Last Updated:January 01, 2026, 09:38 IST
Hisar Car Accident: हरियाणा के हिसार में कार हादसा, बरवाला-जींद रोड पर i20 कार हादसे में दिनेश मेमोरियल स्कूल के छात्र अमन की मौत, नमन, अनिकेत और उपकार घायल हुए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. नाबालिग कार को चला रहा था.
HR_R_HISAR_ACCIDENT_31DECहिसार. हरियाणा के हिसार जिले में बरवाला-जींद रोड पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में 10वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई. इस हादसे में 3 अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बरवाला और हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है.
जानकारी के अनुसार बधावड़ निवासी नमन, अमन, अनिकेत और बरवाला के वार्ड 12 निवासी उपकार i20 कार (नंबर HR 51 BD 3329) में सवार होकर बरवाला से गांव बधावड़ जा रहे थे. सभी छात्रों की उम्र लगभग 15-16 वर्ष बताई जा रही है. निजी स्कूल के पास पहुंचते ही अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया. कार बेकाबू होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्र अमन की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अनिकेत को बरवाला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि नमन और उपकार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हिसार के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. मृतक छात्र अमन का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल हिसार भेजा गया है. बताया जा रहा है कि हादसे के समय नमन कार चला रहा था. चारों छात्र दिनेश मेमोरियल स्कूल बरवाला में पढ़ते हैं. पुलिस ने इस संबंध में मामला मे कार्रवाई शुरू कर दी है.
About the Author
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें
Location :
Hisar,Hisar,Haryana
First Published :
January 01, 2026, 09:35 IST

2 hours ago
