हफ्ते में एक दिन लगने वाला कपड़ा बाजार, रात से सुबह तक सजती दुकानें, दाम भी कम

4 weeks ago

Last Updated:September 19, 2025, 10:41 IST

तमिलनाडु के इरोड जिले का सेंट्रल टेक्सटाइल मार्केट, जिसे 'गनी मार्केट' के नाम से जाना जाता है. अपनी अनोखी रातभरी चहल-पहल के लिए चर्चा में है. यह साप्ताहिक बाजार हर सोमवार रात 7 बजे खुलता है और मंगलवार सुबह 10 बजे तक चलता है. पिछले 30 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में रातभर बाजार जगमगाता रहता है. जिला प्रशासन लोगों की सुविधा के लिए परिवहन व्यवस्था करता है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें रातभर तैनात रहती हैं, ताकि खरीदारों और व्यापारियों को कोई परेशानी न हो. यह बाजार न केवल स्थानीय लोगों, बल्कि आसपास के जिलों से आने वाले व्यापारियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है. गनी मार्केट की यह अनोखी रातभरी संस्कृति इसे तमिलनाडु के व्यापारिक नक्शे पर खास बनाती है.

तमिलनाडु का इरोड गनी मार्केट इरोड सेंट्रल टेक्सटाइल मार्केट की टाइमिंग सोमवार शाम 7 बजे से अगले दिन मंगलवार सुबह के 10 बजे तक है. यह मार्केट पन्नीरसेल्वम पार्क से कैलाई मट्टू प्रतिमा तक के रास्ते में में सजती है. ये एक साप्ताहिक कपड़ों का बाजार है, जो पूरे इलाके को कपड़ों के एक जीवंत सागर में बदल देता है.

लोकल कपड़ा निर्माताओं के लिए एक स्वर्ग है. साफ शब्दों में कहें तो लोकल कपड़ा निर्माता बिना किसी बिचौलिए के बाजार में सीधे ग्राहकों को बेचते हैं. इससे यह बाजार एक प्रत्यक्ष बिक्री का केंद्र बन जाता है. इसकी वजह से बाजार में कम दामों में हाई क्वालिटी वाले कपड़े आसानी से मिल जाते हैं. ग्राहक यहां सभी प्रकार के धोती, लुंगी, कपड़े के टुकड़े, बच्चों के कपड़े और पुरुषों व महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के परिधान किफायती दामों पर पा सकते हैं.

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि सप्ताहिक गनी मार्केट में तमिलनाडु के विभिन्न जिलों के छोटे और सीमांत विक्रेताओं को इस बाजार से काफी लाभ होता है. उनका मानना है कि कपड़ा निर्माता व्यापारी बिना किसी बिचौलिए के बाजार में सीधा बेचते हैं, जिसकी वजह से उनकी अच्छा मुनाफा होता है और वे किसी प्रकार के धोखाधड़ी में फंसने से बच जाते हैं.

रात भर लगने वाले बाजार होने के कारण, जिला प्रशासन ने रात भर परिवहन की सुविधा सुनिश्चित की है. ग्राहक और विक्रेता दोनों इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह बाजार तीस सालों से भी ज्यादा समय से लोगों की पसंदीदा जगह रहा है.

इसके अलावा इस पड़ा बाजार से कपड़े तमिलनाडु के विभिन्न जिलों के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों और यहां तक ​​कि विदेशों में भी निर्यात किए जाते हैं.

अब्दुल गनी टेक्सटाइल मार्केट, जिसे स्थानीय लोग गनी मार्केट के रूप में जानते हैं. इसका स्वामित्व, संचालन और रखरखाव इरोड नगर निगम द्वारा किया जाता है. इसमें राज्य के सबसे बड़े कपड़ा होने के नाते, इसमें 300 स्थाई दुकानों सहित 1000 व्यक्तिगत दुकानें हैं. यहां कपड़ा वस्तुओं का थोक और खुदरा व्यापार होता है. रात भर चलने वाले इस बाज़ार में काफ़ी लेन-देन होता है. इस बाजार में आस-पास के ज़िलों के साथ-साथ केरल जैसे पड़ोसी राज्यों से भी कपड़ा व्यापारी आते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 19, 2025, 10:41 IST

homenation

हफ्ते में एक दिन लगने वाला कपड़ा बाजार, रात से सुबह तक सजती दुकानें, दाम भी कम

Read Full Article at Source