Last Updated:July 19, 2025, 05:57 IST
Aaj Ka Mausam: मानसून का पैटर्न फिर से बदलने लगा है. मौसम विभाग की आज की रिपोर्ट देखें तो उत्तरी बंगाल से लेकर पंजाब तक पूरा सन्नाटा पसरा है यानी बारिश का कोई अलर्ट है. वहीं, पश्चिमी तटीय भागों में आज मूसलाधार ...और पढ़ें

जानें मौसम का हाल.
Today Mausam Alert: भारत में जुलाई का महीना मानसून का पिक होता है. इस महीने में देश भर में खूब बारिश होती है. खासकर, उत्तर भारत में. कई राज्यों में बारिश हुई भी. हालांकि, बिहार समेत कुछ राज्य हैं, जो औसत बारिश के लिए आसमान देख रहे हैं. हालात में कोई सुधार होते नहीं दिख रहा है. मानसून का पैटर्न बदल रहा है. एक बार फिर से मानसून दक्षिण भारत और पश्चिमी तट कि ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि आज मुंबई, केरल और मुंबई के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, पश्चिम राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिम बंगाल, झारखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश की उम्मीद है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा के कुछ हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
आज के मौसम विभाग की रिपोर्ट में कहां-कहां बारिश, कहां सूखा-
– राजस्थान में भारी बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि 21 जुलाई तक पूरे राज्य में बारिश कोहराम मचाएगी. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 24 जुलाई तक बारिश का कोहराम जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब-हरियाणा 20 और 22 जुलाई को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल आज किसी भी प्रकार के हलचल की संभावना है.
– दक्षिण और पश्चिम भारत में मानसून ने रूख किया है. मौसम विभाग ने केरल और कर्नाटक कोस्ट, आंध्र प्रदेश और हैदराबाद के लिए बारिश की रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण भारत में अगले 5 दिनों तक तूफानी हवाएं चलने की संभावना है.
– मौसम विभाग ने बताया कि मुंबई में फिर से मुसलाधार बारिश होने की संभावना है. 19, 20 और 21 जुलाई तो शांत रहने की संभावना है, मगर उसके बाद मुंबई में फिर मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि 22 से 27 जुलाई के बीच बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. इस दौरान मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बौछारें हो सकती हैं. हालांकि, आमतौर पर मुंबई में होने वाली तीन अंकों वाली भारी बारिश नहीं होगी, लेकिन बारिश की कमी का दौर टूटेगा और शहर तथा उपनगरों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.
– उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से लेकर पश्चिमी पाकिस्तान तक एक मानसून का ट्रफ बना हुआ है. इसकी वजह से आज और 21 से 23 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश और ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है. छत्तीसगढ़, हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में बारिश आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, बिहार और झारखंड के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi