3 लड़कियों की थी दिल्‍ली में बसने की तैयारी, पुलिस ने पकड़ा तो खुल गया भेद

1 month ago

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान इन तीन युवतियों और उनके पुरुष साथी के पास से भारी मात्रा में जाली दस्‍तावेज बरामद हुए है ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 28, 2024, 19:49 ISTEditor picture

हाइलाइट्स

एटीएस ने सूचना के आधार पर सभी को ट्रेन से पकड़ा.
असम से सवार हुई 3 लड़कियां और उनका एक साथी दिल्‍ली जा रहे थे.

नई दिल्‍ली. असम रेलवे स्‍टेशन से एक युवक और तीन युवतियां ट्रेन में सवार हुए. उनका मकसद दिल्‍ली आना था. देश की राजधानी दिल्‍ली जैसे बड़े शहर में वो बसने के इरादे से घर से निकले थे. सब कुछ योजना के मुताबिक ही चल रहा था. इसी बीच जब ट्रेन लखनऊ रेलवे स्‍टेशन पहुंची तो पुलिस ने उन्‍हें धर दबोच. उनके ईरादे जानकर एक बार को पुलिस के भी होश उड़ गए. इन चारों को फिलहाल नजरबंद कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने तीन महिलाओं सहित चार रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया है. ये सभी मूल रूस से म्यांमार की रहने वाली निवासी हैं और अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर चुकी थी. इनकी पहचान 21 वर्षीय अमीर हमजा, 19 वर्षीय मीना जहां, 22 वर्षीय सकुरा बेगम और 19 वर्षीय ओनारा बेगम के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक “रोहिंग्या असम से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. जब ट्रेन उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई तो उन्हें रोक लिया गया. 27 मार्च को पकड़े गए इन लोगों को लखनऊ एटीएस मुख्यालय ले जाया गया.

यह भी पढ़ें:- बहुत-बहुत शुभकामनाएं…CM केजरीवाल ने राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेशी के दौरान किसे दी बधाई?

3 लड़कियों की थी दिल्‍ली में बसने की तैयारी, पुलिस ने पकड़ा तो... जांच में सामने आई हैरान करने वाली सच्‍चाई

एटीएस ने एक बयान में कहा, “उन्हें मुख्यालय में नजरबंद कर दिया गया है. आरोपियों ने कहा कि वे म्यांमार के मूल निवासी हैं और यहां बसने के इरादे से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे. उनके पास से फर्जी भारतीय दस्तावेज भी बरामद किए गए.” एटीएस ने चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (दस्तावेजों की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 471 (जाली दस्तावेज को असली के रूप में इस्तेमाल करना) के तहत मामला दर्ज किया.

.

Tags: Rohingya, Rohingya Muslim, Rohingya Refugees, UP ATS, UP police, Uttar pradesh news

FIRST PUBLISHED :

March 28, 2024, 19:45 IST

Read Full Article at Source