600 करोड़ के GST घोटाले का आरोपी रसूल अरेस्ट, विदेश भागने की कर रहा था तैयारी

1 month ago

Last Updated:July 24, 2025, 12:20 IST

Akhtar Rasool arrested: DRI ने मुरादाबाद निवासी अख्तर रसूल को 600 करोड़ GST घोटाले, हवाला कारोबार और ड्रग्स तस्करी के आरोप में दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. उसकी कंपनियों पर छापेमारी में महत्वपूर्ण दस्ताव...और पढ़ें

600 करोड़ के GST घोटाले का आरोपी रसूल अरेस्ट, विदेश भागने की कर रहा था तैयारीदिल्ली में एयरपोर्ट से अख्तर रसूल को गिरफ्तार किया गया.

हाइलाइट्स

DRI ने अख्तर रसूल को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया.अख्तर रसूल पर 600 करोड़ GST घोटाले का आरोप है.मुरादाबाद में उसकी कंपनियों पर छापेमारी में दस्तावेज मिले.

Akhtar Rasool arrested: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की लुधियाना इकाई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरादाबाद निवासी कारोबारी अख्तर रसूल को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है. 600 करोड़ रुपये के GST घोटाले, हवाला कारोबार और ड्रग्स तस्करी से जुड़े नेटवर्क में उसकी कथित संलिप्तता के आरोपों के चलते यह कार्रवाई की गई. सूत्रों के अनुसार, अख्तर रसूल विदेश भागने की कोशिश में था, जब DRI की टीम ने उसे पकड़ा. इस मामले में जांच तेज हो गई है और अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं.

गिरफ्तारी और छापेमारी

DRI की टीम ने सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर अख्तर रसूल को हिरासत में लिया, जब वह संदिग्ध परिस्थितियों में विदेश के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहा था. इसके बाद मुरादाबाद में उसके दफ्तरों पर छापेमारी की गई, जहां दो प्रमुख कंपनियों- मेसर्स आरिब एलाई इंडस्ट्रीज और डॉलर इंपेक्स के कार्यालयों को सील कर दिया गया. जांच एजेंसी ने इन परिसरों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए हैं, जो इस घोटाले की गहराई को उजागर कर सकते हैं. DRI के अधिकारियों के अनुसार अख्तर की गिरफ्तारी के बाद कई अन्य संदिग्धों के बयान दर्ज किए गए हैं और जांच का दायरा और विस्तृत हो रहा है.

क्या हैं आरोप

अख्तर रसूल पर GST चोरी का सबसे गंभीर आरोप है, जिसमें उसने कथित तौर पर 600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि को गलत तरीके से हासिल किया. इसके अलावा, उस पर हवाला कारोबार में शामिल होने और अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क से जुड़े होने के आरोप हैं. जांच एजेंसी को संदेह है कि उसने अपनी कंपनियों के जरिए अवैध धन को सफेद करने का जाल बिछाया था. दोनों कंपनियों के दफ्तरों से मिले साक्ष्यों से पता चला है कि इन कंपनियों ने फर्जी बिलिंग और कर चोरी के जरिए बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितताएं कीं. यह मामला न केवल आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है, क्योंकि ड्रग्स तस्करी अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट्स से जुड़ी हो सकती है.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

homenation

600 करोड़ के GST घोटाले का आरोपी रसूल अरेस्ट, विदेश भागने की कर रहा था तैयारी

Read Full Article at Source