Last Updated:March 09, 2025, 23:13 IST
Digvijaya Singh News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस के नेताओं को सीधे शब्दों में चेतावनी दी है. इसके बाद पार्टी के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है.

दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी से पूछा कि वे कांग्रेस से बीजेपी सपोर्टर्स को कब निकालेंगे. (फाइल फोटो/PTI)
हाइलाइट्स
राहुल गांधी के बयान के बाद गर्माई सियासतदिग्विजय सिंह ने उलटे राहुल से पूछा सवाल'हिन्दू नाराज हो जाएंगे' वाली बात दिलाई यादभोपाल. राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमें गुजरात के लोगों से जुड़ना है, तो हमें दो काम करने होंगे. पहला, वफादारों और बागियों के ग्रुप को अलग करना है. अगर हमें 10, 15, 20, 30, 40 लोगों को भी हटाना पड़े तो हम एक एग्जाम्पल सेट करने के लिए ऐसा करने के लिए तैयार हैं. राहुल गांधी के इस बयान के बाद दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट कर ‘हिन्दू नाराज हो जाएंगे’ की बात याद दिलाई और लगे हाथ राहुल गांधी से पूछ भी लिया कि वह कांग्रेस से भाजपा समर्थकों को कब निकाल रहे हैं.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि उन्हें गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान RSS के खिलाफ बोलने से मना किया गया था, क्योंकि इससे ‘हिंदुओं के नाराज होने’ का डर था. उन्होंने एक दिन पहले राहुल गांधी द्वारा उन लोगों पर की गई सख्त टिप्पणी की सराहना की, जो सत्तारूढ़ भाजपा की मदद कर रहे हैं. शनिवार को अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा था कि पार्टी का पहला काम कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के दो ग्रुप्स को अलग करना है- एक जो पार्टी की विचारधारा को अपने दिल में रखते हैं और जनता के साथ खड़े होते हैं और दूसरे जो जनता से कटे हुए हैं और जिनमें से आधे भाजपा के साथ हैं.
Location :
Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
March 09, 2025, 23:10 IST