'हम भारत के साथ खड़े हैं': जापान और UAE ने किया PAK के खिलाफ भारत का समर्थन

5 hours ago

Last Updated:May 22, 2025, 21:54 IST

India Pakistan Conflict: जापान और यूएई ने पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत का समर्थन किया. यूएई ने इसे वैश्विक खतरा बताया और भारत के साथ सहयोग की पुष्टि की. जापान ने भी भारत की आतंकवाद विरोधी नीतियों का...और पढ़ें

 जापान और UAE ने किया PAK के खिलाफ भारत का समर्थन

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव काफी बढ़ गया है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

जापान और यूएई ने भारत का समर्थन किया.यूएई ने आतंकवाद को वैश्विक खतरा बताया.जापान ने भारत की आतंकवाद विरोधी नीतियों का समर्थन किया.

नई दिल्ली. संयुक्त अरब अमीरात और जापान ने गुरुवार (22 मई) को आतंकवाद के खिलाफ भारत के वैश्विक पहुंच अभियान को मजबूत समर्थन दिया और पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकवादी हमले के मद्देनजर नई दिल्ली के साथ एकजुटता व्यक्त की, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. यूएई ने भारत के लिए अपने अटूट समर्थन की पुष्टि की. वरिष्ठ अमीराती सांसद अली राशिद अल नूमी ने आतंकवाद को ‘वैश्विक खतरा’ और ‘पूरी मानवता के लिए बुराई’ कहा. अल नूमी ने यह टिप्पणी अबू धाबी में शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक भारतीय सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद की.

यूएई फेडरल नेशनल काउंसिल की रक्षा, आंतरिक और विदेश मामलों की समिति की अध्यक्षता करने वाले अल नूमी ने कहा, “आतंकवाद सिर्फ एक देश या क्षेत्र के लिए ही खतरा नहीं है, बल्कि यह एक वैश्विक खतरा है. हम आतंकवाद से लड़ने के प्रयासों में पहले से ही भारत के साथ सहयोग कर रहे हैं. भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता. भारत न केवल सरकार बल्कि अपने लोगों के साथ भी एक रणनीतिक साझेदार है.” भारतीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद को समर्थन देने में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने और उसके आतंकवाद विरोधी जवाब के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के लिए नई दिल्ली के कूटनीतिक प्रयास के तहत 33 विश्व की राजधानियों में भेजी गई सात टीमों में से एक है.

शिंदे ने यूएई के रुख को ‘बहुत फलदायी’ बताते हुए कहा कि अमीराती नेता आतंकवाद के खिलाफ ‘पूरी प्रतिबद्धता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर’ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि यूएई पहलगाम हमले की निंदा करने वाला पहला देश था और कहा कि अबू धाबी का संदेश स्पष्ट था: ‘आतंकवाद किसी भी धर्म के नाम पर नहीं फैल सकता.’ प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा, एसएस अहलूवालिया, अतुल गर्ग और बांसुरी स्वराज और संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर शामिल हैं.

जापान ने एकजुटता दिखाई
इसी तरह से टोक्यो में, जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने जेडी (यू) सांसद संजय झा के नेतृत्व में एक अन्य भारतीय प्रतिनिधिमंडल से कहा कि “आतंकवाद को किसी भी रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता” और आतंकवाद से लड़ने में भारत और वैश्विक समुदाय के साथ जापान की एकजुटता व्यक्त की. टोक्यो में भारतीय दूतावास के एक बयान के अनुसार, इवाया ने पहलगाम के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की “सटीक, लक्षित, आनुपातिक और गैर-बढ़ावा देने वाली” प्रतिक्रिया की प्रशंसा की.

झा ने जापानी नेताओं को हमले और आतंकवाद पर भारत की स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला जम्मू और कश्मीर में शांति और विकास को बाधित करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास था और उन्होंने टोक्यो से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 25 अप्रैल के प्रेस वक्तव्य के कार्यान्वयन का समर्थन करने का आग्रह किया, जिसमें जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने का आह्वान किया गया था.

जापानी विदेश मंत्री ने भारत के संयम का स्वागत किया और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए नई दिल्ली के प्रयासों के लिए टोक्यो के समर्थन को दोहराया. भारतीय सांसदों ने जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान उपराष्ट्रपति योशीहिदे सुगा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रतिनिधि सभा समिति के अध्यक्ष ताकाशी एंडो से भी मुलाकात की. दूतावास के अनुसार, दोनों नेताओं ने भारत की आतंकवाद विरोधी नीतियों के प्रति समर्थन व्यक्त किया. प्रतिनिधिमंडल ने जापानी थिंक टैंकों के साथ भी बैठकें कीं और टोक्यो के एडोगावा में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

भारत-पाकिस्तान तनाव
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया. भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए. पाकिस्तान ने अगले तीन दिनों में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले करने की कोशिश की, जिसका भारत की ओर से कड़ा जवाब दिया गया. 10 मई को दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच सैन्य वार्ता के बाद शत्रुता समाप्त हो गई.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'हम भारत के साथ खड़े हैं': जापान और UAE ने किया PAK के खिलाफ भारत का समर्थन

Read Full Article at Source