'4-5 साल से था इंतजार' रशियन महिला को मिला ऐसा गिफ्ट, खुशी से लगी झूमने

5 days ago

Last Updated:April 26, 2025, 13:43 IST

Russian Girl: किसी को मनचाहा गिफ्ट मिल जाए तो क्या ही कहना. ऐसा ही कुछ हुआ इस रशियन लड़की के साथ हुआ. उसको जिस तोहफे का 5 साल से इंतजार था, वह पूरा हो गया. मैं बहुत खुश हूं.

'4-5 साल से था इंतजार' रशियन महिला को मिला ऐसा गिफ्ट, खुशी से लगी झूमने

Russian Girl: आज के दौर में सोशल मीडिया ने पूरी दुनिया को अपनी उंगलियों पर ला दिया है. लोग अपनी खुशी, गम यहां तक की टैलेंट इसी के जरिए लोगों तक पहुंचा पाते हैं. डांस, एजुकेशन, कॉमेडी, ट्रैवल से लेकर फूड ब्लॉगिंग के जरिए पूरी दुनिया से जुड़ते हैं. सोशल मीडिया के जरिए लोग इंफ्लुएंसर बनकर लाखों रुपये तक कमाते है, कितने लोग तो अपने कॉन्टेंट के जरिए स्टार बन गए हैं. अभी सोशल मीडिया पर एक रशियन लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. वह खुशी के चहकते नजर आ रही है. दरअसल, उसके गोद में बच्चा और हाथ में इंडियन पासपोर्ट है. पूरा मामला आखिर क्या है?

दरअसल, सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस वीडियो terk_love नाम की आईडी से अपलोड किया है. दरअसल, MARINA KHARBANI नाम की यूजर भारत में रहती है. उनके वीडियो को संदर्भ लें तो वह रशियन लड़की जो भारत में रहती है. उनके वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि वह सालों से भारत में रह रही हैं. उन्होंने भारत के वीजा के लिए लंबे समय से अप्लाई किया था. वीडियो का कैप्शन है- ‘लगभग🤫 मैं इस बहुमूल्य दस्तावेज का 3.5 साल से इंतजार कर रहा थी!!! और अब मैं भारत की विदेशी नागरिकता (OCI) का गौरवशाली धारक हूं 🇮🇳💚.’ यहां देखें वीडियो

यह वीडियो देखते ही देखते खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लगभग 80 लाख के करीब लोगों ने देखा है. वहीं, 2 लाख से अधिक लोगों ने कमेंट किया है. इस वीडियो पर उनको भारत की नागरिकता पर भारत के साथ-साथ रूस के लोग भी बधाई दे रहा है. वहीं, कितने लोग ऐसे हैं जिसने कहा कि हम भारत की ओवरसिज नागरिकता के लिए इंतजार कर रहे हैं. उनकी शादी भारत में हुई है तो उनका आना जाना लगा रहता है. लोगों ने क्या कहा?

उन्होंने अपने कमेंट बॉक्स में लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है, ‘बहुत से लोग हैरान हैं कि मैं भारत आकर रहना चाहती हूं. लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि सबसे पहले मैं यहां शादीशुदा हूं. हम दोनों का परिवार है. हम उनके साथ समय बिताना चाहते हैं, इसलिए हम भारत के साथ-साथ रूस में भी रह रहे हैं. कुछ महीने वहां और कुछ महीने यहां. हां, मैं समझती हूं, भारत में किसी भी अन्य देश की तरह अपनी समस्याएं हैं, लेकिन आप यह क्यों नहीं सोचते कि यहां भी बहुत सारी अच्छी चीज़ें हैं और मुझे व्यक्तिगत रूप से यहां रहना पसंद है. मैं यूरोपीय देश के बजाय भारत में रहना पसंद करूंगी. तो क्या?😉. खैर! मेरे अकाउंट पर आने वाले सभी लोगों का स्वागत है और आइए एक-दूसरे के प्रति थोड़ा और दयालु बनें 💚.’ एन नील कहती हैं, ‘मैंने पहले कभी किसी को इतनी खुशी से भारतीय पासपोर्ट लहराते नहीं देखा. बधाई हो 🎊.’

Location :

Shillong,East Khasi Hills,Meghalaya

First Published :

April 26, 2025, 13:43 IST

homenation

'4-5 साल से था इंतजार' रशियन महिला को मिला ऐसा गिफ्ट, खुशी से लगी झूमने

Read Full Article at Source