2 दिन भी टिक नहीं पाई चंडीगढ़ धर्मशाला हाईवे की नई टारिंग, NHAI पर उठे सवाल

1 hour ago

Last Updated:December 10, 2025, 15:13 IST

2 दिन भी टिक नहीं पाई चंडीगढ़ धर्मशाला हाईवे की नई टारिंग, NHAI पर उठे सवालR_HP_PANNC0325_UNA_601_10DEC_NH_ROAD_DAMAGE_AMITSHARMA_PKG

ऊना. हिमाचल प्रदेश में अक्सर आपने ऐसे मामले देखें होंगे, जब नई बनी सड़क निर्माण के चंद रोज बाद ही उखड़ने लग जाती है. ताजा मामला अब ऊना जिले का है, जहां पर टारिंग के एक सप्ताह बाद ही नेशनल हाईवे उखड़ गया. ग्रामीणों ने अब इसका विरोध किया और नेशशनल हाईवे अथॉरिटी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए.

दरअसल, ऊना जिला मुख्यालय के चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर एक सप्ताह पहले टारिंग की गई थी और अब यह टारिंग उखड़ गई है. सडक़ के टूटने के साथ ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों का कहना है कि सडक़ में पहले से कोई दिक्कत नहीं थी औऱ चकाचक थी, लेकिन अचानक टारिंग कर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए, लेकिन घटिया क्वालिटी का निर्माण किया गया और अब कुछ दिन में ही हाईवे की पपड़ी उखडऩे लगी.

उधर, नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने ठेकेदार की पेमेंट रोक दी है और गुणवत्ता जांच के बाद आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है. दुकानदार चंद्रभूषण, शुभम सैनी और उजागर सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि सडक़ की टारिंग की कोई खास जरूरचत नहीं थी. लेकिन दो दिन भी पैचवर्क टिक नहीं पाया और नई जगह से सडक़ टूटना शुरू हो गई. लोगों ने आरोप लगाया कि सरकारी पैसे की बर्बादी की गई है.

एनएचएआई के एसडीओ राजेश शर्मा ने पुष्टि की कि निर्माण कार्य में खामियां सामने आई हैं, जिसके चलते ठेकेदार की भुगतान प्रक्रिया रोक दी गई है. उनका कहना है कि सडक़ की गुणवत्ता की विस्तृत जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. गौरतलब है कि लगातार प्रदेश में खराब सड़कों से लोग परेशान हैं और जब निर्माण होता है तो क्वालिटी अच्छी नहीं होती. हाल ही में ठियोग में भी टारिंग चंद दिन बाद उखड़ गई थी और फिर मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

About the Author

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Location :

Una,Una,Himachal Pradesh

First Published :

December 10, 2025, 15:13 IST

Read Full Article at Source