स्कूल के बाद कॉलेज की बारी! अब प्रोफेसर करेंगे कुत्तों की निगरानी, फरमान जारी!

2 hours ago

Last Updated:December 31, 2025, 11:28 IST

Stray Dogs in College: स्कूल के बाद अब कॉलेजों में भी फरमान जारी किया गया है. राजनांदगांव के कॉलेजों में प्रोफेसर आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे. इनमें नोडल अधिकारी भी बनाया गया है. 24 कॉलेजों में टीमें गठित की गई है.

स्कूल के बाद कॉलेज की बारी! अब प्रोफेसर करेंगे कुत्तों की निगरानी, फरमान जारी!कॉलेज कैंपस में आवारा कुत्ते बने चिंता

राजनांदगांव. जिले के कॉलेज में कुत्तों को घुसने से रोकने प्रोफेसर की टीम बनाई गई है. स्कूल के बाद अब प्रोफेसर के लिए फरमान जारी किया गया है. स्कूल के शिक्षकों के बाद अब कॉलेज के प्रोफेसर को आवारा कुत्तों की निगरानी करने जिम्मेदारी सौंप गई है. सभी शासकीय कॉलेजों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर टीम बनाई गई है. इसमें अन्य स्टाफ को शामिल किया गया है. नोडल अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे. जिले में करीब 24 शासकीय कॉलेज है, जहां आवारा कुत्ते मडराते नजर आते हैं.

आवारा कुत्तों के प्रवेश पर निगम को इसकी सूचना दी जाएगी. कॉलेज में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया. कॉलेज परिसर में बाउंड्री वॉल दुरुस्त की जा रही है कॉलेज में नोडल अधिकारी का नाम मोबाइल नंबर और हेल्पलाइन नंबर की जानकारी चस्पा की गई है. जिले का सबसे बड़ा कॉलेज दिग्विजय कॉलेज मे भी टीम की नियुक्ति कर दी गई है.

क्या बोलीं प्रिंसिपल?
गवर्नमेंट दिग्विजय कॉलेज की प्रिंसिपल सुचित्रा गुप्ता ने बताया कि दिग्विजय कॉलेज में इस कार्यक्रम के तहत यहां केसीसी ऑफिसर डॉ. चिरंजीत पांडे को इसका नोडल बनाया गया है. उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए नगर निगम से संपर्क कर महाविद्यालय में जो कुत्ते आ जाते हैं उनको उठाने के संबंध में चर्चा की. उन्होंने कहा- वहां से ये कार्रवाई हुई है कि कुत्तों का कैस्ट्रलाइजेशन करना उन्होंने सुनिश्चित किया है और उसके बाद छात्रों में और प्राध्यापकों में भी कुत्तों के प्रति सावधान रहने हेतु और अगर कुछ दुर्घटना होती है तो उसके लिए भी सचेत करने के लिए अधिक जानकारी के लिए लेक्चर्स ऑर्गेनाइज किए जाएंगे.

छात्रों के लिए लेक्चर होगा ऑर्गेनाइज
उन्होंने आगे बताया कि अभी महाविद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं. परीक्षा समाप्ति के बाद जनवरी एंड में एक लेक्चर ऑर्गेनाइज किया जाएगा, जिसमें छात्रों को आवारा कुत्तों से सावधानी बरतने हेतु अधिक जानकारी दी जाएगी.

About the Author

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across ...और पढ़ें

Location :

Rajnandgaon,Chhattisgarh

First Published :

December 31, 2025, 11:28 IST

homechhattisgarh

स्कूल के बाद कॉलेज की बारी! अब प्रोफेसर करेंगे कुत्तों की निगरानी, फरमान जारी!

Read Full Article at Source