May 23, 2025, 14:49 IST

Best AI Courses after 12th: विभिन्न बोर्ड्स के 12वीं रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए बेस्ट कोर्स में एडमिशन की तैयारी शुरू कर देते हैं. इन दिनों एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर है. ऐसे...और पढ़ें

AI के टॉप 7 कोर्स, 12वीं पास करते ही मिल जाएगा एडमिशन, एक्सपर्ट ने दी सलाह

Best AI Courses: 12वीं के बाद एआई कोर्स में एडमिशन की डिमांड बढ़ रही है

हाइलाइट्स

12वीं के बाद AI कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.AI कोर्स की डिग्री से भविष्य में जॉब मिलना आसान.AI एक्सपर्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है.

नई दिल्ली (Best AI Courses after 12th). टॉप टेक्नोलॉजी कंपनियां एडवांस्ड AI सॉल्यूशन बनाने के लिए अरबों डॉलर खर्च कर रही हैं. McKinsey की एक रिपोर्ट के अनुसार, AI ग्लोबल इकोनॉमिक एक्टिविटी को बढ़ाने की क्षमता रखता है. अब स्कूल लेवल से ही एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस किया जाने लगा है. 10वीं, 12वीं बोर्ड में भी एआई विषय की परीक्षा ली गई थी. ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं के बाद एआई कोर्स में एडमिशन को वरीयता दे रहे हैं.

किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स एआई कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. एआई कोर्स की डिग्री या सर्टिफिकेट हासिल करके भविष्य में जॉब मिलना आसान हो जाएगा. इन दिनों कई सेक्टर्स में एआई की वजह से नौकरियों में कटौती की रिपोर्ट सामने आ रही है. इस स्थिति में एआई की ही पढ़ाई करके आप अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं. बिड़ला ओपन माइंड्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी निर्वाण बिड़ला से जानिए, 12वीं के बाद के टॉप एआई कोर्स.

12वीं के बाद बेस्ट एआई कोर्स

12वीं पास करते ही एआई स्पेशलाइजेशन की पढ़ाई करके अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं. जानिए 12वीं के बाद टॉप एआई कोर्स-

1. बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
2. बीएससी इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
3. डिप्लोमा इन एआई एंड मशीन लर्निंग
4. सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स इन एआई, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग
5. DeepLearning जैसे ऑनलाइन कोर्सेस
6. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एआई एंड मशीन लर्निंग
7. बीबीए इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

यह भी पढ़ें- एआई में करियर बनाना है तो तुरंत करें ये 5 कोर्स, हर महीने होगी लाखों की कमाई

12वीं के बाद एआई कोर्स के फायदे

12वीं के बाद एआई कोर्स की डिग्री या सर्टिफिकेट लेने के कई फायदे हैं. इनके बारे में जानकर आप अपना फैसला पुख्ता कर सकते हैं.

1- हाई डिमांड: AI एक्सपर्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है. इससे भविष्य में स्टेबल और पॉजिटिव करियर ऑप्शन मिलने की संभावना है.

2- डायवर्स करियर पाथ: AI कई तरह के करियर ऑप्शन प्रदान करता है, जैसे मशीन लर्निंग इंजीनियर, AI रिसर्चर, डेटा साइंटिस्ट, AI प्रोडक्ट मैनेजर और AI कंसल्टेंट.

3- इनोवेशन-ड्रिवेन क्षेत्र: एआई लगातार विकसित होने वाला क्षेत्र है. ऐसे में यहां उन प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ रही है, जो लेटेस्ट टेक्नीक्स पर काम करने के लिए तैयार हैं.

एआई कोर्स की फीस

12वीं के बाद एआई कोर्स की फीस संस्थान और कोर्स के प्रकार पर निर्भर करती है. अगर आप सिर्फ बेसिक नॉलेज या स्किल्स एनहैंस करने के लिए एआई की पढ़ाई  करना चाहते हैं तो सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. हालांकि अगर आप फुल टाइम करियर के तौर पर इसमें संभावनाएं ढूंढ रहे हैं तो 2 या 3 साल के एआई कोर्स पर फोकस करें. अगर आपको एआई कोर्स की फीस बजट से ज्यादा लग रही है तो भी परेशान न हों. भारत में AI इंजीनियर की एवरेज वार्षिक सैलरी 10 लाख रुपये तक है.

AI में करियर के लिए जरूरी स्किल्स

एआई करियर में ग्रोथ हासिल करने के लिए वक्त के साथ चलने की जरूरत है. आपको टेक्नोलॉजी के हर नए एडवांसमेंट की जानकारी होनी चाहिए. AI करियर में ग्रोथ के लिए तकनीकी और सॉफ्ट स्किल्स का मिश्रण जरूरी है. Python और R जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं में दक्षता भी होनी चाहिए. साथ ही मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, भविष्यवाणी विश्लेषण और डेटा एनालिसिस में दक्षता भी अनिवार्य है. एल्गोरिदम, फ्रेमवर्क और सिंटैक्स की समझ भी उतनी ही जरूरी है.

यह भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे ट्रेंडिंग कोर्स, भारत में कर सकते हैं पढ़ाई, लाखों में होगी कमाई

authorimg

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homecareer

AI के टॉप 7 कोर्स, 12वीं पास करते ही मिल जाएगा एडमिशन, एक्सपर्ट ने दी सलाह

Read Full Article at Source