100 साल बाद भी AI की पकड़ से दूर रहेंगी ये 3 नौकरियां, बिल गेट्स ने दिया अपडेट

2 hours ago

Last Updated:September 06, 2025, 14:22 IST

AI Knowledge: एआई के दौर में हर कोई अपनी जॉब को लेकर इनसिक्योर महसूस कर रहा है. दुनिया की टॉप कंपनियों ने एआई की चक्कर में अपने योग्य एंप्लॉइज को नौकरी से निकालना भी शुरू कर दिया है. इसी बीच टेक दिग्गज और माइक्...और पढ़ें

100 साल बाद भी AI की पकड़ से दूर रहेंगी ये 3 नौकरियां, बिल गेट्स ने दिया अपडेटAI Knowledge: एआई के दौर में भी कुछ नौकरियां उससे बची रहेंगी

नई दिल्ली (AI Knowledge). क्या आपने कभी सोचा है कि 100 साल बाद हमारी दुनिया कैसी होगी? शायद कारें खुद चलेंगी, डॉक्टर की जगह रोबोट होंगे और बच्चे एआई से पढ़ाई करेंगे. लेकिन इस पूरी तस्वीर में एक सवाल सबसे बड़ा है- क्या मशीनें इंसानों की सभी नौकरियां छीन लेंगी? हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने इसका जवाब दिया. उनका मानना है कि आने वाले 100 सालों में एआई भले ही असंख्य भूमिकाएं संभाल ले, लेकिन 3 नौकरियां ऐसी होंगी, जिन्हें इंसानों से पूरी तरह से छीना नहीं जा सकेगा.

बिल गेट्स के मुताबिक, कोडर, एनर्जी एक्सपर्ट और बायोलॉजिस्ट- ये वो क्षेत्र हैं, जिनमें इंसानी दिमाग की क्रिएटिविटी, रीजनिंग और मॉरल जजमेंट की जरूरत हमेशा रहेगी. एआई डेटा को समझ सकता है, कैलकुलेट कर सकता है और सुझाव भी दे सकता है. लेकिन नई दिशा देने, रिस्क मैनेजमेंट करने और इंसानों के दृष्टिकोण से फैसले लेने का हुनर सिर्फ इंसानों में है. यही कारण है कि भविष्य की बदलती दुनिया में भी प्रोफेशन सिक्योर रहेंगे. बिल गेट्स का यह बयान सिर्फ भविष्यवाणी नहीं, बल्कि एक चेतावनी भी है.

Who is Bill Gates: बिल गेट्स कौन हैं?

बिल गेट्स दुनिया के सबसे प्रभावशाली entrepreneurs में से एक हैं. उन्होंने 1975 में पॉल एलन के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की और पर्सनल कंप्यूटर क्रांति को आम इंसान तक पहुंचाया. एक समय पर वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे और आज भी टेक्नोलॉजी, चैरिटी और एजुकेशन रिफॉर्म में उनका काम मायने रखता है. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के जरिए वे स्वास्थ्य, शिक्षा में बेहतरी और गरीबी को हटाने के लिए काम कर रहे हैं.

एआई का है जमाना

बिल गेट्स टेक्नोलॉजी के भविष्य को लेकर हमेशा बेबाक राय रखते आए हैं. उन्होंने पहले ही चेताया था कि एआई इंटरनेट और मोबाइल से भी बड़ा बदलाव लाने वाला है. एआई का दायरा हेल्थकेयर, शिक्षा, बिजनेस से लेकर मनोरंजन तक फैल चुका है. चैटबॉट्स, रोबोटिक सर्जरी और स्मार्ट एल्गोरिदम हमारी जिंदगी का हिस्सा बन रहे हैं. लेकिन हमें यह भी समझना होगा कि हर काम मशीनों को नहीं सौंपा जा सकता. एआई पर बढ़ती निर्भरता ने प्रोडक्शन, कम्युनिकेशन और रिसर्च को तेज किया है. मगर इसके खतरे भी हैं.

एआई से सुरक्षित रहेंगी ये नौकरियां

बिल गेट्स की मानें तो अगले 100 सालों में जब एआई हमारी जिंदगी में काफी हद तक एंट्री कर चुका होगा तो भी 3 नौकरियां इससे सुरक्षित रहेंगी.

1. कोडर (Programmers)

कोडिंग सिर्फ कंप्यूटर भाषा लिखना नहीं है. इसमें कल्पनाशक्ति, समस्या-समाधान और नई सोच की जरूरत होती है. गेट्स का कहना है कि प्रोग्रामर हमेशा इंसानों की कैटेगरी में रहेंगे क्योंकि वे तय करेंगे कि मशीनों को किस दिशा में ले जाना है.

2. एनर्जी एक्सपर्ट (Energy Experts)

एनर्जी मैनेजमेंट सिर्फ टेक्निकल डेटा पर निर्भर नहीं रहता है. इसमें सुरक्षा, नैतिक फैसले और पर्यावरणीय संतुलन जैसे पहलुओं पर विचार करना जरूरी है. यही कारण है कि यह काम अगले कई दशकों तक भी इंसानों के ही हाथ में रहेगा.

3. जीवविज्ञानी (Biologists)

लैब में नई थ्योरी गढ़ना और जीवविज्ञान की जटिलताओं को समझना सिर्फ डेटा-एनालिसिस से संभव नहीं है. इसमें क्रिएटिव अप्रोच और जोखिम उठाने का साहस चाहिए. फिलहाल देखा जाए तो यह सिर्फ इंसानों के ही हाथ में है.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 06, 2025, 14:22 IST

homecareer

100 साल बाद भी AI की पकड़ से दूर रहेंगी ये 3 नौकरियां, बिल गेट्स ने दिया अपडेट

Read Full Article at Source