हम RSS की सरकार को हटाएंगे- वोट चोरी के बहाने संघ पर राहुल गांधी का निशाना

7 hours ago

Congress SIR Hunkar Rally LIVE: कांग्रेस के सीनियर लीडर और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अर्जेंटिना के लिविंग लीजेंड और पॉपुलर फुटबॉलर लियोनल मेसी से हैदराबाद में मुलाकात की है. इसके बाद वे सियासत के मैदान में फुटबॉल खेलने के लिए तैयार हो गए हैं. चुनाव आयोग ने वोटर लिस्‍ट को अपडेट करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) चलाया है. कांग्रेस इसका खुलकर विरोध कर रही है. राहुल गांधी ने कई मौकों पर स्‍पेशल प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर वोट चोरी का आरोप भी लगा चुके हैं. राहुल ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्‍वी यादव के साथ मिलकर प्रदेश में वोटर अधिकार यात्रा भी निकाली थी. हालांकि, विधानसभा चुनाव के नतीजों में इस यात्रा या कथित वोट चोरी के आरोपों का कोई खास असर नहीं दिखा. अब वही कांग्रेस SIR के खिलाफ दिल्‍ली के रामलीला मैदान में हुंकार रैली करने जा रही है. पार्टी ने इंडिया गठबंधन के सहयोगियों को आमंत्रित नहीं किया है, ऐसे में माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर कांग्रेस अकेले ही आगे बढ़ने के मूड में है. इसका क्रेड‍िट वह किसी को नहीं देना चाहती है.

हुंकार रैली से पहले कांग्रेस सांसद और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला करते हुए कहा कि देश में चुनाव कराने के लिए अब न्‍यूट्रल अंपायर की कमी महसूस हो रही है. उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक स्थिति बताया. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ियों का मुद्दा उठा रही है. उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से की गई तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए दावा किया कि इन कार्यक्रमों में चुनावों के दौरान कथित अनियमितताओं को उजागर किया गया. वेणुगोपाल के अनुसार, चुनावी सूचियों में फर्जी वोट, दोहरे वोट और अन्य गंभीर खामियां सामने आ रही हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी ने वोट चोरी के खिलाफ देशभर में अभियान चलाया है और अब तक पांच करोड़ से अधिक हस्ताक्षर एकत्र किए जा चुके हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता इस मुद्दे पर आम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वेणुगोपाल ने कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक मामला नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ा बुनियादी सवाल है. पार्टी इन हस्ताक्षरों को राष्ट्रपति को सौंपने की तैयारी में है और इसके लिए समय भी मांगा गया है.

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में चुनाव आयोग ने पार्टी की शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है और उल्टा कांग्रेस की आलोचना कर रहा है, जिससे यह संदेश जाता है कि वह सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में खड़ा है. उन्होंने ईवीएम को लेकर भी कई तरह की शिकायतें होने का दावा किया. वेणुगोपाल ने कहा कि 14 दिसंबर की रैली एक आंतरिक पार्टी कार्यक्रम है, लेकिन इसमें लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. कांग्रेस ने संसद के शीतकालीन सत्र में भी ‘वोट चोरी’ का मुद्दा जोर-शोर से उठाया है. उनका कहना है कि राहुल गांधी ने केवल आलोचना ही नहीं की, बल्कि चुनाव सुधारों को लेकर स्पष्ट सुझाव भी दिए हैं.

December 14, 202515:52 IST

Rahul Gandhi SIR Hunkar Rally LIVE: हम RSS की सरकार को हटाएंगे: राहुल गांधी का संघ पर निशाना

कांग्रेस SIR रैली लाइव: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित “वोट चोर, गद्दी छोड़” रैली में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर सीधा हमला बोला. उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस “आरएसएस की सरकार को हिंदुस्तान से हटाएगी”. राहुल गांधी ने विचारधारा के स्तर पर आरएसएस की तुलना करते हुए कहा कि दुनिया की हर विचारधारा सत्य को जरूरी बताती है, लेकिन मोहन भागवत कहते हैं कि सत्य नहीं, शक्ति जरूरी है. उन्होंने जोर दिया कि देश में वर्तमान में ‘सत्य और असत्य’ के बीच लड़ाई चल रही है. यह रैली ऐसे समय में आयोजित की गई जब कांग्रेस स्थानीय निकाय चुनावों में अपनी जीत से उत्साहित थी, और इस मंच का उपयोग उन्होंने आगामी चुनावों के लिए बीजेपी के खिलाफ तीखा राजनीतिक अभियान छेड़ने के लिए किया.

December 14, 202513:55 IST

Congress SIR Hunkar Rally LIVE: एसआईआर नही ये घुसपैठिया बचाओ रैली है - शहजाद पूनावाला

कांग्रेस SIR रैली लाइव: SIR के खिलाफ कांग्रेस की रैली पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने कहा, ‘ये रैली वोट चोरी की नहीं, चोरी और सीनाजोरी की है. एसआईआर नहीं ये घुसपैठिया बचाओ रैली है. सोनिया-राहुल के इशारे पर कांग्रेसियों ने ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ ये नारा लगाया. 150 ऐसे मौके हैं, जहां कांग्रेस ने पीएम मोदी को धमकी दी है. ये संयोग नहीं है, कांग्रेस का सोचा-समझा उद्योग है. जनता उसके समर्थन में नहीं है. अपनी हार का ठीकरा जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों पर फोड़ती है. अब तो राहुल गांधी के इशारे पर धमकी देने पर उतर आये हैं कांग्रेस कार्यकर्ता.’

December 14, 202513:39 IST

Congress SIR Hunkar Rally LIVE: कांग्रेस की दिल्ली रैली में महिला कार्यकर्ताओं ने दिखाया जोश, भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस SIR रैली लाइव: दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे हैं. खासकर महिला कार्यकर्ताओं के बीच रैली को लेकर जोश दिखा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से महिला नेता और कार्यकर्ता दिल्ली की रैली में शामिल हुई हैं. राजस्थान की महिला कांग्रेस अध्यक्ष सागरिका सिंह ने कहा, ‘आज की यह रैली कोई राजनीतिक रैली नहीं है. यह देश के संविधान को बचाने और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली है, क्योंकि सरकारें सुन नहीं रही हैं, सभी एजेंसियां ​​सरकार के कंट्रोल में हैं. इतने सारे सबूत देने के बावजूद चुनाव आयोग चुप है. इसीलिए हम अपने नेता राहुल गांधी की आवाज के साथ खड़े हैं, जो लगातार यह मुद्दा उठा रहे हैं कि यह सरकार ‘वोट चोरी’ में शामिल है और चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत है. यह इस देश के लोकतंत्र और संविधान पर एक बड़ा हमला है.’

December 14, 202513:11 IST

Congress SIR Hunkar Rally LIVE: देश में लोकतंत्र को खत्‍म किया जा रहा है- इमरान मसूद

कांग्रेस SIR रैली लाइव: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि देश में जो कुछ चल रहा है और जिस तरह से लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है, उसके तहत कांग्रेस अभियान के तौर पर चलने का काम कर रही है. उसी के तहत यह रैली की जा रही है. विवादित नारे पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि पता नहीं क्या नारे लगाए जा रहे हैं.

December 14, 202512:12 IST

Congress SIR Hunkar Rally LIVE: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली में कांग्रेस की रैली को 'ड्रामा' बताया

कांग्रेस SIR रैली लाइव: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली में रविवार को होने वाली कांग्रेस पार्टी की रैली को ‘ड्रामा’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक फेल पार्टी है और उसके नेता राजनीतिक तौर पर पूरी तरह नाकाम हैं. भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राहुल गांधी रैली करेंगे और अगले दिन विदेश के लिए चले जाएंगे. गांधी परिवार इसी तरह की राजनीति करता है, और कांग्रेस में अन्य नेता दरबारी की भूमिका में हैं. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी और उसके नेता नौटंकी करते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि यह ‘ड्रामा’ क्यों जरूरी है, क्योंकि ‘वोट चोरी’ के बारे में वे जो दावे कर रहे हैं, उन्हें पहले ही संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने गलत साबित कर दिया है. अमित शाह ने राहुल गांधी के झूठे नैरेटिव का पर्दाफाश किया.’

December 14, 202512:09 IST

Congress SIR Hunkar Rally LIVE: बीजेपी पर बरसे कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा

कांग्रेस SIR रैली लाइव: कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोप लगाया कि पूरे भारत मे वोट चोरी का सिलसिला चल रहा है. डेमोक्रेटिक कंट्री है हमारी. न्‍यायपालिका और चुनाव आयोग इंडीपेंडेट बॉडी है. चुनाव आयोग वो काम करेंगे जो लोगों के हैं. अब वो हो रहा है जो सरकार चाहती है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पूरा देश कह रहा है कि ईवीएम पर भरोसा नहीं है, पूरे वर्ल्ड मे ईवीएम नहीं है.

#WATCH | Delhi: On Congress mega rally against 'Vote Chori', Karnataka Minister NS Boseraju says, "… MLAs, MLCs, and party workers have come here to participate in the rally on Vote Chori. Our Chief Minister is also expected to join us by the afternoon…" pic.twitter.com/vpR9FDtMpO

— ANI (@ANI) December 14, 2025

December 14, 202511:18 IST

Congress SIR Hunkar Rally LIVE: हम आज आप सभी को रामलीला मैदान आने का निमंत्रण देते हैं - डीके‍ शिवकुमार

कांग्रेस SIR रैली लाइव: कर्नाटक के डिप्‍टी सीएम डीके शिवकुमार ने एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा, ‘हम आज आप सभी को रामलीला मैदान आने का निमंत्रण देते हैं. कर्नाटक से राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में आपके वोट की रक्षा के लिए एक बड़ा आंदोलन शुरू किया है. वोट देने का अधिकार हमारे देश के संविधान द्वारा दिया गया एक मौलिक अधिकार है. आज हम सब मिलकर हर नागरिक के अधिकार और उसके वोट की सुरक्षा के लिए एकजुट हो रहे हैं. राहुल के साथ हाथ मिलाइए. आइए, सब साथ आएं. आइए, एकजुट होकर खड़े हों. हमें लोकतंत्र और संविधान को बचाना है. यह बड़ा आंदोलन कर्नाटक से शुरू हुआ था और आज कर्नाटक से 1 करोड़ 43 लाख हस्ताक्षर जुटाए गए हैं, जो पूरे देश में सबसे अधिक हैं. कर्नाटक की जनता ने हम पर भरोसा जताया है और लोगों की रक्षा की जिम्मेदारी हमें सौंपी है.’

December 14, 202510:10 IST

Congress SIR Hunkar Rally LIVE: कर्नाटक के सभी कांग्रेस विधायक रामलीला मैदान पहुंचे

कांग्रेस SIR रैली लाइव: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस पार्टी कथित तौर पर वोट चोरी के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान कर्नाटक कांग्रेस के सभी विधायक और 1,000 से अधिक पार्टी कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बताया कि इससे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रदर्शन को मजबूती मिलेगी.

December 14, 202509:29 IST

Congress SIR Hunkar Rally LIVE: रामलील मैदान में रैली को लेकर ट्रैफिक अलर्ट

कांग्रेस SIR रैली लाइव: रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रामलीला ग्राउंड और उसके आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक रुकावटें और डायवर्जन लागू रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1095 जारी किया है और यात्रियों को सलाह दी है कि वे मेट्रो का इस्तेमाल करें या कारपूलिंग अपनाएं. ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि जवाहरलाल नेहरू मार्ग, चमन लाल मार्ग, मिंटो रोड, असफ अली रोड और अजमेरी गेट जैसे प्रमुख रूट्स पर यातायात प्रभावित होगा. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें और सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक इन इलाकों से बचें. (विस्‍तृत खबर पढ़ें)

December 14, 202508:28 IST

Congress SIR Hunkar Rally LIVE: रामलीला मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जुटान शुरू

कांग्रेस SIR रैली लाइव: कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग के SIR अभियान के खिलाफ रामलीला मैदान में आज बड़ी रैली आयोजित कर रही है. राहुल गांधी समेत पार्टी के तमाम दिग्‍गज नेता जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली को देखते हुए रामलीला मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जुटान शुरू हो गया है.

December 14, 202507:25 IST

Congress SIR Hunkar Rally LIVE: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का तीखा हमला

कांग्रेस SIR रैली लाइव: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस की रैली पर तीखा हमला बोला है. उन्‍होंने कहा कि जो खुद चोरी करते रहा 70 साल से…चोरों को सब चोर ही नजर आता है. राहुल गांधी जैसा आदमी नहीं मिलेगा जिसे खुद पता नहीं होता क्या बोल रहे हैं और वे दूसरों का असेसमेंट करेंगे.

December 14, 202507:20 IST

Congress SIR Hunkar Rally LIVE: राहुल गांधी का कोई मूल्‍य नहीं - हिमंता बिस्‍वा सरमा

कांग्रेस SIR रैली लाइव: रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली आयोजित करने पर असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ी बात कही है. उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी का कोई मूल्य नहीं है. आज वह रैली करेंगे और फिर विदेश यात्रा पर चले जाएंगे. साथ ही पूछा कि वह क्रिसमस और नया साल कहां मनाएंगे?

December 14, 202507:16 IST

Congress SIR Hunkar Rally LIVE: इंडिया गठबंधन के दलों को न्‍योता नहीं

कांग्रेस SIR रैली लाइव: 14 दिसंबर को SIR पर दिल्ली के रामलीला मैदान में SIR के खिलाफ हुंकार रैली में कांग्रेस एकला चलेगी. पार्टी ने साफ किया कि फिलहाल ‘इंडिया’ गठबंधन के किसी भी दल को इस रैली में शामिल होने का न्योता नहीं दिया गया है. अब सवाल ये है कि जब SIR और कथित वोट चोरी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने न सिर्फ सदन में बल्कि सदन के बाहर भी ‘इंडिया’ गठबंधन को साथ रखा, तो वो इसी मुद्दे पर होने वाली बड़ी रैली में उनको निमंत्रण क्यों नहीं दे रहे?

December 14, 202507:15 IST

Congress SIR Hunkar Rally LIVE: लोकसभा में SIR पर तीखी बहस

कांग्रेस SIR रैली लाइव: लोकसभा में भी इस मुद्दे को लेकर सियासी टकराव देखने को मिला. गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी के बीच ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर तीखी बहस हुई. राहुल गांधी ने चुनावी सूचियों में कथित गड़बड़ियों पर खुली बहस की चुनौती दी, जबकि अमित शाह ने कहा कि संसद किसी एक व्यक्ति की इच्छा से नहीं चलेगी. अमित शाह ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का बचाव करते हुए इसे जरूरी प्रक्रिया बताया और विपक्ष पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. इस विवाद के बाद विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी.

Read Full Article at Source