Last Updated:August 18, 2025, 15:41 IST
CP Radhakrishnan News: सीपी राधाकृष्णन ने 1998 और 1999 में कोयंबटूर लोकसभा सीट से दो बार चुनाव जीता. हालांकि, इसके बाद उन्हें इस सीट से लगातार तीन बार हार का सामना करना पड़ा. तमिलनाडु में सभी दलों में उन्हें काफी सम्मान हासिल है और यही वजह है कि भाजपा ने उन्हें कई बार राज्यपाल का पद दिया.

नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की तरफ उम्मीदवार चुने गए सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीपी राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं.

नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की तरफ उम्मीदवार चुने गए सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीपी राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं.

एनडीए की विभिन्न बैठकों में भाग लेने के लिए सीपी राधाकृष्णन नई दिल्ली पहुंचे है और इस दौरान उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की. सीपी राधाकृष्णन 20 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 19 अगस्त को एनडीए संसदीय दल की बैठक में सीपी राधाकृष्णन का अभिनंदन किए जाने की उम्मीद है.

सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के तुरंत बाद, पीएम मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "थिरु सीपी राधाकृष्णन जी से मुलाकात की. एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं. उनकी लंबी जनसेवा और विभिन्न क्षेत्रों का अनुभव हमारे राष्ट्र को समृद्ध करेगा. वे उसी समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहें जैसा उन्होंने हमेशा दिखाया है."

राधाकृष्णन तमिलनाडु के प्रभावशाली गौंडर जाति से आते हैं जो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अंतर्गत आती है. तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन (67) किशोरावस्था में ही आरएसएस और जनसंघ से जुड़ गए थे. वह 1990 के दशक के अंत में कोयंबटूर से दो बार लोकसभा चुनाव जीते और उनके समर्थक उन्हें 'तमिलनाडु का मोदी' कहते हैं.