Last Updated:September 19, 2025, 18:08 IST
Dehradun News: उत्तराखंड में महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी वर्कर्स को सेनेटरी पैड बेचने का आदेश दिया गया है, जिससे प्रदेश की 35,000 से ज्यादा कार्यकर्ता नाराज़ हैं. संगठन ने इसे शोषण बताते हुए विरोध जताया है और आंदोलन की चेतावनी दी है. जानिए पूरा मामला...

देहरादून: उत्तराखंड के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी किए गए एक नए आदेश ने प्रदेश की 35,000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में नाराजगी की लहर पैदा कर दी है. दरअसल, विभाग ने राज्यभर के 20,067 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेनेटरी पैड के बैग भेजे हैं, जिन्हें घर-घर जाकर बेचने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी वर्कर्स को सौंपी गई है.
15 में पैड बेचो, पैसा विभाग को दो
विभाग चाहता है कि हर पैकेट को 15 रुपए में बेचा जाए और इसकी राशि विभाग को सौंपी जाए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन पर जबरन सेनेटरी पैड बेचने का दबाव बनाया जा रहा है, जो उनके कार्यक्षेत्र का हिस्सा नहीं है.
हम सेविका हैं, सेल्सगर्ल नहीं…, संगठन ने जताया विरोध
आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने इस आदेश का कड़ा विरोध करते हुए कहा, ‘अगर सरकार को सेनेटरी पैड महिलाओं तक पहुंचाने हैं तो हम उसे मुफ्त में बांटने को तैयार हैं. लेकिन, हमसे यह उम्मीद करना कि हम सैनेटरी पैड की दुकान चलाएं और पैसे विभाग को दें… यह पूरी तरह अन्यायपूर्ण और शोषण है.’
पैड की गुणवत्ता पर भी उठाए सवाल
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संगठन ने पैड की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं और साफ किया है कि यदि विभाग ने इस आदेश को वापस नहीं लिया, तो प्रदेश की 35,019 कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगी.
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा...और पढ़ें
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा...
और पढ़ें
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
September 19, 2025, 18:08 IST
सेनेटरी पैड बेचो, पैसा दो! उत्तराखंड में आंगनबाड़ी वर्कर्स को मिला नया फरमान