Last Updated:April 27, 2025, 11:17 IST
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित किया. इसमें उन्होंने पहलगाम में मारे गए हिंदू परिवार के प्रति संवेदना जताई, म्यांमार में आए भूकंप से तबाही पर भी भारत द्व...और पढ़ें

पीएम मोदी मन की बात को संबोधित कर रहे हैं.
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने “मन की बात” संबोधन में पहलगाम आतंकी हमले पर बात की. उन्होंने कहा, “जब मैं आपसे अपने दिल की बात कर रहा हूं, तो मेरे दिल में गहरी पीड़ा है. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने हर नागरिक को दुखी कर दिया है. हर भारतीय पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति रखता है.”
आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं, कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया. आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है. यही एकता, आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है. हमें देश के सामने आई इस चुनौती का सामना करने के लिए अपने संकल्पों को मजबूत करना है. हमें एक राष्ट्र के रूप में दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करना है. आज दुनिया देख रही है, इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है. भारत के लोगों में जो आक्रोश है, वो आक्रोश पूरी दुनिया में है. इस आतंकी हमले के बाद लगातार दुनिया भर से संवेदनाएं आ रही हैं।.मुझे भी Global leaders ने phone किए हैं, पत्र लिखे हैं, संदेश भेजे हैं. इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सब ने कठोर निंदा की है. उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं.Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 27, 2025, 11:02 IST