भारत का 'आइरन डोम' तैयार है, जिसे 'सुदर्शन चक्र मिशन' के तहत जमीन पर उतारा जा रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर इस मिशन की घोषणा की थी. इसके तहत इंडियन आर्मी ने सरकारी कंपनी एडवांस्ड वेपन एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूईआईएल) से छह ए के 630 एयर डिफेंस गन सिस्टम खरीदने के लिए टेंडर जारी किया है. ए के 630 गन सिस्टम 130 एमएम मल्टी बैरल मोबाइल एयर डिफेंस गन है, जिसकी फायरिंग स्पीड इतनी तेज है कि दुश्मन के ड्रोन या मिसाइल को तुरंत नष्ट कर सकता है। यह सिस्टम एक मिनट में लगभग 3000 राउंड फायर कर सकता है और इसकी प्रभावी रेंज लगभग चार किलोमीटर है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।