7 साल की उम्र में छूटा पिता का हाथ, झाड़ू से चमकाई तकदीर, बन गए CA

1 month ago

Last Updated:July 24, 2025, 15:19 IST

CA Success Story: अगर कुछ करने की जिद और जुनून हो, तो उस काम में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसे ही एक लड़के ने सड़कों पर झाड़ू लगाकर CA की परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं.

7 साल की उम्र में छूटा पिता का हाथ, झाड़ू से चमकाई तकदीर, बन गए CACA Success Story: झाड़ू लगाकर हालातों से लड़कर बने CA

CA Success Story: जब इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मुश्किल रास्ता मंज़िल तक पहुंचने से नहीं रोक सकता. हालात चाहे जैसे भी हों, उनसे उबरा जा सकता है. गौरव बंका (CA Gaurav Banka) की कहानी इसी सच्चाई का उदाहरण है. महज सात साल की उम्र में अपने पिता को खोने का गम बेहद गहरा था. ऐसा दुख जो किसी भी बच्चे को तोड़ सकता है. लेकिन गौरव ने हार मानने के बजाय इस दुख को अपनी ताकत बना लिया. पारिवारिक जिम्मेदारियों ने उन्हें गांव छोड़ने पर मजबूर किया और उन्होंने एक नई शुरुआत की आस लिए हरियाणा के भिवानी शहर का रुख किया.

कंप्यूटर की नौकरी का सपना, झाड़ू से हुई शुरुआत

भिवानी पहुंचकर गौरव को उम्मीद थी कि उन्हें कंप्यूटर से जुड़ी कोई नौकरी मिलेगी, लेकिन हालात कुछ और ही निकले. उन्हें वहां सफाई का काम करना पड़ा. बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। कई महीनों तक उन्होंने सफाईकर्मी के रूप में काम किया और साथ ही तीन अलग-अलग पार्ट-टाइम नौकरियों की जिम्मेदारी भी उठाई, ताकि अपने सपनों को ज़िंदा रख सकें.

संघर्ष के बीच शिक्षा की लौ जलाई

गौरव ने मुश्किल हालातों में भी अपनी पढ़ाई को कभी पीछे नहीं छोड़ा. उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना देखा और उसी लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ते रहे. दिनभर काम करने के बाद भी उन्होंने रात को पढ़ाई जारी रखी. यही उनकी दिनचर्या बन गई. आज गौरव बंका देश के शीर्ष CA पेशेवरों में शुमार हैं. उनका यह सफर न केवल कठिन परिश्रम और समर्पण की मिसाल है, बल्कि दृढ़ विश्वास और अपार साहस का प्रतीक भी है. उन्होंने यह साबित कर दिया कि कोई भी काम छोटा नहीं होता और अगर दिल से मेहनत की जाए तो कोई भी सपना दूर नहीं रह जाता.

प्रेरणा बनकर उभरे लाखों बच्चों के लिए

गौरव की कहानी अकेले उनकी नहीं है, बल्कि उन अनगिनत बच्चों की आवाज़ भी है जो हर दिन जीवन की कठिनाइयों से लड़ते हैं और बेहतर भविष्य की आस में जीते हैं. आज गौरव उनके लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं. इस बात का जीता-जागता उदाहरण कि हालात चाहे जैसे भी हों, हौसले और मेहनत से उन्हें बदला जा सकता है.

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

7 साल की उम्र में छूटा पिता का हाथ, झाड़ू से चमकाई तकदीर, बन गए CA

Read Full Article at Source