Last Updated:January 30, 2026, 05:48 IST
Today Weather Live: उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर कहर बरपा दिया है. पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित है. IMD ने दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार समेत 5 राज्यों में बारिश, तेज हवाओं और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. अगले 72 घंटे बेहद अहम बताए जा रहे हैं. पढ़ें देश भर के मौसम का हाल.
IMD ने उत्तर भारत में बारिश, बर्फबारी और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. (फोटो PTI)Aaj Ka Mausma Live: देश के मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. पहाड़ों पर बर्फबारी ने जनजीवन रोक दिया है तो मैदानी इलाकों में शीतलहर लोगों की कंपकंपी बढ़ा रही है. उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड अब खतरा बनती जा रही है. मौसम विभाग (IMD) ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं. तेज हवाएं चलेंगी. मूसलाधार बारिश होगी. कोहरा के कारण विजिबिलिटी कम हो जाएगी. दिल्ली-NCR से लेकर बिहार तक लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.
मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा परेशानी पहाड़ी राज्यों में देखने को मिल रही है. हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से नेशनल हाईवे कई जगह बंद हैं. वाहन फंसे हुए हैं. पर्यटक परेशान हैं. वहीं मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप सुबह और रात के समय जानलेवा होता जा रहा है. IMD का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में यह उथल-पुथल आई है. अगले 72 घंटे उत्तर भारत के लिए बेहद अहम हैं.
उत्तर भारत के 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. दो दिनों तक बादल जमकर बरस सकते हैं. 30 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की जाएगी. हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में 1 फरवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना है, जबकि राजस्थान में 31 जनवरी को बारिश का अनुमान है.
(फोटो PTI)
IMD के मुताबिक उत्तर भारत के 19 से अधिक जिलों में शीतलहर का रौद्र रूप देखने को मिलेगा. यूपी के प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, बरेली, मेरठ, आगरा, मथुरा समेत कई जिलों में सुबह के समय कड़ाके की ठंड रहेगी. हरियाणा के गुरुग्राम, रेवाड़ी, सोनीपत और पानीपत में भी शीतलहर का असर रहेगा. पंजाब के मनसा, बठिंडा और फाजिल्का में भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. वहीं दिल्ली में 1 और 3 फरवरी को बारिश की संभावना जताई गई है. 30 जनवरी को सुबह ठंड ज्यादा रहेगी. दोपहर के बाद धूप निकलेगी. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. तेज हवाओं के कारण ठंड का असर ज्यादा महसूस होगा.यूपी और बिहार में मौसम का हाल
यूपी में 15 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी है. लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 21 डिग्री. न्यूनतम 11 डिग्री रहेगा. बिहार में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज में घना कोहरा रहेगा. पटना में अधिकतम तापमान 22 डिग्री. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
(फोटो PTI)
मौसम का असर
5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट. 19+ जिलों में शीतलहर. 40 से 45 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं. 15+ जिलों में घना कोहरा. पहाड़ी इलाकों में NH बंद.अचानक मौसम क्यों बिगड़ा?
IMD के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसी कारण बारिश, बर्फबारी और ठंड एक साथ असर दिखा रही है.
किन लोगों को सबसे ज्यादा खतरा?
बुजुर्ग, छोटे बच्चे और पहले से बीमार लोग. शीतलहर और ठंडी हवा से स्वास्थ्य पर गंभीर असर हो सकता है.
कितने दिन रहेगा ऐसा मौसम?
अगले 3 से 4 दिन उत्तर भारत में मौसम अस्थिर रहेगा. 3 फरवरी के बाद धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है.
(फोटो PTI)
दक्षिण भारत में मौसम का हाल
दक्षिण भारत में फिलहाल मौसम उत्तर भारत की तरह नहीं है, लेकिन यहां भी बदलाव साफ नजर आ रहा है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में कुछ तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि चेन्नई में बादल छाए रहेंगे और उमस बनी रहेगी. केरल के तटीय और पहाड़ी इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है, खासकर इडुक्की और वायनाड में. कर्नाटक के बेंगलुरु और मैसूरु में सुबह-शाम हल्की ठंड और दिन में आंशिक बादल रहेंगे. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा, लेकिन तटीय आंध्र में तेज हवाएं चल सकती हैं. IMD के मुताबिक दक्षिण भारत में किसी बड़े वेदर सिस्टम का अलर्ट नहीं है, लेकिन समुद्री इलाकों में मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
About the Author
सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें
First Published :
January 30, 2026, 05:44 IST

2 hours ago
