हरियाणा पुलिस और 2 बदमाशों के बीच एनकाउंटर, पैरों में लगी गोली, दोनों गिरफ्तार

6 days ago

Last Updated:April 25, 2025, 06:27 IST

Haryana Police Encounter: हरियाणा के सोनीपत में गांव घडवाल में नरेश हत्याकांड, कोहला में ट्रैक्टर लूट और शराब ठेके पर फायरिंग और गांव छिड़छीड़ना में शख्स से फिरौती मांगने वाले दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार क...और पढ़ें

हरियाणा पुलिस और 2 बदमाशों के बीच एनकाउंटर, पैरों में लगी गोली, दोनों गिरफ्तार

घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट और अन्य क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ दो बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. क्राइम ब्रांच की टीमों को संयुक्त रूप से सूचना मिली थी कि दो बदमाश किसी संगीन वारदात को अंजाम देने के लिए खरखोदा थाना क्षेत्र में मौजूद है, जिसपर उनको पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया तो उन्होंने पुलिस पर फायर किया. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशो के पैर में गोली मारी और दोनो को धर दबोचने से कामयाबी हासिल की. दोनों बदमाशों के नाम संदीप और दीपक हैं, जिन्होंने कई दिन पहले सोनीपत के गोहाना में नरेश हत्याकांड के साथ-साथ कई वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल, दोनों का ईलाज खानपुर पीजीआई में चल रहा है.

दरअसल, 16 अप्रैल को हरियाणा पुलिस की नींद उड़ाने वाले दो बदमाशों को आखिरकार सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. 16 अप्रैल को आरोपियों ने पहले दिल्ली से एक स्विफ्ट कार लूटी और बाद में गुरुग्राम के पटौदी में एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाया और फिर सोनीपत के गोहाना के गांव घड़वाल में नरेश नाम के एक युवक को गाड़ी से कुचलकर बेरहमी से मौत के घाट उतारा. बाद में कोहला गांव के एक किसान से ट्रैक्टर छीना और शराब के ठेके में उस ट्रैक्टर को घुसते हुए फायरिंग करके भाग गए. फिर इन्होंने गांव छिड़छिडाना के शख्स से 50 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी. हालांकि, अब मुठभेड़ के बाद दोनों की गिरफ्तारी की गई है.

दीपक और संदीप को घायल अवस्था में खरखोदा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की गंभीरता से जांच में जुटे हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी तमंचा भी बरामद किया है.

डीसीपी क्राइम नरेंद्र सिंह ने बताया कि हमारी क्राइम ब्रांच की टीमों को संयुक्त रूप से एक सूचना मिली थी कि गोहाना में एक रात में वारदात और हत्या को अंजाम देने के आरोपी खरखोदा थाना क्षेत्र में मौजूद है. इस सूचना पर जब रेड की गई तो इन्होंने पुलिस पर फायर किया. जवाबी कार्रवाई में इनके भी पैर में गोली लगी है. दोनों गोहाना के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं. पूछताछ में जो खुलासा होगा, मीडिया को बताया जाएगा.

Location :

Sonipat,Sonipat,Haryana

First Published :

April 25, 2025, 06:27 IST

homenation

हरियाणा पुलिस और 2 बदमाशों के बीच एनकाउंटर, पैरों में लगी गोली, दोनों गिरफ्तार

Read Full Article at Source