35 साल के रिंकु के प्यार में पड़ी 44 वर्षीय महिला, पैसों के साथ साथ जान भी गई

3 weeks ago

Last Updated:April 15, 2025, 11:44 IST

Haryana News: भिवानी में 44 वर्षीय सुषमा ने एकतरफा प्यार में ज़हर खाकर जान दे दी. सुषमा के बेटे का आरोप है कि रीन्कू को 5-6 लाख रुपये देने थे, लेकिन पैसे नहीं दिए गए. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

35 साल के रिंकु के प्यार में पड़ी 44 वर्षीय महिला, पैसों के साथ साथ जान भी गई

हरियाणा के भिवानी में महिला ने प्यार में आकर जान दे दी.

हाइलाइट्स

भिवानी में 44 वर्षीय सुषमा ने ज़हर खाकर जान दी.सुषमा के बेटे का आरोप, रीन्कू को 5-6 लाख रुपये देने थे.पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की.

भिवानी. हरियाणा के भिवानी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक तरफा प्यार में एक महिला ने अपनी जान गंवा दी. 44 वर्षीय सुषमा तीन बच्चों की माँ थी और अपने पति को छोड़कर 35 वर्षीय रीन्कू के प्यार में पड़ गई थी. तीन दिन पहले सुषमा ने ज़हर खा लिया और सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सुषमा के बेटे का आरोप है कि रीन्कू को 5-6 लाख रुपये देने थे, लेकिन बार-बार मांगने पर भी पैसे नहीं दिए गए, जिससे उसकी माँ ने ज़हर खा लिया. पुलिस ने सुषमा की बेटी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

पुलिस के अनुसार, सुषमा और रीन्कू के बीच अवैध संबंध थे. जांच अधिकारी ने बताया कि पैसे देने की बजाय रीन्कू और उसकी पत्नी सुषमा को ताने मारते थे सुषमा के तीन बच्चे हैं और रीन्कू भी दो बच्चों का पिता है. पुलिस ने सुषमा का पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसअल, भिवानी सेक्टर 13 निवासी 44 वर्षीय सुषमा तीन बच्चों की माँ थी. उसकी बड़ी बेटी 21 साल की है और दो छोटे बेटे हैं. सुषमा अपने पति महेश से अलग रहकर भिवानी कोर्ट में एक वकील के पास मुंशी का काम करती थी. पिछले तीन-चार साल से सुषमा का हालुवास गेट निवासी दो बच्चों के पिता 35 वर्षीय रीन्कू से संबंध था. सुषमा का रीन्कू के घर भी आना-जाना था और उसने रीन्कू को काफी पैसे उधार दिए थे.

सुषमा ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो रीन्कू ने मना कर दिया. कई बार पैसे मांगने पर रीन्कू और उसकी पत्नी ने सुषमा को धक्के देकर घर से निकाल दिया. सुषमा के बेटे कार्तिक का आरोप है कि रीन्कू और उसकी पत्नी ने पैसे देने की बजाय सुषमा को ज़हर खाने को कहा, जिससे सुषमा ने ज़हर खा लिया.

मामले की जांच कर रहे एएसआई देवेंद्र कुमार ने बताया कि सुषमा कोर्ट में मुंशी का काम करती थी और दो-तीन साल से रीन्कू से संबंध थे. पैसे नहीं मिलने पर परेशान होकर सुषमा ने ज़हर खा लिया. मृतका की बेटी के बयान पर रीन्कू और उसकी पत्नी प्रीति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.

कहते हैं नाम प्यार अंधा होता है

सालों पहले सात फेरों के पवित्र बंधन में बंधे रीन्कू और सुषमा ऐसे अंधे प्यार में पड़े कि ना उन्हें अपने बड़े होते बच्चों का ख्याल आया, ना समाज की परवाह की और ना ही उम्र की सीमा आड़े आने दी. पर कहते हैं कि प्यार अंधा ही नहीं, हत्यारा भी होता है. शायद यही कारण है कि सुषमा ने ज़हर खाकर सिसक-सिसक कर दम तोड़ दिया.

First Published :

April 15, 2025, 11:44 IST

homeharyana

35 साल के रिंकु के प्यार में पड़ी 44 वर्षीय महिला, पैसों के साथ साथ जान भी गई

Read Full Article at Source