Last Updated:April 13, 2025, 22:17 IST

आरोपी नितेश ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी. (सांकेतिक तस्वीर)
बेंगलुरु: कर्नाटक के हुबली में एक पांच साल की बच्ची का अपहरण और हत्या करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. इस ऑपरेशन के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी 35 वर्षीय नितेश कुमार को पकड़ने के बाद उसने पुलिस टीम पर हमला किया और चेतावनी देने के बावजूद भागने की कोशिश की.
उस व्यक्ति पर हत्या के साथ-साथ बच्चों के यौन अपराधों से संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत बलात्कार का मामला भी दर्ज था. हुबली पुलिस प्रमुख शशि कुमार ने पत्रकारों को बताया, “नितेश कुमार का घर बिहार के पटना में है. पुलिस टीम उसकी पहचान की पुष्टि के लिए उसे उसके ठिकाने पर ले जा रही थी, तभी उसने टीम पर हमला कर दिया.”
पुलिस चीफ ने कहा, “इस प्रक्रिया में उसने एक पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाया… इस बीच एक पुलिस अधिकारी ने हवा में गोली चलाई, लेकिन उसने भागने की कोशिश की. उस पर दो और राउंड फायर किए गए. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.” सब-इंस्पेक्टर अन्नपूर्णा ने आरोपी पर दो राउंड फायर किए, जिसके बाद उन्होंने और पुलिस टीम ने उसे फिर से पकड़ लिया.
नितेश कुमार पर आरोप है कि पहले उसने लड़की का अपहरण किया और कथित रूप से उसके साथ यौन उत्पीड़न करने के बाद उसकी हत्या कर दी. इसके बाद हब्बल्ली के अशोक नगर पुलिस स्टेशन के सामने बड़ी संख्या में निवासी न्याय की मांग करते हुए इकट्ठा हो गए.
Location :
Hubli-Dharwad,Dharwad,Karnataka
First Published :
April 13, 2025, 22:12 IST