पटना में PM मोदी का रोडशो शुरू, रूट पर उमड़ा जनसैलाब, कई किलोमीटर लंबी कतारें

2 days ago

Live now

Last Updated:November 02, 2025, 17:49 IST

Today Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार की राजधानी पटना में रोडशो कर रहे हैं. नाला रोड पर पीएम की एक झलक पाने को खूब भीड़ उमड़ी है.

पटना में PM मोदी का रोडशो शुरू, रूट पर उमड़ा जनसैलाब, कई किलोमीटर लंबी कतारें

नवादा में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली (Photo : BJP/X)

in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरा और नवादा में चुनावी रैलियां कीं. पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. सड़कों पर हजारों की भीड़ उमड़ी और जगह-जगह पुष्पवर्षा हुई. रोड शो में बीजेपी और एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हुए. दिनकर गोलंबर से शुरू हुए इस रोड शो में दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, नितिन नवीन, संजय मयुख, ऋतुराज सिन्हा और रामकृपाल यादव जैसे दिग्गज नेता मौजूद रहे. मोदी के काफिले पर फूल बरसाने और भारत माता के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा.

इससे पहले, चुनावी रैलियों में पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और खुद को छोटे किसानों का सच्चा हितैषी बताया. मोदी ने कहा, ‘बीते 11 सालों में हमारी सरकार ने छोटे किसानों को कृषि नीति के केंद्र में लाया है. आज़ादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. पहले छोटे किसानों के लिए बैंक के दरवाज़े तक बंद रहते थे, लेकिन मोदी ने उनके खाते खुलवाए. आज उन्हीं खातों में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे जा रहा है.’ उन्होंने बताया कि बिहार के किसानों को अब तक करीब 30,000 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, जिसमें से सिर्फ नवादा जिले के 2 लाख किसानों के खाते में 650 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. पीएम ने कहा, ‘ये सारा पैसा बिना किसी कमीशन या दलाली के सीधे किसानों तक पहुंचा है.’ कांग्रेस और आरजेडी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘अगर यही जंगलराज वाले होते तो आपका पैसा लूटकर अपनी तिजोरी भर लेते. कांग्रेस के अपने प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से 1 रुपया निकलता है तो गांव पहुंचते-पहुंचते 15 पैसा रह जाता है.’ पीएम ने कहा, ‘बिहार की इस मिट्टी ने आर्यभट्ट जैसे गणितज्ञ दिए हैं. बिहार वालों का गणित और सामान्य ज्ञान दोनों मजबूत हैं. चारा घोटाले वाले सोचते हैं कि वो बिहारियों को चरा लेंगे, लेकिन जनता सब जानती है.’
कांग्रेस और आरजेडी को ‘दो भ्रष्ट परिवारों की पार्टियां’ बताते हुए मोदी बोले, ‘एक बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार और दूसरा देश का. अब दोनों में ही घमासान मचा है. जंगलराज के युवराज को लगता है कि कांग्रेस के युवराज की यात्रा ने उन्हें पैदल कर दिया है.’

उन्होंने कहा, ‘जंगलराज की पहचान रही है – कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार. इन्हीं ने बिहार की गौरवशाली धरती को नरसंहार और समाजिक बंटवारे के दाग दिए.’ छठ पूजा का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार सूर्य देव की ऊर्जा से बिजली बना रही है. लेकिन आरजेडी और कांग्रेस वाले छठी मैया की पूजा को ड्रामा बताते हैं. इन लोगों को सूर्य देव की शक्ति का अंदाज़ा नहीं है. नवादा में ही बिहार का सबसे बड़ा तैरता हुआ सोलर पावर प्लांट बन चुका है.’

November 2, 2025 17:29 IST

'पीएम मोदी का रोडशो ऐतिहाासिक होगा'

पटना: प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो पर बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, ‘…यह एक ऐतिहासिक रोड शो होगा और यह पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगा…जब बिहार को गाली दी जाती है तो प्रियंका गांधी ताली बजाती हैं. उन्हें बिहार के बारे में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है…’

November 2, 2025 17:13 IST

पीएम मोदी के रोडशो में नीतीश कुमार क्यों नहीं?

पटना में PM Modi का पहला रोड शो, दिखी जबरदस्त भीड़. मौके से रुबिका लियाकत हमें ग्राउंड रिपोर्ट दे रही है. लाइव चर्चा में देखिए कि आज के रोडशो में आखिर सीएम नीतीश कुमार क्यों शामिल नहीं हो रहे हैं.

November 2, 2025 17:09 IST

पटना में पीएम मोदी का रोड शो थोड़ी देर में

पटना, बिहार: पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, ‘…प्रधानमंत्री मोदी को बिहार दौरे के दौरान जनता का भारी समर्थन और उत्साह मिला. बिहार और पटना की जनता अपना प्यार और समर्थन व्यक्त करने के लिए बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरी है. यह चुनाव ‘जंगल राज’ और विकास के युग के बीच एक निर्णायक क्षण है.’

November 2, 2025 16:25 IST

PM Modi LIVE: लाइट है तो लालटेन की क्या जरूरत? बिहार में PM मोदी का अंदाज

नवादा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित लोगों से अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाने का आग्रह करते हुए कहा, ‘अब आप मुझे बताइए, जब आपके हाथों में इतनी तेज रोशनी है, तो लालटेन की क्या जरूरत है?’

November 2, 2025 16:18 IST

बिहार चुनाव: नवादा में सबसे बड़ा तैरता हुआ बिजली घर, बोले पीएम मोदी

नवादा (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘छठ पूजा के समय हम प्रकृति और सूर्य देव की पूजा करते हैं. लेकिन आरजेडी और कांग्रेस के लोग छठी मैया की पूजा को ‘ड्रामा’ बताते हैं, छठी मैया का अपमान करते हैं. इन लोगों को सूर्य देव की शक्तियों का भी अंदाजा नहीं है. हमारी सरकार ही है, जो सूर्य देव की ऊर्जा से बिजली बनाने में जुटी है. नवादा जिले में ही बिहार का सबसे बड़ा तैरता हुआ बिजली घर बनकर तैयार है.’

November 2, 2025 15:27 IST

एशियन यूथ गेम्स में भारत के नाम 48 मेडल, पीएम मोदी ने एथलीट्स को सराहा

भारतीय एथलीट्स ने बहरीन के मनामा में आयोजित एशियन यूथ गेम्स 2025 में 48 पदक अपने नाम किए. यह चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहा है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “हमारे युवा एथलीट्स ने एशियन यूथ गेम्स 2025 में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 48 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. इस दल को बधाई. उनका जुनून, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत साफ दिखाई दे रही है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.” खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने लिखा, “पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार के खेलों पर अटूट ध्यान ने हमारे एथलीट्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने और पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने के लिए सशक्त बनाया है.” (IANS)

November 2, 2025 15:19 IST

पीड़ित परिवार का दावा, तमिलनाडु में एसआईआर के डर से पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूर की मौत

पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर के परिवार ने रविवार को दावा किया कि चुनाव आयोग द्वारा बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने की घोषणा के बाद तमिलनाडु में काम के दौरान वह वह बीमार पड़ गया और उसकी मौत हो गई. गुरुवार को तमिलनाडु में प्रवासी मजदूर बिमल संत्रा (51) की मौत हो गई थी. शनिवार शाम उसका पार्थिव शरीर पूर्वी बर्धमान जिले के जमालपुर स्थित उसके गांव नवग्राम पहुंचा. तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा नेता अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर पार्टी नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की. परिवार ने बताया कि बिमल काम के सिलसिले में तमिलनाडु गया था. 26 अक्टूबर को उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे वहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पिता की मृत्यु की खबर मिलने के बाद उसका बेटा बापी संत्रा तमिलनाडु चला गया. उन्होंने तमिलनाडु के तंजावुर स्थित ओराथानाडु पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला भी दर्ज कराया है. बापी संत्रा ने दावा किया कि उनके पिता कुछ दिन पहले काम के सिलसिले में तमिलनाडु गए थे और पश्चिम बंगाल में एसआईआर लागू होने की बात सुनकर चिंतित हो गए थे.

November 2, 2025 13:55 IST

खालिस्तानी संगठन से जुड़े दो लोग गिरफ्तार, टारगेट किलिंग की कर रहे थे तैयारी

पंजाब पुलिस को आतंक और गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. गुरदासपुर पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टरों और खालिस्तानी संगठन से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान लोवदीप सिंह उर्फ लव और टेक चंद उर्फ टिंकू के रूप में हुई है.

पंजाब पुलिस के डीजीपी कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों को विदेश में बैठे कट्टरपंथी गैंगस्टर गुरदेव जस्सल और गुरलाल उर्फ गुल्लू संचालित कर रहे थे. ये दोनों विदेशी हैंडलर्स बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) नाम के आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं.

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार दोनों युवक पंजाब में अपने प्रतिद्वंद्वी गैंग के सदस्यों की टारगेट किलिंग की योजना पर काम कर रहे थे. यह पूरी साजिश राज्य में अस्थिरता फैलाने और लोगों में डर का माहौल बनाने के उद्देश्य से रची गई थी.

November 2, 2025 13:45 IST

दिल्ली के गोविंदपुरी में खूब हुई ठायं-ठायं, फायरिंग में दो लोग घायल

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में बीती रात मामूली कहासुनी के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई है. इस वारदात में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद कार्रवाई करते हुए थाना गोविंदपुरी पुलिस ने आरोपी को महज दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अब्दुल कादिर उर्फ लल्ला (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कथित रूप से ‘स्कैम बेचने’ का काम करता था. आरोपी ने झगड़े के दौरान तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गया था.

घायल व्यक्तियों की पहचान राजकुमार और अमन जोशी के रूप में हुई है. दोनों भी स्कैम से जुड़े काम में लिप्त बताए जा रहे हैं. पुलिस जांच में पता चला कि अब्दुल कादिर थाना गोविंदपुरी का ‘Bad Character’ है और पहले से 7 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. वह धारा 302 (हत्या) के एक मामले में जमानत पर बाहर था.

November 2, 2025 12:26 IST

हाशिम बाबा गैंग के गुर्गे की हत्या, छेनू गैंग ने ली जिम्मेदारी

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हाशिम बाबा के गिरोह से जुड़े मिश्बाह की हत्या की जिम्मेदारी छेनू गिरोह ने सोशल मीडिया पर ले ली है. घटना के बाद पुलिस ने कहा है कि छेनू गिरोह के दो सदस्य कल ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे, जबकि छेना समूह का प्रमुख स्वयं तिहाड़ जेल में बंद है. हाशिम बाबा भी फिलहाल तिहाड़ जेल में ही बंद है.

पब्लिक पोस्ट के जरिये छेनू रिजवान ग्रुप ने हत्या की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए लिखा कि उन्होंने हाशिम गिरोह को छोड़ कर लौटने की कई बार सिफारिश की थी, लेकिन मिश्बाह ने नहीं माना इसलिए उनकी हत्या करनी पड़ी. पोस्ट में चेतावनी भी दी गई है कि “हाशिम से जुڑने वाले दुश्मनों का अंजाम भी यही होगा,” जैसे भाषा का उपयोग किया गया है.

November 2, 2025 10:59 IST

मैंने श्रद्धालुओं से मंदिर के अंदर जाने को कहा था, लेकिन फिर.. मंदिर में भगदड़ क्या बोले संस्थापक

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को हुई तोक्किसलाट (भगदड़) की घटना पर मंदिर के संस्थापक पांडा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘कल मैंने श्रद्धालुओं से मंदिर के अंदर जाने को कहा था, लेकिन अचानक बड़ी संख्या में भक्त एक साथ अंदर आ गए और हालात हमारे नियंत्रण से बाहर हो गए. हम इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे पाए… आमतौर पर जब मैं वहां होता हूं, तो श्रद्धालु एक-एक करके अंदर प्रवेश करते हैं और पूजा करते हैं.”

गौरतलब है कि इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार्तिक एकादशी के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी, जबकि मंदिर परिसर में इतनी बड़ी संख्या को संभालने के लिए पर्याप्त इंतज़ाम नहीं थे. अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की कमी इस दुखद हादसे की मुख्य वजह बनी.

November 2, 2025 09:39 IST

बंगाल में डेढ़ करोड़ बांग्लादेशी रोहिंग्या, हट गए TMC साफ... SIR पर बोले दिलीप घोष

भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘…हम कह रहे हैं कि करीब डेढ़ करोड़ बांग्लादेशी रोहिंग्या, घुसपैठिए यहां रह रहे हैं, वे यहां के मतदाता बने हुए हैं, जो यहां के नागरिक नहीं हैं, उनका सफाया हो जाएगा, इसीलिए वे डरे हुए हैं… अगर इन मतदाताओं का सफाया हो गया, तो TMC के लिए जीतना मुश्किल हो जाएगा, इसीलिए इतना ड्रामा हो रहा है, BLO को डराया जा रहा है, लेकिन हमें विश्वास है कि जिस तरह से चुनाव आयोग काम करने के लिए प्रतिबद्ध है, वह (SIR) शांतिपूर्वक हो जाएगा.’

November 2, 2025 08:50 IST

दिल्ली में जहरीली हवा ने फिर बजाई खतरे की घंटी, AQI 400 के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता रविवार को और बिगड़ गई है. AIIMS और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 421 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. यह आंकड़ा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक है. शनिवार को दिल्ली का औसत AQI 245 ‘Poor’ श्रेणी में था, लेकिन केवल 24 घंटे में ही राजधानी की हवा ने ‘Very Poor’ से ‘Severe’ श्रेणी की ओर खतरनाक छलांग लगाई.

CPCB के मॉनिटरिंग डेटा के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘Severe’ स्तर पर पहुंच गई है, जबकि कुछ क्षेत्रों में ‘Very Poor’ स्तर दर्ज किया गया.

सुबह 8 बजे के प्रमुख केंद्रों पर AQI रीडिंग…

आनंद विहार – 298
अलीपुर – 258
अशोक विहार – 404
चांदनी चौक – 414
द्वारका सेक्टर-8 – 407
ITO – 312
मंदिर मार्ग – 367
ओखला फेज-2 – 382
पतपड़गंज – 378
पंजाबी बाग – 403
आरके पुरम – 421
लोधी रोड – 364
रोहिणी – 415
सिरीफोर्ट – 403

इन आंकड़ों से साफ है कि दिल्ली के ज्यादातर हिस्से ‘गंभीर’ या ‘बहुत खराब’ प्रदूषण श्रेणी में पहुंच चुके हैं. सरकारी एजेंसियों ने प्रदूषण को कम करने के लिए ट्रक-माउंटेड वॉटर स्प्रिंकलर और धूल नियंत्रण उपायों को कई इलाकों में तैनात किया है. वहीं CAQM ने 1 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में BS-III और उससे नीचे के मानक वाले वाणिज्यिक वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि हवा की स्थिति को और बिगड़ने से रोका जा सके.

November 2, 2025 08:30 IST

ISRO का बाहुबली रॉकेट तैयार, आज अंतरिक्ष ले जाएगा सबसे भारी सैटेलाइट

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज एक और ऐतिहासिक मिशन के लिए तैयार है. आज इसरो अपने अब तक के सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-03 को अंतरिक्ष में भेजने जा रहा है. लगभग 4,410 किलोग्राम वजनी यह सैटेलाइट भारतीय धरती से लॉन्च किया जाने वाला अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट होगा, जिसे जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) में स्थापित किया जाएगा.

इस मिशन को इसरो का ‘मेगा लॉन्च’ कहा जा रहा है, क्योंकि इसे ले जाने वाला ‘बहुबली रॉकेट’ LVM3-M5 पूरी तरह तैयार है और लॉन्चपैड पर अपनी उड़ान के इंतजार में है.

इसरो ने बताया कि 43.5 मीटर ऊंचा यह रॉकेट, जो 4,000 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने में सक्षम है, को पूरी तरह इंटीग्रेट कर दूसरे लॉन्च पैड पर शिफ्ट किया जा चुका है. प्री-लॉन्च ऑपरेशन्स की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. लॉन्च का समय भारतीय समयानुसार शाम 5:26 बजे तय किया गया है.

इसरो के अनुसार, CMS-03 के सफल प्रक्षेपण से भारत की संचार और रक्षा क्षमताओं में एक नई छलांग लगाई जाएगी. यह सैटेलाइट खास तौर पर भारतीय नौसेना और अन्य सामरिक एजेंसियों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

November 2, 2025 08:25 IST

सऊदी अरब में पुलिस की गोली से भारतीय की मौत, शव के इंतजार में परिवार

झारखंड के गिरिडीह के प्रवासी मजदूर विजय कुमार महतो की 8 दिन पहले सऊदी अरब में गोली लगने से मौत हो गई. उनके पिता ने कहा, ‘… उसके सभी साथी सऊदी अरब जा रहे थे और वह उन सभी के साथ गया था… उसे गोली मार दी गई… वहां पुलिस और लोगों के बीच मुठभेड़ हुई थी. उसी के बीच उसे गोली लगी थी. उसकी मौत 1 हफ्ते बाद हुई थी. अभी उसकी लाश सऊदी अरब में है. हमारी मांग है कि उसके दोनों बच्चे होस्टल में पढ़ते हैं… कंपनी को मुआवजा देना होगा वरना हम दिल्ली में धरना देंगे…’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 02, 2025, 08:19 IST

homenation

पटना में PM मोदी का रोडशो शुरू, रूट पर उमड़ा जनसैलाब, कई किलोमीटर लंबी कतारें

Read Full Article at Source