हनीमून मनाने विदेश गया कपल, भरपूर रोमांस के देखे थे सपने, एक मैसेज ने किया खेल

8 hours ago

Last Updated:August 23, 2025, 20:05 IST

Honeymoon Couple News: मुंबई का कपल वियतनाम में हनीमून मनाने गया था. लेकिन MakeMyTrip की लापरवाही से उनकी फ्लाइट मिस हो गई. रोमांटिक सफर एक मैसेज की वजह से ड्रीम से सीधे नाइटमेयर बन गया.

हनीमून मनाने विदेश गया कपल, भरपूर रोमांस के देखे थे सपने, एक मैसेज ने किया खेलमुंबई का कपल हनीमून पर वियतनाम गया लेकिन MakeMyTrip की गलती से फ्लाइट मिस कर बैठा. (फोटो AI)

Honeymoon Couple News: शादी के बाद हर कपल का सपना होता है कि हनीमून पर ढेर सारी यादें बनाई जाएं. मुंबई के प्रसाद चव्हाण और उनकी पत्नी दीप्ति भी ऐसा ही सपना लेकर वियतनाम पहुंचे थे. MakeMyTrip का पूरा पैकेज लिया. इसके लिए उन्होंने ₹1.65 लाख खर्च किए, और भरोसा किया कि सबकुछ बढ़िया रहेगा. लेकिन इस रोमांटिक हनीमून को एक मैसेज ने ऐसा बिगाड़ा कि कपल का ड्रीम ट्रिप सीधे नाइटमेयर बन गया.

मुंबई मिरर कि रिपोर्ट के अनुसार कपल ने 14 अगस्त को वियतनाम में एंट्री ली और 21 अगस्त को मुंबई लौटना तय था. शुरुआत सब ठीक रही सुंदर नजारे, रोमांटिक लोकेशन और हर दिन का टूर कंपनी खुद व्हाट्सऐप ग्रुप में भेजती रही. इसी भरोसे पर उन्होंने हर डिटेल फॉलो की. मगर असली झटका 20 अगस्त की शाम को लगा.

टूर कंपनी की ग़लत डिटेल्स से फ्लाइट मिस हो गई.

दीप्ति हैरान रह गईं, “अगर 20 को ही फ्लाइट थी तो MakeMyTrip ने उसी दिन हमें टूर क्यों कराया? हमारे ड्राइवर ने भी 21 तारीख का एयरपोर्ट पिकअप कन्फर्म किया था.”

जेब से देना पड़ा होटल का पैसा
फ्लाइट मिस होने के बाद कपल को अपनी जेब से The Palmy Phu Quoc Resort में एक्स्ट्रा नाइट का खर्च उठाना पड़ा. दोनों वर्किंग प्रोफेशनल्स हैं और समय पर मुंबई लौटना जरूरी था. दीप्ति ने कहा, “हमने हर डिटेल MakeMyTrip पर भरोसा करके ली थी. अब इस लापरवाही की कीमत हमें खुद चुकानी पड़ रही है.”

MakeMyTrip ने साधी चुप्पी
मुंबई मिरर ने MakeMyTrip से ईमेल और कॉल पर कई बार कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. उधर कपल सोशल मीडिया पर ट्वीट और शिकायत कर रहा है, मगर अब तक केवल चुप्पी हाथ लगी है.

रोमांस टूटा, सबक मिला
हनीमून पर गए इस कपल का मानना है कि MakeMyTrip जैसी बड़ी कंपनी से ऐसी गलती उम्मीद नहीं थी. “यह सबक है कि विदेश यात्रा पर खुद डबल चेक करना ही सुरक्षित है,” प्रसाद ने कहा. इस रोमांटिक सफर का नतीजा यह हुआ कि कपल को समझ आ गया कि कभी-कभी ड्रीम हनीमून सिर्फ एक मैसेज से कबाड़ा बन सकता है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 23, 2025, 20:05 IST

homenation

हनीमून मनाने विदेश गया कपल, भरपूर रोमांस के देखे थे सपने, एक मैसेज ने किया खेल

Read Full Article at Source