जज पर हमला कितना बड़ा अपराध, जानें कितनी होती है सज़ा?

4 days ago

Last Updated:October 07, 2025, 13:21 IST

देश में किसी जज पर हमला करने पर कितने साल की सजा हो सकती है. भारतीय कानून में इसे लेकर क्या-क्या प्रावधान किये हैं.

जज पर हमला कितना बड़ा अपराध, जानें कितनी होती है सज़ा?

सोमवार की दोपहर, वकील राकेश किशोर ने चीफ जस्टिस बीआर गवई की ओर जूता फेंका और हाथ उठाकर बताया कि यह जूता उसने फेंका है. लेकिन ये जूता चीफ़ जस्टिस और जस्टिस चंद्रन के पीछे जाकर गिरा. राकेश किशोर ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि उसने जूता सिर्फ़ चीफ़ जस्टिस की ओर फेंका था. इसके बाद, कोर्ट रूम सिक्योरिटी ने राकेश किशोर को डिटेन कर लिया. इसी से साथ, चीफ़ जस्टिस ने वकीलों से कहा कि वो इस घटना से विचलित हुए बिना बहस जारी रखें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 07, 2025, 13:19 IST

homenation

जज पर हमला कितना बड़ा अपराध, जानें कितनी होती है सज़ा?

img

QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐपया वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें

Read Full Article at Source