हैलो! आतंकी... CRPF ने कर ली घेराबंदी, AC तेजा ने साधा निशाना, लेकिन तभी...

1 month ago

Last Updated:August 20, 2025, 12:26 IST

A CRPF Encounter Story: एसएसपी की कॉल के बाद एक ऐसा ज्‍वाइंट ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जांबाजों ने बहादुरी की नई इबारत लिख दी. इस ऑपरेशन में दो आतंकियों को सफलतापूर्वक मार गिराया गया था.

हैलो! आतंकी... CRPF ने कर ली घेराबंदी, AC तेजा ने साधा निशाना, लेकिन तभी...

Encounter Story: हैलो! आखिरकार उनका पता चल ही गया, वे सभी अलीशाहपोरा के एक मकान में छिपे हुए हैं… एक फोन कॉल में कही गई इन चंद लाइनों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की 178वीं बटालियन में हलचल पैदा कर दी थी. हलचल पैदा भी क्‍यों न होती, यह फोन कॉल खुद शोपियां के सीनियर सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) ने किया था. यह इंटेल उन आतंकियों से जुड़ा था, जिनकी तलाश में सीआरपीएफ ने रात दिन एक कर दिए थे. साथ ही, जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस का स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) लगातार उनकी टोह लेने में जुटा हुआ था.

इंटेल में साफतौर पर यह भी बताया था कि सभी आतंकियों के पास ऑटोमैटिक वैपन्‍स भी हैं. लिहाजा, सीआरपीएफ और शोपियां पुलिस ने साथ मिलकर एक ज्‍वाइंट ऑपरेशन करने का फैसला किया. रात के अंधेरे में सुरक्षाबलों ने दो घरों और एक दरसगाह को घेर लिया. साथ ही, उन रास्‍तों की नजरबंदी कर दी गई, जहां से आतंकी फरार हो सकते थे. ऑपरेशन शुरू करने से पहले आसपास के घरों में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सभी एहतियाती कदम उठाने के बाद सीआरपीएफ के जांबाज ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए असिस्‍टेंट कमांडेंट तेजराम चौधरी के नेतृत्‍व में आगे बढ़ गए.

सीआरपीएफ की टीम ने अपने चंद ही कदम आगे बढ़ाए होंगे, तभी अचानक बाग के बगल वाले एक मंजिला मकान से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई. आतंकियों इस फिरांक में थे कि गोलियों के दबाव में सीआरपीएफ अपने कदम पीछे खींचे और वे मौके का फायदा उठाकर फरार हो जाएं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. ताबड़तोड़ गोलीबारी के बावजूद सीआरपीएफ के जवान बड़ी होशियारी से आगे बढ़ते रहे. वहीं, इस गोलीबारी के बाद सीआरपीएफ को पुख्‍ता तौर पर यह पता चल गया था कि आतंकी किस घर में छिपे हुए हैं. आतंकियों की सटीक स्थिति जानने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.

ड्रोन से मिली फुटेज से यह पता कि दो आतंकी घर के दरवाजे पर मौजूद थे. यह जगह ऐसी थी, जहां से आतंकी आसानी से बाग या जंगल की ओर भाग सकते थे. लिहाजा, इसे रोकने के लिए सीआरपीएफ ने अपना घेरा मजबूत कर दिया. आसपास की इमारतों को अपने कब्‍जे में लेने के बाद फायरबेस को अधिक मजबूत किया गया. शोपियां पुलिस ने कई बार आतंकियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की, लेकिन जवाब में आतंकियों ने अपनी गोलीबारी तेज कर दी. इसी बीच, एक आतंकी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए दक्षिण-पूर्व दिशा में भागने की कोशिश करने लगा.

लेकिन सीआरपीएफ के असिस्‍टेंट कमांडेंट तेज रामचौधरी ने अपनी सूझबूझ और शानदार रणनीति से उसे तुरंत ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ में दूसरा आतंकी भी घायल हो गया था और वह रेंगते हुए जंगल के भीतर जाने में कामयाब रहा. इसके बाद, सीआरपीएफ ने जंगल की घेरे बंदी मजबूत की और आतंकी की तलाश में जुट गए. सुबह होते ही उसने फिर से भागने की कोशिश की, लेकिन इस बार वह सीआरपीएफ की पैनी निगाहों से नहीं बच सका. सीआरपीएफ के कांस्टेबल गणेश चंद जाट और टीडी शैजु ने निशाना साधा और उसे भी मार गिराया. ऑपरेशन खत्म होने के बाद दोनों आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जाजिम फारूक वानी और मारीफत मकबूल मंगलू के रूप में हुई. इस ऑपरेशन की सबसे खास बात यह थी कि इसमें न तो कोई नागरिक हताहत हुआ और न ही सुरक्षा बलों को कोई नुकसान पहुंचा.

यह ऑपरेशन में सीआरपीएफ की 178 बटालियन के एसी तेजराम चौधरी, कांस्टेबल गणेश चंद जाट और टीडी शैजु ने बहादुरी और शानदार टीमवर्क का उदाहरण पेश किया. उनकी इस वीरता के लिए स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर इन्हें गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया गया है.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Jammu and Kashmir

First Published :

August 20, 2025, 12:26 IST

homenation

हैलो! आतंकी... CRPF ने कर ली घेराबंदी, AC तेजा ने साधा निशाना, लेकिन तभी...

Read Full Article at Source