Last Updated:January 01, 2026, 08:23 IST
Happy New Year 2026 Wishes LIVE: वेलकम 2026. हम नए साल यानी 2026 में प्रवेश कर चुके हैं. भारत ने शानदार सेलिब्रेशन के साथ नए साल 2026 का स्वागत किया. 31 दिसंबर की रात को देश भर के शहरों में भारी भीड़ और फेस्टिव...और पढ़ें

देशभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है.
New Year 2026 Live Updates: नए साल का आगाज हो गया. आज से 2026 की शुरुआत हो गई. नए उमंग, खुशी और उल्लास के साथ दुनिया नए साल में प्रवेश कर चुकी है. नए साल का जश्न (Happy New Year 2026 Wishes LIVE) पूरी दुनिया के साथ साथ भारत में भी पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. दिल्ली से पटना और मुंबई लेकर गोवा तक नए साल का जश्न मनाया गया. हर जगह नए साल के स्वागत की धूम देखी गई. देशभर में 31 दिसंबर 2025 की रात को लोग सड़कों और पर्यटन स्थलों पर दिखे. गांव से लेकर शहरों तक और पर्यटन स्थलों से लेकर बीच तक में लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया. आज यानी 1 जनवरी 2026 को सुबह से मंदिरों में भीड़ देखी जा रही है. गांव शहर के मंदिर हों या माता वैष्णो देवी धाम, हर जगह भक्तों की भीड़ है. वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम से लेकर अयोध्या धाम और उज्जैन महाकाल समेत अलग-अलग जगहों पर भक्तों की भीड़ है. उधर लोग आधी रात से ही अपने प्रियजनों को हैप्पी न्यू ईयर की बधाई दे रहे हैं. नए साल के अलग-अलग ग्रीटिंग या संदेश से अपनों को मुबारकबाद दे रहे हैं. तो चलिए जानते हैं देशभर में नए साल का जश्न कैसा है और कहां किस तरह लोग इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
PM Modi Wishes Happy New Year: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीं नए साल की शुभकामनाएं
New Year 2026: देश नये साल का जश्न मना रहा है. नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा है- ‘2026 की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. कामना करते हैं कि यह वर्ष हर किसी के लिए नई आशाएं, नए संकल्प और एक नया आत्मविश्वास लेकर आए. सभी को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे। ज्ञानं विरक्तिरैश्वर्यं शौर्यं तेजो बलं स्मृतिः। स्वातन्त्र्यं कौशलं कान्तिर्धैर्यं मार्दवमेव च॥’
Happy New Year 2026 Wishes in Hindi Live: अपनों को भेजें यह बधाई संदेश
Happy New Year 2026 Wishes Messages Quotes in Hindi Photos Shayari: नए साल 2026 की बधाई किसी को व्हाट्सऐप पर भेजना चाहते हैं तो इस लाइन को कॉपी पेस्ट करके भेज सकते हैं.
Happy New Year 2026 Wishes LIVE: काशी से अयोध्या तक...देशभर के मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़
Happy New Year Wishes LIVE: नए साल के मौके पर देशभर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. काशी विश्वनाथ धाम से अयोध्या और उज्जैन महाकाल से लेकर सिद्धिविनायक मंदिर में भोर से ही भक्तों की लंबी कतारें दिख रही हैं. साल के पहले दिन मंदिरों में दर्शन करने और पूजा करने के लिए गांव और शहर के सभी मंदिरों में भीड़ है. नीचे दिए वीडियो में इसका नजारा देख सकते हैं.
New Year 2026 News: एयरलाइंस को नए साल का तोहफा: सस्ता हुआ हवाई ईंधन
Happy New Year 2026 News: नए साल के मौके पर एयरलाइंस को तोहफा मिला है. एयरलाइंस को नए साल का तोहफा ईंधन के दाम में कटौती के रूप में मिली है. हवाई ईंधन सस्ता हुआ है. OMCs ने ATF कीमतों में ₹7353.75/KL की कटौती. नई दरें आज से लागू होंगी.
Happy New Year 2025 Live News: देखिए कहां आधी रात को कैसे मना नए साल का जश्न
New Year 2025 Celebration News LIVE: आधी रात को जैसे ही घड़ी की सूई 12 बजे पर जाकर टिकी, वैसे ही पूरी दुनिया ने हैप्पी न्यू ईयर का उद्घोष कर नए साल का वेलकम किया. महाराष्ट्र के पुणे से शिमला तक नए साल की धूम देखने को मिली. लोगों ने सड़कों पर निकलकर आतिशबाजी करके नए साल का स्वागत किया. वीडियो में नए साल के स्वागत की अलग-अलग तस्वीर देख सकते हैं.
1st January 2025 News Live: अपनों का आप ऐसे न्यू ईयर विश कर सकते हैं
Happy New Year Wishes Live: हमारी जिंदगी में 2026 की दस्तक हो चुकी है. उम्मीद करते हैं कि साल 2026 अपने साथ आपके लिए नई उम्मीद, नई कहानी और नई खुशियां लेकर आया हो. आज इस मौके पर आप भी अपनों को बधाई संदेश भेज सकते हैं. हम आपको इस लाइव ब्लॉग में हैप्पी न्यू ईयर विशेज 2026, नए साल की हार्दिक शुभकामना संदेश, मैसेज, कोट्स, न्यू ईयर शायरी और फोटोज दिखाएंगे.
जरा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले, हर एक गम को भुला देना न्यू ईयर से पहले, ना सोचो कि किस-किस ने दिल दुखाया, सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर 2026 आने से पहले. नए साल की हार्दिक बधाई 2026. हर साल कुछ देकर जाता है, नया साल कुछ लेकर आता है. चलो, इस साल कुछ अच्छा करके दिखाएं. खुश होकर सब नया साल मनाएं. Happy New Year 2026. मिले आपको शुभ संदेश, धरकर खुशियों का वेश, पुराने साल को अलविदा कहें, आने वाले नव वर्ष 2026 की हार्दिक बधाई. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! रिश्तों को यूं ही बनाए रखना आप, दिलों में चिराग हमारी यादों की जलाए रखना, इस साल के सुहाने सफर के लिए शुक्रिया, इस तरह से 2026 में भी अपना साथ बनाए रखना. हैप्पी न्यू ईयर 2026 दोस्तों!Happy New Year 2026 LIVE: नए साल का भारत ने कैसे किया स्वागत, वीडियो में देखें
Happy New Year 2026 Wishes Live Updates: भारत ने 2025 को अलविदा कह दिया और नई उम्मीदों और सपनों के साथ साल 2026 का जोरदार स्वागत किया. घड़ी की सुई जैसे ही 12 पर पहुंची, पटना से पुणे और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश जश्न में डूब गया. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे महानगरों में इमारतों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था. दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बावजूद इंडिया गेट और कनॉट प्लेस पर युवाओं का जोश हाई रहा, वहीं मुंबई के मरीन ड्राइव पर हजारों लोगों ने आतिशबाजियों के बीच एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी. मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर भी नए साल की पहली सुबह दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद नजर आया.
Happy New Year Live: नमस्कार पाठकों, आप सभी को नए साल की बधाई
Happy New Year Celebration Live: नमस्कार पाठकों, साल 2026 में आप सभी का स्वागत है. आज पूरी दुनिया में नए साल 2026 का जश्न मनाया जा रहा है. 31 दिसंबर 2025 की आधी रात से ही गांवों से लेकर शहरों तक में नए साल की धूम दिख रही है. जैसे ही घड़ी में आधी रात हुई, और 12 बजे, तभी आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा और लोग उम्मीदों और संभावनाओं से भरे नए साल के आने का जश्न मनाने के लिए खास जगहों पर इकट्ठा हुए. बहरहाल, लोग अपने-अपने तरीके से नया साल मना रहे हैं. देशभर के मंदिरों में भीड़ जुटी है. काशी से अयोध्या और उज्जैन से सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. लोग अपने प्रियजनों को अलग-अलग तरह से बधाई संदेश दे रहे हैं. आप भी अपनों को बधाई संदेश देते रहें.
First Published :
January 01, 2026, 06:25 IST

2 hours ago
