Last Updated:November 15, 2025, 10:52 IST
Viral Post: बेंगलुरु की रहने वाली युवा टेकी ने 1 महीने से भी कम समय में गूगल की नौकरी छोड़ दी. इससे पहले भी वह कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी हैं. उनका पोस्ट लिंक्डइन पर वायरल हो रहा है.
Viral Post: सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का पोस्ट वायरल हो रहा हैनई दिल्ली (Anushka Sharma Viral Post). दुनिया की टॉप कंपनियों की लिस्ट में शामिल गूगल में नौकरी मिलना आसान नहीं है. कई राउंड के इंटरव्यू के बाद गूगल में नौकरी मिलती है. हर साल कई युवा शॉर्टलिस्टिंग में ही रिजेक्ट हो जाते हैं. लेकिन बेंगलुरु की अनुष्का शर्मा के साथ ऐसा नहीं था. कंप्यूटर साइंस की डिग्री और काम के अच्छे अनुभव के चलते उन्हें गूगल में नौकरी मिल गई. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या नया है. दरअसल, इतनी अच्छी नौकरी मिलने के बावजूद अनुष्का शर्मा ने 1 महीने से पहले ही जॉब छोड़ दी.
अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर अपने अब तक के सफर के बारे में लिखा है. इसी के जरिए लोगों को पता चला कि उन्होंने गूगल की नौकरी इतने कम समय में छोड़ दी. उन्हें इस बात का अफसोस भी नहीं है क्योंकि अब वह एक स्टार्टअप में व्यस्त हैं. अनुष्का शर्मा की प्रोफेशनल जर्नी शानदार है. उन्होंने बैंक में डेटा एनालिस्ट की नौकरी से शुरुआत की थी. फिर Amazon जैसी कंपनी में भी काम किया. अब 27 की उम्र में उन्होंने प्रोबायोटिक ड्रिंक बनाने वाली कंपनी ‘Quenzy’ की शुरुआत की है.
20 की उम्र में शुरू हुआ सफर
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ट्रेंड वायरल हो रहा है. इसमें लोग उम्र के हिसाब से अपने अचीवमेंट्स शेयर करते हैं. अनुष्का शर्मा ने भी इसी ट्रेंड में एक पोस्ट शेयर किया है. इसके मुताबिक, उन्होंने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत 20 साल की उम्र में की थी. जानिए उनकी पूरी 7 सालों की टाइमलाइन और उन्होंने इस बीच क्या-क्या अचीव किया.
20 की उम्र में इनवेस्टमेंट बैंकिंग नौकरी की शुरुआत. इसमें उन्हें काफी मजा आता था.
23 की उम्र में मास्टर्स किया.
24 की उम्र में अमेजन में पहली इंटरनेशनल जॉब लगी.
25 की उम्र में ESCP बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की.
26 की उम्र में गूगल में नौकरी की लेकिन 1 महीना पूरा होने से पहले ही छोड़ भी दी.
27 की उम्र में लव मैरिज की और अपनी पहली कंपनी Quenzy की शुरुआत की.
20 -started my investment banking job, lowkey enjoyed itt soo much
23- went for masters
24 – got my first international job and my first FAANG job at Amazon
25- finished mba
26 – joined google and quit google in less than a month
लोगों ने जमकर की तारीफ
इस वायरल पोस्ट को 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अनुष्का शर्मा ने अपने पोस्ट के आखिर में लिखा है कि उनके अचीवमेंट्स की लिस्ट तो अब बस शुरू हुई है. इस पोस्ट पर पॉजिटिव कमेंट्स की बाढ़ है. कोई उनके स्टार्टअप के बारे में जानना चाहता है तो किसी की दिलचस्पी इसमें है कि उन्होंने गूगल की नौकरी क्यों छोड़ी. इसका कारण उन्होंने पर्सनल बताया है. कई मीडिया कंपनियों और सोशल मीडिया अकाउंट्स ने अनुष्का शर्मा का सफर फीचर किया है.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
November 15, 2025, 10:52 IST

3 hours ago
