हैप्पी न्यू ईयर...काशी से उज्जैन तक नए साल का जश्न, मंदिरों में भक्तों की भीड़

2 hours ago

Last Updated:January 01, 2026, 06:29 IST

Happy New Year 2026 Wishes LIVE: वेलकम 2026. हम नए साल यानी 2026 में प्रवेश कर चुके हैं. भारत ने शानदार सेलिब्रेशन के साथ नए साल 2026 का स्वागत किया. 31 दिसंबर की रात को देश भर के शहरों में भारी भीड़ और फेस्टिव...और पढ़ें

हैप्पी न्यू ईयर...काशी से उज्जैन तक नए साल का जश्न, मंदिरों में भक्तों की भीड़

देशभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है.

New Year 2026 Live Updates: नए साल का आगाज हो गया. आज से 2026 की शुरुआत हो गई. नए उमंग, खुशी और उल्लास के साथ दुनिया नए साल में प्रवेश कर चुकी है. नए साल का जश्न पूरी दुनिया के साथ साथ भारत में भी पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. दिल्ली से पटना और मुंबई लेकर गोवा तक नए साल का जश्न मनाया गया. हर जगह नए साल के स्वागत की धूम देखी गई. देशभर में 31 दिसंबर 2025 की रात को लोग सड़कों और पर्यटन स्थलों पर दिखे. गांव से लेकर शहरों तक और पर्यटन स्थलों से लेकर बीच तक में लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया. आज यानी 1 जनवरी 2026 को सुबह से मंदिरों में भीड़ देखी जा रही है. गांव शहर के मंदिर हों या माता वैष्णो देवी धाम, हर जगह भक्तों की भीड़ है. वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम से लेकर अयोध्या धाम और उज्जैन महाकाल समेत अलग-अलग जगहों पर भक्तों की भीड़ है. उधर लोग आधी रात से ही अपने प्रियजनों को हैप्पी न्यू ईयर की बधाई दे रहे हैं. नए साल के अलग-अलग ग्रीटिंग या संदेश से अपनों को मुबारकबाद दे रहे हैं. तो चलिए जानते हैं देशभर में नए साल का जश्न कैसा है और कहां किस तरह लोग इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

Happy New Year Live: नमस्कार पाठकों, आप सभी को नए साल की बधाई

Happy New Year Celebration Live: नमस्कार पाठकों, साल 2026 में आप सभी का स्वागत है. आज पूरी दुनिया में नए साल 2026 का जश्न मनाया जा रहा है. 31 दिसंबर 2025 की आधी रात से ही गांवों से लेकर शहरों तक में नए साल की धूम दिख रही है. जैसे ही घड़ी में आधी रात हुई, और 12 बजे, तभी आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा और लोग उम्मीदों और संभावनाओं से भरे नए साल के आने का जश्न मनाने के लिए खास जगहों पर इकट्ठा हुए. बहरहाल, लोग अपने-अपने तरीके से नया साल मना रहे हैं. देशभर के मंदिरों में भीड़ जुटी है. काशी से अयोध्या और उज्जैन से सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. लोग अपने प्रियजनों को अलग-अलग तरह से बधाई संदेश दे रहे हैं. आप भी अपनों को बधाई संदेश देते रहें.

First Published :

January 01, 2026, 06:25 IST

homenation

हैप्पी न्यू ईयर...काशी से उज्जैन तक नए साल का जश्न, मंदिरों में भक्तों की भीड़

Read Full Article at Source